*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। एक फरवरी बृहस्पतिवार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में क्षेत्र के विभिन्न विधालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया।इस मौके पर बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए एलबेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।
ज्ञातव्य है कि कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने समस्त शिक्षकों और अभिभावकों का आवाहन किया कि सभी लोग इस पुनीत कार्य में अपना सक्रिय योगदान करें, जिससे सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा मिले और वह अपना सेहतमंद भविष्य सुनिश्चित कर सकें।
क्षेत्र के ओम कमल इण्टर कालेज में प्रबंधक दिव्य कृष्ण मिश्रा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर के चिकित्सक डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने बच्चों और अभिभावकों को एलबेंडाजोल टेबलेट के फायदे के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित बच्चों को दवा खिलायी।
प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय नव्वापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर और मस्जिदया आदि विधालयों में भी उपस्थित बच्चों को एलबेंडाजोल टेबलेट खिलायी गई।
Feb 01 2024, 15:58