*प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें एक फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने की कार्य-योजना और बच्चों को कृमि की दवा खिलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर के चिकित्सक डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है इसे सफल बनाने में सभी शिक्षक अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, क्योंकि जब बच्चे रोग मुक्त हो कर स्वस्थ होंगे तो वह विधालय की सभी गतिविधियों में शामिल होकर न सिर्फ़ अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे।
बल्कि होनहार नागरिक बनकर जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक अनवर अली, संदीप कुमार, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिक्षकों को आवश्यक दवाएं और प्रचार प्रसार हेतु सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
Jan 31 2024, 17:22