*अभिभावकों की, पैरेंटस काउंसिलिंग शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। समग्रशिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में दिव्यांग छात्रों के अभिभावकों की, पैरेंटस काउंसिलिंग शिविर का आयोजन खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी की अध्यक्षता में किया गया।

शिविर में विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को आवश्यक सुझाव और परामर्श दिया गया और शिविर में सहायक उपकरण एवं शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रस्तुति दी गई।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने शिविर का शुभारंभ करते हुए उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को बताया कि, अभिभावकों को चाहिए कि वह सामान्य बच्चों की तरह ही दिव्यांग बच्चों की परवरिश और शिक्षा के प्रति भी संवेदनशील रहें, क्योंकि वर्तमान समय में दिव्यांग बच्चों से सम्बन्धित सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करके उनके जीवन को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान करें।

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के विशेषज्ञ राजीव कुमार तथा इंदू देवी ने मूक-बधिर तथा दृष्टि बाधित बच्चों एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विशेष शिक्षक दुर्गेश कुमार तथा अजय कुमार ने विभिन्न दिव्यांगों से सम्बन्धित सहायक उपकरणों के रखरखाव और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांगों से सम्बन्धित सरकारी कल्याणकारी योजनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिविर में उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल, सुनीता, भोली, लल्ली देवी, मैनादेवी सरला देवी, उमाशंकर सिंह,सोनू आदि मौजूद थे।

*भीषण आग में घर गृहस्थी के सामान के साथ चार हजार नकदी जलकर राख*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाकरगंज मजरा मकनपुर में बीती देर रात लगी आग, घर गृहस्थी के सामान के साथ चार हजार नकद भी आग में जलकर राख। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बाकरगंज निवासी असजद पुत्र शान मोहम्मद के घर बीती देर रात अज्ञात कारणों की चलते घर के बाहर पड़े छप्पर में आग लग गई।

छप्पर के नीचे सो रहे असजद ने छप्पर को जलते हुए देखकर शोर मचाया इससे भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पास में लगे समरसेबुल और स्थानीय संसाधनों से आग पर काबू पाया तब तक मोटरसाइकिल, कपड़े एवं घर गृहस्थी का सामान व रख्खे हुए चार हजार नकद रुपए भी जलकर राख हो गए।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव ने आग लगने की सूचना तहसील प्रशासन को दी, उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जांच कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दे दी है शीघ्र ही पीड़ित को मुआवजा दिलाया जाएगा।

*नायब तहसीलदार ने विवादित स्थल का किया निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र ग्राम कोदहरा में शमशान के पेड़ों को काटने की खबर प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने विवादित स्थल का निरीक्षण कर भूमि की पैमाइश करा कर शमशान भूमि के अवैध कब्जे को मौके से हटवाया।

ज्ञातव्य है कि ग्राम कोदहरा में शमशान में लगे पेड़ों के काटने का समाचार प्रकाशित होने के बाद नयाब तहसीलदार दिलीप कुमार , राजस्व व पुलिस टीम ने गांव की शमशान भूमि की नाप जोख कर शमशान भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया उन्होंने बताया कि शमशान भूमि पर गांव के छत्रपाल ने अवैध कब्जा कर लिया था जिसे हटवा कर शमशान में लगे पेड़ों को प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है एवं काटे गए पेड़ों पर संबंधित लेखपाल को प्रथम सूचना दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

*महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ रोग पखवारा का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ रोग पखवारा का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व उन्हें नमन कर किया गया। इस मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त करने की शपथ दिलाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि आगामी 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने वाला पूर्ण रूप से इलाज योग्य बीमारी है।

हम सबका दायित्व है कि कुष्ठ रोग के बारे में फैली भ्रांतियों को समाज में न पनपने दें और लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक करें उन्होंने इस मौके पर कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी दी व सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जनपद से कुष्ठ रोग भगाने के लिए संकल्प दिलाया।

*जमालुद्दीन उर्फ झगड़ु पुत्र रसीद 55 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर नेवादा निवासी जमालुद्दीन उर्फ झगड़ु पुत्र रसीद 55 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जमालुद्दीन उर्फ झगड़ु नगर के सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल में चौकीदारी करते थे उसका शव मंगलवार सुबह तख्त पर पड़ा हुआ पाया गया।

स्कूल में शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उप निरीक्षक ऋषभ यादव ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया उन्होंने बताया कि, मृतक लहरपुर थाने में हिस्ट्री सीटर था, परिजनों के द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*अचानक आग लगने से घर गृहस्थी के समान सहित नकद डेढ़ लाख रुपए भी जले*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला शेख टोला में सोमवार शाम अचानक आग लगने से घर गृहस्थी के समान सहित नकद डेढ़ लाख रुपए भी जले, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला शेख टोला निवासिनी जाकिरा बानो पत्नी इसरार सोमवार शाम को अपनी पुत्री के साथ घर में अकेली थी, तभी अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, आग की लपटों को देखकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी व अपने निजी संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास करने लगे।

मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया तब तक घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़िता ने बताया कि आग से उसकी घर गृहस्थी के सामान के साथ साथ डेढ़ लाख रूपए नकद जो की घर में बीसी के रखे थे वह भी जल गए हैं।

पीड़िता के अनुसार आग बिजली के मीटर से निकले तार की स्पार्किंग से लगी थी। पीड़िता ने तहसील, कोतवाली व विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र देकर आग लगने की सूचना दी है।

*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदहरा मे शमशान भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदहरा मे शमशान भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोदहरा में अवैध रूप से पेड़ों के काटे जाने की खबर व वीडियो वायरल। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काटे गए पेड़ सरकारी भूमि पर लगे थे जिसके लिए ग्राम प्रधान व राजस्व टीम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में जब सागौन की लकड़ी के वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेड़ खेत की मेड़ पर सुखा लगा था जो की गिर गया था।

ज्ञातव्य है कि आजकल पेड़ों को काटने का नया तरीका वन विभाग द्वारा अपनाया जा रहा है जिसमें पेड़ों की मोटी-मोटी डालों को काट दिया जाता है और तने को छोड़ दिया जाता है कुछ दिनों बाद तने के सूख जाने पर उसे कटवा दिया जाता है। ज्ञातव्य है कि ग्राम कोदहरा में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस, वन विभाग व राजस्व विभाग सभी ने ग्राम में पहुंच कर अलग-अलग बयान दिया। ग्राम के छत्रपाल पुत्र गोधन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके खेत में शीशम, गुलर, जामुन, अर्जुन आदि के काफी पेड़ लगे थे जो की काफी पुराने और मोटे थे जिसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनीश वर्मा व प्रदीप के द्वारा विगत शनिवार को कटवाया जा रहा था।

मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां दी और मारने के लिए दौड़ा लिया, प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि इसके पूर्व भी इन लोगों के द्वारा यूकेलिप्टस के पेड़ काटे जा चुके थे, इसी क्रम में गांव के ही जियालाल पुत्र शिव भगवान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह 11:00 बजे अवनीश वर्मा मेरे खेत की मेड खुदवा रहे थे जानकारी होने पर मैं वह मेरे चाचा रंजीत मौके पर गए और मना किया जिस पर नाराज होकर जाति सूचक गालियां दीं व जान से मारने की धमकी देते हुए फावड़ा लेकर मुझे मारने के लिए दौड़े।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है भूमि का विवाद है जिसके लिए भूमि पैमाइश करवाने के लिए बताया गया है।नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि भूमि को लेकर विवाद है जिसकी पैमाइश करके समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

*पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रबंधक जुबेर अहमद ने सम्मानित किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम जलुहापुर स्थित हाजी नबाब अली डिग्री कॉलेज में सोमवार को सरकार की मंशानुरूप छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी और विशिष्ट अतिथि नयाब तहसीलदार दिलीप कुमार को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रबंधक जुबेर अहमद ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर 405 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हसीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, समाज सेवी हरीश रस्तोगी, समाजसेवी विशाल कपूर , सुरेश शुक्ला, आकाश सिंह, हाशिम अंसारी , सिकंदर आजम, पद्माकर दीक्षित, राकेश त्रिपाठी पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष, रामनरेश त्रिवेदी, भगवानदीन त्रिवेदी सहित सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

*संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला दवा लेने गए प्राइवेट पशु चिकित्सक का शव*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम रखौना में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला दवा लेने गए प्राइवेट पशु चिकित्सक का शव। क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव, व फारेसिक टीम, कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र सिंह तोमर ने मौके पर पहुंचकर स्थित का लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम विसुननगर दसेलिया निवासी रामजीवन पुत्र नत्था राम 45 वर्ष बीती रविवार देर शाम अपनी पत्नी की दवा लेने ग्राम रिखौना गए थे और लौट कर वापस नहीं पहुंचने व फोन स्विच आफ होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात्रि काफी खोजबीन की परंतु पता ना चल सका सोमवार सुबह ग्राम जैतपुर के ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ देख कर पुलिस व परिजनों को सूचित किया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

*समरसता भोज से जात-पात की भावना होती है दूर : सांसद राजेश वर्मा*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सभासद संघ के तत्वावधान में रविवार को शहर के आनंदी गेस्ट हाउस में समरसता तहरी भोज का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अतिथियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद, राज्यमंत्री और सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष, महोली नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जैसे मूलमंत्र पर काम कर रही है। सभासद संघ के इस आयोजन में भी इसी की झलक देखने को मिली। सीतापुर नगर पालिका परिषद के लगभग सभी सभासद और सफाई कर्मियों के अलावा नगर के लोगाें का शामिल होना बेहद सुखद है। समरसता भोज ऐसे आयोजन हैं, जिनसे जात-पात की भावना दूर होती है।

ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए। इस मौके पर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि इस तरह के आयोजन सर्वसमाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। जब समाज एकजुट रहेगा तो समाज और राष्ट्र विरोधी ताकतें अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकेंगी। हमारी एक जुटता समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि समरसता भोज जैसी हमारी पुरानी धरोहर आज विलुप्त होती जा रही है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता व एकरूपता स्थापित होती है। हम सब को मिल कर इसे जीवंत करने की जरूरत है।

सभासद संघ के अध्यक्ष व तरीनपुर के सभासद राकेश गुप्ता पिंकू ने कहा कि नगर की जनता के हितों की रक्षा के लिए सभासद संघ जाति और धर्म से ऊपर उठकर पूरी तरह से समर्पित है।

सभासद संघ समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा, जिससे कि समाज में सामाजिक समरसता व एकता कायम रहे। कार्यक्रम में महोली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टीटू, सभासद संघ के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकश बजरंगी व श्रीप्रकाश सिंह, भाजपा नेता अजय गुप्ता, उमाकांत मिश्रा, राहुल जायसवाल, पूर्व सभासद दिनेश शर्मा, कमलेश टंडन, कुंज बिहारी, अच्छे बेग, प्रेम कुमार यादव मुक्कू यादव, डॉ. रहमत अली सहित आयोजक सभासद चंद्र शेखर, विनोद गिहार, रिजवान खान, सर्वेश विश्वकर्मा, सुरेश कनौजिया, गोविंद राठौर, विष्णुजी वर्मा, किशाेरी लाल कश्यप, शंकर यादव, आकाश वर्मा, मो. सलीम उर्फ अड्डू, सुबहान अंसारी, राम शरण, कुसुम लता, भूट्टू, धीरज पाण्डेय, नितिन सिंह, लज्जावती, संजय राठौर, आयुष दीक्षित, रामेश्वरी यादव, अनूप बाजपेयी बब्बू, शैलेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।