*स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। एलिया ब्लाक के मुख्यालय इमलिया सुल्तानपुर कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जानकारी दी गयी कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अंतर्गत आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में बताया गया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणुओं से होता है, यह छुआछूत का रोग नहीं है। शरीर पर पड़े चक्कतों में सुन्नपन हो तो यह कुष्ठ रोग हो सकता है। इसका इलाज मल्टी ड्रग थेरेपी से होता है। यह भी बताया गया कि कुष्ठ रोग दो टाइप का होता है, पीबी टाइप के रोगियों का इलाज 6 महीने तक होता है, एमबी टाइप रोगियों का इलाज एक साल तक चलता है और कुष्ठ रोगियों के नियमित इलाज के बाद कुष्ठ रोगी पूर्णता स्वस्थ हो जाता है।
अभियान के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं लेप्रोसी संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल संतोष श्रीवास्तव, शिक्षिका सुमन कुमारी सहित सभी स्टाफ लेप्रोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया, सीतापुर का स्टाफ अंकिमा मिश्रा, जिला स्तरीय टीम डॉ .पीयूष बाजपेई, नरेंद्र चौबे पर्यवेक्षक, आशुतोष सिंह पर्यवेक्षक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव व अजीत बाजपई आदि मौजूद रहे।
Jan 31 2024, 17:21