*अभिभावकों की, पैरेंटस काउंसिलिंग शिविर का आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। समग्रशिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों की, पैरेंटस काउंसिलिंग शिविर का आयोजन खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को आवश्यक सुझाव और परामर्श दिया गया और शिविर में सहायक उपकरण एवं शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रस्तुति दी गई।
खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को बताया कि, अभिभावकों को चाहिए कि वह सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति भी संवेदनशील रहें, क्योंकि वर्तमान समय में दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करके उनके जीवन को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान करें।
दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के विशेषज्ञ राजीव कुमार तथा इंदू देवी ने मूक-बधिर तथा दृष्टि बाधित बच्चों एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार तथा अजय कुमार ने विभिन्न दिव्यांगों से सम्बन्धित सहायक उपकरणों के रखरखाव और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांगों से सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल, सुनीता, भोली, लल्ली देवी, मैनादेवी सरला देवी, उमाशंकर सिंह,सोनू आदि मौजूद थे।
Jan 30 2024, 18:43