Sitapur

Jan 28 2024, 15:51

*खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराया मुकदमा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के उचित दर विक्रेता जगमालपुर शाहनवाज के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक लहरपुर ने खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज कराया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम जगमालपुर के उचित दर विक्रेता शाहनवाज ने स्वास्थ्य कारणों को लेकर अवकाश लिया था, जिसके चलते कार्ड धारकों को खाद्यान्न मिलता रहे, शाहनवाज की दुकान उचित दर विक्रेता शाकिरा ग्राम पंचायत जगमालपुर से संबंध कर दी गई थी और पूर्ति निरीक्षक द्वारा वितरण के उपरांत शेष खाद्यान्न 110 कुंतल 94किलो चावल, 41.69 किलो गेहूं व 21 किलोग्राम चीनी उचित दर विक्रेता शाकिरा जगमालपुर को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए थे परंतु उचित दर विक्रेता शाहनवाज के द्वारा मात्र 23 कुंतल 27 किलो गेहूं 39 कुंतल 60 किलो चावल ही हस्तांतरित किया गया।

शेष बचा 18 कुंतल 42 किलो गेहूं 71 कुंतल 34 किलो चावल व 21 किलो चीनी हस्तांतरित न करके उसकी काला बाजारी कर ली गई, जिला अधिकारी के आदेश पर पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने कोतवाली लहरपुर में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत उचित दर विक्रेता शाहनवाज के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराई गई । कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 28 2024, 14:39

*विवाहिता से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में एक विवाहिता से छेड़छाड़, पुलिस में दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम की एक 42 वर्षीय विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत बुधवार को उसके पति अपनी पुत्री को लेकर परीक्षा दिलाने एक कॉलेज गए हुए थे, पीड़िता अपने घर में अकेली थी तभी गांव का ही एक 35 वर्षीय युवक जो की पहले से ही उस पर गंदी नियत रखता था।

घर में अकेला जानकर घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, ना मानने पर उसने बचाव हेतु हंसिया उठाया जिससे हंसिया उसे लग गया, हंसिया लगने पर वह मौके से भाग गया। कोतवाली प्रभारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर धारा 452, 354 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।

Sitapur

Jan 28 2024, 13:40

*भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल पहुंचे ग्राम अकबरपुर, प्रशंसकों ने किया भव्य स्वागत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह पटेल के शनिवार देर शाम नगर के मोहल्ला टांडा सालार एवं ग्राम अकबरपुर क्षेत्र में पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि लहरपुर क्षेत्र में शूट की गई उनकी फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार आगामी मार्च माह में रिलीज होने जा रही है।

उन्होंने अपने सभी प्रशंसकों से फिल्म देखने की अपील की। ज्ञातव्य है की फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार की शूटिंग का अधिकांश भाग लहरपुर क्षेत्र में किया गया था, फिल्म की नायिका भोजपुरी अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर थीं, उन्होंने बताया कि फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार के रिलीज होने के उपरांत शीघ्र ही अपनी एक नई फिल्म की शूटिंग लहरपुर क्षेत्र में करेंगे।

Sitapur

Jan 27 2024, 18:15

*गणतंत्र दिवस को लेकर एचएमएस कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही हुए शामिल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम खानपुर गुलरीपुरवा के एचएमएस कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व को लेकर शनिवार को विद्यालय में मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण अंचलों के बच्चे विभिन्न सेवाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने पर कक्षा 12 की प्राची तिवारी, द्वितीय स्थान राम भरोसे, तृतीय स्थान समीक्षा जयसवाल, कक्षा 10 में ज्योति तिवारी प्रथम, आरिफ द्वितीय व हिना को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद रजी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह ने देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारी संख्या में अभिभावक ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 27 2024, 18:10

*भाकियू नेता का श्यामू शुक्ल का बड़ा आरोप, बोले-तानाशाही में अंग्रेजों से भी आगे निकल गयी पुलिस*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- हिन्दुस्तान में किसानों की तिरंगा यात्रा पर रोक लगाकर पुलिस तानाशाही में अंग्रेजों से भी दो कदम आगे निकल गयी है। थाना इमलिया सुल्तानपुर परिसर के बाहर पुलिस की तानाशाही से आहत भारतीय किसान (यूनियन टिकैत) के प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शुक्ला श्यामू ने धरना प्रदर्शन के दौरान कही। गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने पर थाना पुलिस की लगाई गयी रोक से भड़के भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेताओं ने शनिवार को थाने के मुख्य द्वार पर धरना दिया। पुलिस के आलाधिकारियो ने किसान नेताओं की मांगें मानकर धरना को स्थगित कराया। इस दौरान आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही।

थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के बसेती गांव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के ब्लाक अध्यक्ष महताब खां संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे। इस यात्रा के लिये ट्रैक्टर ट्राली व अन्य साधन भी तैयार कर लिये गए थे पर मौके पर पहुंचकर थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस के कर्मियों ने यात्रा की परमिशन न होने के कारण रोक लगा दी थी। आरोप है कि ट्रैक्टर चालकों को गालियां भीं दीं थी। तिरंगा यात्रा रोके जाने की सूचना प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप शुक्ला “श्यामू” को दी गयी। शनिवार की सुबह प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में थाना घेरने की बात की भनक थाना इमलिया सुल्तानपुर पुलिस को लग गयी। जिस पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। किसान नेताओं व हजारों कार्यकर्ताओ का जमावड़ा थाने के बाहर लग गया। थाना परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर ही किसान नेताओं ने धरना देना व प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया। करीब पांच घंटे तक चले धरने में बारी बारी नेताओं ने अपने विचार रखे व पुलिस प्रसाशन की मनमानी व थानाध्यक्ष प्रभातेश श्रीवास्तव की दमनकारी कार्यशैली का विरोध किया।

मौके पर पहुंचे सीओ महोली अरूण कुमार सिंह ने किसान नेताओं से बातचीत की व ज्ञापन लिया। किसान नेताओं ने मांग रखी कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए व आगामी आठ फरवरी को ब्लाक मुख्यालय से सीतापुर तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी। जिसको सीओ महोली ने स्वीकृत करते हुये धरना स्थगित करवा दिया। इस धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड तराई उपाध्यक्ष मयंक चौहान, मण्डल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, मण्डल महामंत्री सुनील शुक्ला, प्रदेश सचिव रामप्रकाश सिंह, मध्यांचल उपाध्यक्ष हाजी रिजवान गाजी, जिलाध्यक्ष सीतापुर रामदास यादव, जिलाध्यक्ष खीरी दिलवाग सिंह, खीरी जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह ,जिला उपाध्यक्ष सीतापुर अलविन्दर सिंह, किसान नेता रवि तिवारी, हरिहर मास्टर अमित शुक्ला, आरती गौतम विद्यावती समेत हजारों की संख्या मे किसान व महिलाएं मौजूद रहे।

Sitapur

Jan 27 2024, 17:33

*भूख प्यास व ठंड से हर रोज गोशाला में मर रहे गोवंश*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- कडाके की ठंड में भूख और जाडे से हर रोज मर रहे गोवंश दफनाने की बजाए उनको फाड कर जंगल में खुले में फेकवाया जा रहा है जिन्हे चील कौवे अपना निवाला बना रहे है।

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में बने गौशाला की स्थित बहुत ही दयनीय है। इस भयानक ठंड में हर रोज भूख प्यास व ठंडक से तीन चार गोवंशों की मौत हो रही है। गौवंशो की मौत के बाद उन्हे गड्ढा खोदकर दफनाया नही जाता बल्कि प्रधान द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को पैसे देकर मृत गोवंशों को गांव के बाहर बबूल के जांगल में फेंकवा दिया जाता है। जिसको चील कौवे तथा जंगली जानवर अपना निवाला बनाते है। खुले में डलवाये गये मृत गोवंशों से भयानक दुर्गंध आती रहती है जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है।

शनिवार को मृत गोवंश को ठेलिया पर लाद कर जंगल में ले जा रहे गांव के दनकू व रामकुमार ने बताया कि गौशाला में प्रतिदिन करीब तीन से चार गौवंशों की मौत हो जाती हैं जिसके बाद हम लोग मृत गौवंशो को ठेलिया पर लाद कर कलिमा पुर गाँव के पश्चिम तरफ लगे बबूल के जंगल में ले जाकर उन्हे चीड़ फाड़कर फेक देते है। जिसके बदले प्रधान गीता देवी द्वारा उन्हे प्रति मृत गोवंश के हिसाब से पैसा दिया जाता है। गौशाला में चारा, पानी व स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। पूरे गौशाला में मल मूत्र से फैली गंदगी की वजह से सांस लेना दूभर है।

मामले को लेकर जब पंचाय सचिव अरूण कुमार गुप्ता से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला उनकी जानकारी में नही है जांच करवायी जायेगी।

Sitapur

Jan 27 2024, 16:59

*पड़ोसी की प्रताड़ना से दुखी शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी की सिकायत के बाद मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटी सुपौली में विवाद के चलते प्रताड़ना से दुखी होकर सल्फास खाकर आत्महत्या किए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटी सुपौली निवासिनी सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रताप ने जिला अधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गांव के रामविलास व उनकी पत्नी कन्यावती ने रास्ते के विवाद के चलते दरवाजे पर आकर गालियां दी और अपमानित किया और कहा कि रास्ता हमारा है उससे तुम लोग नहीं निकाल सकते और रास्ते में कांटे रख दिए।

महिला का आरोप है कि उसके पति प्रताप ने उन कांटों को हटा दिया, तब उन लोगों ने गालियां देकर बुरी तरह अपमानित किया और धमकी दी कि बलात्कार के मामले में जेल भिजवा देंगे। जिससे मेरे पति काफी दुखी हो गए और बोल-चाल बंद कर दी थी। जिसके बाद बीते 15 अगस्त को सल्फास खा लिया, हम लोग उन्हें तंबौर सरकारी अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा करवाई न किए जाने के कारण विगत 24 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता सीमा देवी की तहरीर पर धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 27 2024, 16:58

*बच्चों के लिए दूध लेने गई एक महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में बच्चों के लिए दूध लेने गई एक महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की एक 25 वर्षीय विधवा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसके पति की मृत्यु सात माह पूर्व हो गई थी, इस कारण गांव के पड़ोसी के यहां बच्चों के लिए दूध लेने जाती थी, विगत 21 जनवरी सुबह जब वह पड़ोसी के यहां दूध खरीदने गई तो वह उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा और घसीट कर कोने में ले जाने लगा, उसके द्वारा शोर मचाने पर उसके हाथ को छोड़ दिया और धमकी दी किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे, पीड़िता ने उक्त घटना की जानकारी अपने सास ससुर को दी उसके बाद भी आरोपी उसे व उसके परिवार को धमकता रहा, शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, व जान से मारने की धमकी के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 26 2024, 16:30

*मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर के प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया तिरंगा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर जोशी ताल, मजासाह चौराहा, शहर बाजार, बिसवा तिराहा गेट से केशरीगंज से खतराना चौराहा होते हुए पुरविन देवी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल, चौपहिया वाहनों पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह देखते ही बन रहा था।

इस मौके पर प्रमुख रूप से तिरंगा यात्रा आयोजक भाजपा जिला प्रतिनिधि सोनू रस्तोगी, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया विभाग प्रखर रस्तोगी, नगर अध्यक्ष रामेश बाजपेई, मनोज गुप्ता, शेखर विश्वकर्मा, शरद रस्तोगी, यस रस्तोगी, नवल, कल्लू, नीरज, सचिन निगम, निर्भय पांडे, अमित पाठक, अमित नाग, अमरदीप, सुंदरम सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

Jan 26 2024, 16:24

*नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने झांकियां के साथ प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति के नारो से संपूर्ण क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया।

सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर एवं अशोक सरस्वती शिशु वाटिका के नन्हे मुन्नों ने घोष व विभिन्न सजीव झांकियां के साथ प्रभात फेरी निकाली।

नगर के आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज, एस आर पब्लिक स्कूल, सेंट बिलाल इंटर कॉलेज, खेमकरण इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बसर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कंपोजिट विद्यालय मकनपुर, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय गौरिया आदि में झंडा रोहण के उपरांत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।

नगर की तहसील, नगर पालिका कार्यालय, इंडियन बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यालय आदि में भी झंडारोहण कर मिठाइयों का वितरण किया गया।‍