*जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल*
नवाबगंज (गोंडा) ।कडकडाती ठंड को लेकर जहा लोग परेशान है, वही क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर समाजसेवी कोटेदार आदि लोगों ने जरुरत मंदो को कंबल वितरण करके लोगों से अपने आसपास जरुरतमंदों को कंबल वितरण सहित अन्य जरुरतों के लिए अपील भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अशोकपुर गांव के खेमीपुर मे गांव के कोटेदार ने कैंप लगाकर गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण कराया। इस मौके पर कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे तथा कंबल वितरण बाद कोटेदार गिरिजा शंकर के प्रयास की सराहना कर सभी से कहा कि इस ठंड से निजात दिलाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए, ऐसी पहल प्रेरणा दायक है।
वही दूसरी ओर कटराभोगचंद गांव मे प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने गांव के 500 लोगों को अपने गांव मे कैंप लगाकर कंबल वितरण किया। वही खरगूपुर गांव में प्रधान प्रतिनिधि शारदाकांत पांडेय गांव के 1000 लोगों को कंबल वितरण कर लोगों को भोज कराया वही लोलपुर गांव मे प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह ने गांव के लोगों को दूसरी बार कंबल वितरण किया।
इसी सप्ताह उन्होंने गांव के 500 लोगों को कंबल वितरण कराया था, वही आज फिर 90 लोगों को कंबल वितरण कराया। इन कार्यक्रमों मे अशोक पुर गांव प्रधान पवन सिंह, लालबिहारी रिंकू बाबा पांडेय राजेश तिवारी, विरेंद्र तिवारी, लालता प्रसाद तिवारी दीपू तिवारी घनश्याम तिवारी रणविजय नक्छेद मिश्रा नंद प्रसाद सुजान तिवारी राजीव पांडेय झीनकूमिश्रा राहुल तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Jan 25 2024, 18:06