*बीस लाख निकलने के बाद नही बना अमृत सरोवर*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर निकाले गये 19 लाख रूपये धरातल पर सरोवर में हो रहा अवैध बालू खनन |
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में सरकार के आदेशानुशार मनरेगा से अमृत सरोवर का निर्माण वर्ष 2022/23 में कराया जाना था जिस पर ग्राम प्रधान गीता देवी व पंचायत सचिव अरूण कुमार गुप्ता द्वारा प्रस्ताव पास कर मनरेगा से अमृत सरोवर के निर्माण के लिए तालाब खोदवाना शुरू किया था।
जिसकी तकनीकी सहायक मनरेगा द्वारा एमबी भी कर दी गयी थी उसके बाद 24 अप्रैल 2023 से 5 अगस्त 2023 तक पांच महीने में अमृत सरोवर निर्माण के नाम पर प्रधान व सचिव द्वारा 1890850 रूपये का भुगतान मनरेगा से करवा लिया गया इतना बडा भुगतान हो जाने के बाद धरातल पर अमृत सरोवर का कही भी पता नही है ।
अमृत सरोवर के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा चिन्हित जमीन पर केवल चारो ओर से बांध बंधवा कर सारे पैसों की बंदरबाट कर लिया गया उसके बाद उस अमृत सरोवर से प्रधान द्वारा अवैध बालू खनन करवाया जा रहा है |
क्या बोले जिम्मेदार
इस सम्बंध में पंचायत सचिव अरूण कुमार ने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण में काम जारी है जिसकी पत्रावली बीडीओ को भेज दी गयी है
प्रधान प्रतिनिधि बुद्धि प्रकास ने बताया कि अमृत सरोवर निर्माण पूर्ण रूप से करवाया गया था उसके बाद ग्रामीणों ने उसमें बालू खनन कर गड्ढे कर दिए है |
खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी |
Jan 31 2024, 16:46