*समरसता भोज से जात-पात की भावना होती है दूर : सांसद राजेश वर्मा*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सभासद संघ के तत्वावधान में रविवार को शहर के आनंदी गेस्ट हाउस में समरसता तहरी भोज का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अतिथियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद, राज्यमंत्री और सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष, महोली नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जैसे मूलमंत्र पर काम कर रही है। सभासद संघ के इस आयोजन में भी इसी की झलक देखने को मिली। सीतापुर नगर पालिका परिषद के लगभग सभी सभासद और सफाई कर्मियों के अलावा नगर के लोगाें का शामिल होना बेहद सुखद है। समरसता भोज ऐसे आयोजन हैं, जिनसे जात-पात की भावना दूर होती है।
ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए। इस मौके पर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि इस तरह के आयोजन सर्वसमाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। जब समाज एकजुट रहेगा तो समाज और राष्ट्र विरोधी ताकतें अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकेंगी। हमारी एक जुटता समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि समरसता भोज जैसी हमारी पुरानी धरोहर आज विलुप्त होती जा रही है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता व एकरूपता स्थापित होती है। हम सब को मिल कर इसे जीवंत करने की जरूरत है।
सभासद संघ के अध्यक्ष व तरीनपुर के सभासद राकेश गुप्ता पिंकू ने कहा कि नगर की जनता के हितों की रक्षा के लिए सभासद संघ जाति और धर्म से ऊपर उठकर पूरी तरह से समर्पित है।
सभासद संघ समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा, जिससे कि समाज में सामाजिक समरसता व एकता कायम रहे। कार्यक्रम में महोली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टीटू, सभासद संघ के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकश बजरंगी व श्रीप्रकाश सिंह, भाजपा नेता अजय गुप्ता, उमाकांत मिश्रा, राहुल जायसवाल, पूर्व सभासद दिनेश शर्मा, कमलेश टंडन, कुंज बिहारी, अच्छे बेग, प्रेम कुमार यादव मुक्कू यादव, डॉ. रहमत अली सहित आयोजक सभासद चंद्र शेखर, विनोद गिहार, रिजवान खान, सर्वेश विश्वकर्मा, सुरेश कनौजिया, गोविंद राठौर, विष्णुजी वर्मा, किशाेरी लाल कश्यप, शंकर यादव, आकाश वर्मा, मो. सलीम उर्फ अड्डू, सुबहान अंसारी, राम शरण, कुसुम लता, भूट्टू, धीरज पाण्डेय, नितिन सिंह, लज्जावती, संजय राठौर, आयुष दीक्षित, रामेश्वरी यादव, अनूप बाजपेयी बब्बू, शैलेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
Jan 30 2024, 14:46