*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदहरा मे शमशान भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदहरा मे शमशान भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोदहरा में अवैध रूप से पेड़ों के काटे जाने की खबर व वीडियो वायरल। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काटे गए पेड़ सरकारी भूमि पर लगे थे जिसके लिए ग्राम प्रधान व राजस्व टीम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में जब सागौन की लकड़ी के वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेड़ खेत की मेड़ पर सुखा लगा था जो की गिर गया था।
ज्ञातव्य है कि आजकल पेड़ों को काटने का नया तरीका वन विभाग द्वारा अपनाया जा रहा है जिसमें पेड़ों की मोटी-मोटी डालों को काट दिया जाता है और तने को छोड़ दिया जाता है कुछ दिनों बाद तने के सूख जाने पर उसे कटवा दिया जाता है। ज्ञातव्य है कि ग्राम कोदहरा में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस, वन विभाग व राजस्व विभाग सभी ने ग्राम में पहुंच कर अलग-अलग बयान दिया। ग्राम के छत्रपाल पुत्र गोधन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके खेत में शीशम, गुलर, जामुन, अर्जुन आदि के काफी पेड़ लगे थे जो की काफी पुराने और मोटे थे जिसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनीश वर्मा व प्रदीप के द्वारा विगत शनिवार को कटवाया जा रहा था।
मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां दी और मारने के लिए दौड़ा लिया, प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि इसके पूर्व भी इन लोगों के द्वारा यूकेलिप्टस के पेड़ काटे जा चुके थे, इसी क्रम में गांव के ही जियालाल पुत्र शिव भगवान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह 11:00 बजे अवनीश वर्मा मेरे खेत की मेड खुदवा रहे थे जानकारी होने पर मैं वह मेरे चाचा रंजीत मौके पर गए और मना किया जिस पर नाराज होकर जाति सूचक गालियां दीं व जान से मारने की धमकी देते हुए फावड़ा लेकर मुझे मारने के लिए दौड़े।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है भूमि का विवाद है जिसके लिए भूमि पैमाइश करवाने के लिए बताया गया है।नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि भूमि को लेकर विवाद है जिसकी पैमाइश करके समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
Jan 30 2024, 14:44