*गणतंत्र दिवस को लेकर एचएमएस कान्वेंट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही हुए शामिल*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम खानपुर गुलरीपुरवा के एचएमएस कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पर्व को लेकर शनिवार को विद्यालय में मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण अंचलों के बच्चे विभिन्न सेवाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पाने पर कक्षा 12 की प्राची तिवारी, द्वितीय स्थान राम भरोसे, तृतीय स्थान समीक्षा जयसवाल, कक्षा 10 में ज्योति तिवारी प्रथम, आरिफ द्वितीय व हिना को तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची तिवारी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद रजी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह ने देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भारी संख्या में अभिभावक ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे।
Jan 28 2024, 13:40