Sitapur

Jan 27 2024, 17:33

*भूख प्यास व ठंड से हर रोज गोशाला में मर रहे गोवंश*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- कडाके की ठंड में भूख और जाडे से हर रोज मर रहे गोवंश दफनाने की बजाए उनको फाड कर जंगल में खुले में फेकवाया जा रहा है जिन्हे चील कौवे अपना निवाला बना रहे है।

विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कलिमापुर में बने गौशाला की स्थित बहुत ही दयनीय है। इस भयानक ठंड में हर रोज भूख प्यास व ठंडक से तीन चार गोवंशों की मौत हो रही है। गौवंशो की मौत के बाद उन्हे गड्ढा खोदकर दफनाया नही जाता बल्कि प्रधान द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को पैसे देकर मृत गोवंशों को गांव के बाहर बबूल के जांगल में फेंकवा दिया जाता है। जिसको चील कौवे तथा जंगली जानवर अपना निवाला बनाते है। खुले में डलवाये गये मृत गोवंशों से भयानक दुर्गंध आती रहती है जिससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है।

शनिवार को मृत गोवंश को ठेलिया पर लाद कर जंगल में ले जा रहे गांव के दनकू व रामकुमार ने बताया कि गौशाला में प्रतिदिन करीब तीन से चार गौवंशों की मौत हो जाती हैं जिसके बाद हम लोग मृत गौवंशो को ठेलिया पर लाद कर कलिमा पुर गाँव के पश्चिम तरफ लगे बबूल के जंगल में ले जाकर उन्हे चीड़ फाड़कर फेक देते है। जिसके बदले प्रधान गीता देवी द्वारा उन्हे प्रति मृत गोवंश के हिसाब से पैसा दिया जाता है। गौशाला में चारा, पानी व स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। पूरे गौशाला में मल मूत्र से फैली गंदगी की वजह से सांस लेना दूभर है।

मामले को लेकर जब पंचाय सचिव अरूण कुमार गुप्ता से बात की गयी तो उन्होने बताया मामला उनकी जानकारी में नही है जांच करवायी जायेगी।

Sitapur

Jan 27 2024, 16:59

*पड़ोसी की प्रताड़ना से दुखी शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी की सिकायत के बाद मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटी सुपौली में विवाद के चलते प्रताड़ना से दुखी होकर सल्फास खाकर आत्महत्या किए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुटी सुपौली निवासिनी सीमा देवी पत्नी स्वर्गीय प्रताप ने जिला अधिकारी को पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गांव के रामविलास व उनकी पत्नी कन्यावती ने रास्ते के विवाद के चलते दरवाजे पर आकर गालियां दी और अपमानित किया और कहा कि रास्ता हमारा है उससे तुम लोग नहीं निकाल सकते और रास्ते में कांटे रख दिए।

महिला का आरोप है कि उसके पति प्रताप ने उन कांटों को हटा दिया, तब उन लोगों ने गालियां देकर बुरी तरह अपमानित किया और धमकी दी कि बलात्कार के मामले में जेल भिजवा देंगे। जिससे मेरे पति काफी दुखी हो गए और बोल-चाल बंद कर दी थी। जिसके बाद बीते 15 अगस्त को सल्फास खा लिया, हम लोग उन्हें तंबौर सरकारी अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा करवाई न किए जाने के कारण विगत 24 अगस्त को जिलाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता सीमा देवी की तहरीर पर धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 27 2024, 16:58

*बच्चों के लिए दूध लेने गई एक महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में बच्चों के लिए दूध लेने गई एक महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की एक 25 वर्षीय विधवा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है कि, उसके पति की मृत्यु सात माह पूर्व हो गई थी, इस कारण गांव के पड़ोसी के यहां बच्चों के लिए दूध लेने जाती थी, विगत 21 जनवरी सुबह जब वह पड़ोसी के यहां दूध खरीदने गई तो वह उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा और घसीट कर कोने में ले जाने लगा, उसके द्वारा शोर मचाने पर उसके हाथ को छोड़ दिया और धमकी दी किसी को बताओगी तो तुम्हें जान से मार देंगे, पीड़िता ने उक्त घटना की जानकारी अपने सास ससुर को दी उसके बाद भी आरोपी उसे व उसके परिवार को धमकता रहा, शुक्रवार को पीड़िता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, व जान से मारने की धमकी के तहत सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 26 2024, 16:30

*मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का किया गया आयोजन जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नगर के प्रसिद्ध पुरविन देवी मंदिर प्रांगण से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया तिरंगा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर जोशी ताल, मजासाह चौराहा, शहर बाजार, बिसवा तिराहा गेट से केशरीगंज से खतराना चौराहा होते हुए पुरविन देवी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल, चौपहिया वाहनों पर सवार होकर हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह देखते ही बन रहा था।

इस मौके पर प्रमुख रूप से तिरंगा यात्रा आयोजक भाजपा जिला प्रतिनिधि सोनू रस्तोगी, जिला सहसंयोजक सोशल मीडिया विभाग प्रखर रस्तोगी, नगर अध्यक्ष रामेश बाजपेई, मनोज गुप्ता, शेखर विश्वकर्मा, शरद रस्तोगी, यस रस्तोगी, नवल, कल्लू, नीरज, सचिन निगम, निर्भय पांडे, अमित पाठक, अमित नाग, अमरदीप, सुंदरम सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Sitapur

Jan 26 2024, 16:24

*नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने झांकियां के साथ प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति के नारो से संपूर्ण क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया।

सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर एवं अशोक सरस्वती शिशु वाटिका के नन्हे मुन्नों ने घोष व विभिन्न सजीव झांकियां के साथ प्रभात फेरी निकाली।

नगर के आदर्श कैलाश नाथ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज, एस आर पब्लिक स्कूल, सेंट बिलाल इंटर कॉलेज, खेमकरण इंटर कॉलेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बसर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कंपोजिट विद्यालय मकनपुर, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय गौरिया आदि में झंडा रोहण के उपरांत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली।

नगर की तहसील, नगर पालिका कार्यालय, इंडियन बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यालय आदि में भी झंडारोहण कर मिठाइयों का वितरण किया गया।‍

Sitapur

Jan 25 2024, 18:06

*एसडीएम और सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी 26 जनवरी एवं शुक्रवार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार शाम को उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्र अधिकारी एवं कोतवाली पुलिस ने पैदल गश्त कर व्यापारियों और आमजनों से संपर्क कर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने देर शाम नगर के लहरपुर गेट, शहर बाजार, गुरखेत बाजार, मजाशाह तंबौर रोड, केशरी गंज आदि स्थानों पर गस्त कर लोगों से शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के लोगों एवं व्यापारियों से भेंट कर सीसीटीवी कैमरे, बाजार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बारे में जानकारी ली।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने व्यापारियों से सजग रहने की अपील की और कहा कि और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है कहीं कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें और हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी पुलिस को दें।

Sitapur

Jan 25 2024, 18:00

*जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल*

नवाबगंज (गोंडा) ।कडकडाती ठंड को लेकर जहा लोग परेशान है, वही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी कोटेदार आदि लोगों ने जरुरत मंदो को कंबल वितरण करके लोगों से अपने आसपास जरुरतमंदों को कंबल वितरण सहित अन्य जरुरतों के लिए अपील भी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अशोकपुर गांव के खेमीपुर मे गांव के कोटेदार ने कैंप लगाकर गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण कराया। इस मौके पर कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा कंबल वितरण बाद कोटेदार गिरिजा शंकर के प्रयास की सराहना कर सभी से कहा कि इस ठंड से निजात दिलाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए, ऐसी पहल प्रेरणा दायक है।

वही दूसरी ओर कटराभोगचंद गांव मे प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने गांव के 500 लोगों को अपने गांव मे कैंप लगाकर कंबल वितरण किया। वही खरगूपुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि शारदाकांत पांडेय गांव के 1000 लोगों को कंबल वितरण कर लोगों को भोज कराया वही लोलपुर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने गांव के लोगों को दूसरी बार कंबल वितरण किया।

इसी सप्ताह उन्होंने गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण कराया था, वही आज फिर 90 लोगों को कंबल वितरण कराया। इन कार्यक्रमों मे अशोक पुर गांव प्रधान पवन सिंह, लालबिहारी रिंकू बाबा पांडेय राजेश तिवारी, विरेंद्र तिवारी, लालता प्रसाद तिवारी दीपू तिवारी घनश्याम तिवारी रणविजय नक्छेद मिश्रा नंद प्रसाद सुजान तिवारी राजीव पांडेय झीनकूमिश्रा राहुल तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Sitapur

Jan 25 2024, 18:00

*कोई भी नई परंपरा की शुरूआत ना करे: उपजिलाधिकारी राखी वर्मा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को एक बैठक का आयोजन उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें और कोई भी नई परंपरा की शुरूआत ना करें कोई भी आयोजन हो उसके लिए पहले से प्रशासन की अनुमति ली जाए।

इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने सभी लोगों से क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और उनकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों में व सभी निर्वाचित पालिका सदस्य अपने-अपने वार्डों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें।

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस वालों को चेतावनी दी कोई भी आपत्तिजनक पोस्टर पर्चे आदि का प्रकाशन ना करें यदि ऐसी शिकायत पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से विवेक शुक्ला, मनीष शुक्ला, मोइन खान, प्रदीप, नबी अहमद, आलम, आफताब, फुरकान मास्टर, सोहेल खान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 25 2024, 17:59

*विधि विधान से हवन पूजन कर संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र की प्राचीन उदासीन आश्रम संगत के तत्कालीन महंत ब्रह्मलीन बाबा गोविंद दास का 17वीं का भंडारा कार्यक्रम संगत परिसर में बृहस्पतिवार को विधि विधान से हवन पूजन कर संपन्न। ज्ञातव्य है कि यह उदासीन आश्रम, फतेहपुर जिला सुल्तानपुर की शाखा है इस आश्रम के 52 वें गद्दीधर महंत धर्मप्रकाश की अध्यक्षता में व महंत अद्वेतानंद महाराज पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन भ्रमणशील जमात के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम में गोला साहब की पूजा विधि विधान से महंत धर्मप्रकाश द्वारा की गई। कार्यक्रम में आये हुए अखाड़ा परिषद के समस्त संत महंतो का स्वागत और माल्यार्पण आयोजक पंकज यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रराधिकारी पुलिस सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, निरंकार मेहरोत्रा,राजकुमार दत्ता, उमेश मेहरोत्रा, प्रमोद टंडन,निखिल मेहरोत्रा, विशाल कपूर,मेहुल कुमार यादव, अभिषेक यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई,भगवानदीन त्रिवेदी, रघुवंश अवस्थी,बाबा प्रेमदास, ज्ञान प्रकाश टंडन, अखिलेन्द्र यादव,हरिशंकर यादव,गोपाल मिश्र, श्रीधर पुजारी,बृजेन्द्र अवस्थी,प्रभात मिश्रा,शिवसागर मिश्र,विकास दीक्षित सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आश्रम व्यवस्थापक पंकज यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Sitapur

Jan 25 2024, 16:32

*खैराबाद के अर्जुनपुर में खुली नगरीय पीएचसी, शुरू हुईं स्वास्थ्य सेवाएं*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए खैराबाद नगरीय क्षेत्र के अर्जुनपुर मोहल्ले में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) की स्थापना की गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पीएचसी का शुभारंभ भी कर दिया गया है। जिसके बाद इस पीएचसी पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि पीएचसी के शुरू हो जाने के बाद खैराबाद नगरीय क्षेत्र के निवासियों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चक्कर नहीं काटने होंगे।

इस पीएचसी पर बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही लक्षित दंपति को उनकी मनपसंद की परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सीएचसी पर एक चिकित्सक डॉ. सचिन शास्त्री के अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि सीतापुर शहरी क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में एक नई पीएचसी शीघ्र ही खुलने वाली हैं। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि खैराबाद नगरीय क्षेत्र की यह पहली पीएचसी है।

इसके खुलने के बाद अब जिले भर में सात नगरीय पीएचसी हो गई हैं। इनमें से तीन सीतापुर शहर में हैं। इसके अलावा लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद और खैराबाद में एक-एक शहरी पीएचसी हैं। उन्होंने बताया कि जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है।

जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी, सात शहरी पीएचसी और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं।

शुभारंभ के मौके पर एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आरएस यादव, जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मंजूषा गुप्ता, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) की जिला समंवयक डॉ. सीमा कसौंधन, सीता मिश्रा , प्रीती आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।