*पड़ोसी की प्रताड़ना से दुखी शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी की सिकायत के बाद मामला दर्ज*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटी सुपौली में विवाद के चलते प्रताड़ना से दुखी होकर सल्फास खाकर आत्महत्या किए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटी सुपौली निवासिनी सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रताप ने जिला अधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गांव के रामविलास व उनकी पत्नी कन्यावती ने रास्ते के विवाद के चलते दरवाजे पर आकर गालियां दी और अपमानित किया और कहा कि रास्ता हमारा है उससे तुम लोग नहीं निकाल सकते और रास्ते में कांटे रख दिए।
महिला का आरोप है कि उसके पति प्रताप ने उन कांटों को हटा दिया, तब उन लोगों ने गालियां देकर बुरी तरह अपमानित किया और धमकी दी कि बलात्कार के मामले में जेल भिजवा देंगे। जिससे मेरे पति काफी दुखी हो गए और बोल-चाल बंद कर दी थी। जिसके बाद बीते 15 अगस्त को सल्फास खा लिया, हम लोग उन्हें तंबौर सरकारी अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा करवाई न किए जाने के कारण विगत 24 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता सीमा देवी की तहरीर पर धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Jan 27 2024, 17:33