*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदहरा मे शमशान भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोदहरा मे शमशान भूमि पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों को बिना अनुमति के काटा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोदहरा में अवैध रूप से पेड़ों के काटे जाने की खबर व वीडियो वायरल। इस संबंध में जब वन क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि काटे गए पेड़ सरकारी भूमि पर लगे थे जिसके लिए ग्राम प्रधान व राजस्व टीम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, इस संबंध में जब सागौन की लकड़ी के वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पेड़ खेत की मेड़ पर सुखा लगा था जो की गिर गया था।

ज्ञातव्य है कि आजकल पेड़ों को काटने का नया तरीका वन विभाग द्वारा अपनाया जा रहा है जिसमें पेड़ों की मोटी-मोटी डालों को काट दिया जाता है और तने को छोड़ दिया जाता है कुछ दिनों बाद तने के सूख जाने पर उसे कटवा दिया जाता है। ज्ञातव्य है कि ग्राम कोदहरा में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद के चलते पुलिस, वन विभाग व राजस्व विभाग सभी ने ग्राम में पहुंच कर अलग-अलग बयान दिया। ग्राम के छत्रपाल पुत्र गोधन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके खेत में शीशम, गुलर, जामुन, अर्जुन आदि के काफी पेड़ लगे थे जो की काफी पुराने और मोटे थे जिसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनीश वर्मा व प्रदीप के द्वारा विगत शनिवार को कटवाया जा रहा था।

मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जाति सूचक गंदी-गंदी गालियां दी और मारने के लिए दौड़ा लिया, प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि इसके पूर्व भी इन लोगों के द्वारा यूकेलिप्टस के पेड़ काटे जा चुके थे, इसी क्रम में गांव के ही जियालाल पुत्र शिव भगवान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह 11:00 बजे अवनीश वर्मा मेरे खेत की मेड खुदवा रहे थे जानकारी होने पर मैं वह मेरे चाचा रंजीत मौके पर गए और मना किया जिस पर नाराज होकर जाति सूचक गालियां दीं व जान से मारने की धमकी देते हुए फावड़ा लेकर मुझे मारने के लिए दौड़े।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है भूमि का विवाद है जिसके लिए भूमि पैमाइश करवाने के लिए बताया गया है।नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि भूमि को लेकर विवाद है जिसकी पैमाइश करके समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

*पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रबंधक जुबेर अहमद ने सम्मानित किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम जलुहापुर स्थित हाजी नबाब अली डिग्री कॉलेज में सोमवार को सरकार की मंशानुरूप छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी और विशिष्ट अतिथि नयाब तहसीलदार दिलीप कुमार को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर प्रबंधक जुबेर अहमद ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर 405 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हसीन अंसारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, समाज सेवी हरीश रस्तोगी, समाजसेवी विशाल कपूर , सुरेश शुक्ला, आकाश सिंह, हाशिम अंसारी , सिकंदर आजम, पद्माकर दीक्षित, राकेश त्रिपाठी पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष, रामनरेश त्रिवेदी, भगवानदीन त्रिवेदी सहित सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

*संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला दवा लेने गए प्राइवेट पशु चिकित्सक का शव*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम रखौना में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला दवा लेने गए प्राइवेट पशु चिकित्सक का शव। क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव, व फारेसिक टीम, कोतवाली प्रभारी बीरेंद्र सिंह तोमर ने मौके पर पहुंचकर स्थित का लिया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम विसुननगर दसेलिया निवासी रामजीवन पुत्र नत्था राम 45 वर्ष बीती रविवार देर शाम अपनी पत्नी की दवा लेने ग्राम रिखौना गए थे और लौट कर वापस नहीं पहुंचने व फोन स्विच आफ होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने देर रात्रि काफी खोजबीन की परंतु पता ना चल सका सोमवार सुबह ग्राम जैतपुर के ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा हुआ देख कर पुलिस व परिजनों को सूचित किया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

*समरसता भोज से जात-पात की भावना होती है दूर : सांसद राजेश वर्मा*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सभासद संघ के तत्वावधान में रविवार को शहर के आनंदी गेस्ट हाउस में समरसता तहरी भोज का आयोजन किया गया है। इस मौके पर अतिथियों और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद, राज्यमंत्री और सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष, महोली नगर पंचायत के अध्यक्ष, सभासद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

इस मौके पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास जैसे मूलमंत्र पर काम कर रही है। सभासद संघ के इस आयोजन में भी इसी की झलक देखने को मिली। सीतापुर नगर पालिका परिषद के लगभग सभी सभासद और सफाई कर्मियों के अलावा नगर के लोगाें का शामिल होना बेहद सुखद है। समरसता भोज ऐसे आयोजन हैं, जिनसे जात-पात की भावना दूर होती है।

ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए। इस मौके पर नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरू ने कहा कि इस तरह के आयोजन सर्वसमाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। जब समाज एकजुट रहेगा तो समाज और राष्ट्र विरोधी ताकतें अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकेंगी। हमारी एक जुटता समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करेगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि समरसता भोज जैसी हमारी पुरानी धरोहर आज विलुप्त होती जा रही है। इस तरह के आयोजनों से सामाजिक समरसता व एकरूपता स्थापित होती है। हम सब को मिल कर इसे जीवंत करने की जरूरत है।

सभासद संघ के अध्यक्ष व तरीनपुर के सभासद राकेश गुप्ता पिंकू ने कहा कि नगर की जनता के हितों की रक्षा के लिए सभासद संघ जाति और धर्म से ऊपर उठकर पूरी तरह से समर्पित है।

सभासद संघ समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा, जिससे कि समाज में सामाजिक समरसता व एकता कायम रहे। कार्यक्रम में महोली नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टीटू, सभासद संघ के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकश बजरंगी व श्रीप्रकाश सिंह, भाजपा नेता अजय गुप्ता, उमाकांत मिश्रा, राहुल जायसवाल, पूर्व सभासद दिनेश शर्मा, कमलेश टंडन, कुंज बिहारी, अच्छे बेग, प्रेम कुमार यादव मुक्कू यादव, डॉ. रहमत अली सहित आयोजक सभासद चंद्र शेखर, विनोद गिहार, रिजवान खान, सर्वेश विश्वकर्मा, सुरेश कनौजिया, गोविंद राठौर, विष्णुजी वर्मा, किशाेरी लाल कश्यप, शंकर यादव, आकाश वर्मा, मो. सलीम उर्फ अड्डू, सुबहान अंसारी, राम शरण, कुसुम लता, भूट्टू, धीरज पाण्डेय, नितिन सिंह, लज्जावती, संजय राठौर, आयुष दीक्षित, रामेश्वरी यादव, अनूप बाजपेयी बब्बू, शैलेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

*जेसीआई बिसवां एलिट का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)।जेसीआई बिसवां एलिट का 13वे अधिष्ठान समारोह एवं वार्षिक पुरस्कार संध्या आर के ग्रैंड होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथित पूर्व जोन अध्यक्ष जेसीआई सेन अश्विनी कुमार व विशिष्ट अतिथि जोन की वर्तमान उपाध्यक्ष एफएम पल्लवी सिंह मौजूद रही।

कार्यक्रम में स्थापना अधिकारी पल्लवी सिंह ने वर्ष 2024 की नई कार्यकारिणी को पद व गोपियता की शपथ दिलाई। वर्ष 2024 के अध्यक्ष पद पर अजीत श्रीवास्तव सचिव आयुष नाथ सिंह उपाध्यक्ष वंश मेहरोत्रा वैभव अग्रवाल वंछित शर्मा रोहित भल्ला सार्थक शुक्ला पंकज मादवानी व कोषाध्यक्ष अंकित बंसल को चुना गया है। तथा चेयरपर्सन अर्चना श्रीवास्तव रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा हमारा विश्वास है कि ईश्वर में आस्था मानव जीवन को सार्थकता एवं उद्देश्य प्रदान कर सकती है ।मानव की बंधुत्व भावना राष्ट्रों की प्रभुसत्ता से परे है । उन्होंने कहा शासन व्यक्ति का नहीं वरन विधि का होना चाहिए ।वसुधा की महान निधि में मानव व्यक्तित्व निहित है। मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है ।

यदि व्यक्ति जेसीआई आस्थाओं के आधार पर चले तो वह अपने व समाज में परिवर्तन ला सकता है। जेसीआई अध्यक्ष 2023 राजन अग्रवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया। तथा कार्यक्रम में अध्यापिक पुरस्कारों का भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर हिमांशु नाथ सिंह उमंग राजवंशी मुदित सिंघल उत्साह राजवंशी अनुज सिंघल रूपम कपूर अभिषेक अग्रवाल नितिन मंगल रितु सिंह अंजलि राजवंशी तुलसी राजवंशी अंकिता निधि अंजली बंसल सहित जेसीआई परिवार मौजूद रहा।

*बच्चों के विवाद में चले लाठी डंडे चार लोग घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेलने के दौरान बच्चों में हुए विवाद मे दो पक्षों में हुयी मारपीट में चार लोग घायल हो गये दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के बडी अदवारी गांव निवासी सोफिया व जाबिर के बच्चे शनिवार की साम खेल रहे थे खेलने के दौरान बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया दोनो बच्चों ने यह बात अपने परिजनों को बतायी तो दोनों ओर से गाली गलौज होने लगा उसके बाद विवाद बढने पर लाठी डंडे निकल आये और मारपीट होने लगी मारपीट में सोफिया व उसके देवर फैय्याज तथा जाबिर व उसकी पत्नी नसीमुन को चोटे आयी है ।

चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शान्त कराया सोफिया ने जाबिर,साबान,नसीमुन व जाबिर ने फैय्याज,सोफिया,सीबा के बिरूद्ध तहरीर दी है दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि दोनो ओर से मिली तहरीरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के उचित दर विक्रेता जगमालपुर शाहनवाज के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक लहरपुर ने खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर के उचित दर विक्रेता शाहनवाज ने स्वास्थ्य कारणों को लेकर अवकाश लिया था, जिसके चलते कार्ड धारकों को खाद्यान्न मिलता रहे, शाहनवाज की दुकान उचित दर विक्रेता शाकिरा ग्राम पंचायत जगमालपुर से संबंध कर दी गई थी और पूर्ति निरीक्षक द्वारा वितरण के उपरांत शेष खाद्यान्न 110 कुंतल 94किलो चावल, 41.69 किलो गेहूं व 21 किलोग्राम चीनी उचित दर विक्रेता शाकिरा जगमालपुर को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए थे परंतु उचित दर विक्रेता शाहनवाज के द्वारा मात्र 23 कुंतल 27 किलो गेहूं 39 कुंतल 60 किलो चावल ही हस्तांतरित किया गया।

शेष बचा 18 कुंतल 42 किलो गेहूं 71 कुंतल 34 किलो चावल व 21 किलो चीनी हस्तांतरित न करके उसकी काला बाजारी कर ली गई, जिला अधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने कोतवाली लहरपुर में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत उचित दर विक्रेता शाहनवाज के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराई गई । कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

*विवाहिता से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में एक विवाहिता से छेड़छाड़, पुलिस में दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की एक 42 वर्षीय विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत बुधवार को उसके पति अपनी पुत्री को लेकर परीक्षा दिलाने एक कॉलेज गए हुए थे, पीड़िता अपने घर में अकेली थी तभी गांव का ही एक 35 वर्षीय युवक जो की पहले से ही उस पर गंदी नियत रखता था।

घर में अकेला जानकर घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, ना मानने पर उसने बचाव हेतु हंसिया उठाया जिससे हंसिया उसे लग गया, हंसिया लगने पर वह मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर धारा 452, 354 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

*भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल पहुंचे ग्राम अकबरपुर, प्रशंसकों ने किया भव्य स्वागत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल के शनिवार देर शाम नगर के मोहल्ला टांडा सालार एवं ग्राम अकबरपुर क्षेत्र में पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि लहरपुर क्षेत्र में शूट की गई उनकी फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार आगामी मार्च माह में रिलीज होने जा रही है।

उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से फिल्म देखने की अपील की। ज्ञातव्य है की फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार की शूटिंग का अधिकांश भाग लहरपुर क्षेत्र में किया गया था, फिल्म की नायिका भोजपुरी अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर थीं, उन्होंने बताया कि फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार के रिलीज होने के उपरांत शीघ्र ही अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग लहरपुर क्षेत्र में करेंगे।

*गणतंत्र दिवस को लेकर एचएमएस कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही हुए शामिल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम खानपुर गुलरीपुरवा के एचएमएस कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व को लेकर शनिवार को विद्यालय में मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण अंचलों के बच्चे विभिन्न सेवाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने पर कक्षा 12 की प्राची तिवारी, द्वितीय स्थान राम भरोसे, तृतीय स्थान समीक्षा जयसवाल, कक्षा 10 में ज्योति तिवारी प्रथम, आरिफ द्वितीय व हिना को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद रजी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह ने देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारी संख्या में अभिभावक ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।