*कोई भी नई परंपरा की शुरूआत ना करे: उपजिलाधिकारी राखी वर्मा*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली परिसर में बृहस्पतिवार को एक बैठक का आयोजन उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को उपजिलाधिकारी राखी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग धार्मिक एवं राष्ट्रीय पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से मनायें और कोई भी नई परंपरा की शुरूआत ना करें कोई भी आयोजन हो उसके लिए पहले से प्रशासन की अनुमति ली जाए।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने सभी लोगों से क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और उनकी सूचना पुलिस को दें। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने प्रतिष्ठानों में व सभी निर्वाचित पालिका सदस्य अपने-अपने वार्डों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवायें।
इस मौके पर उन्होंने उपस्थित सभी प्रिंटिंग प्रेस वालों को चेतावनी दी कोई भी आपत्तिजनक पोस्टर पर्चे आदि का प्रकाशन ना करें यदि ऐसी शिकायत पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से विवेक शुक्ला, मनीष शुक्ला, मोइन खान, प्रदीप, नबी अहमद, आलम, आफताब, फुरकान मास्टर, सोहेल खान सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Jan 25 2024, 18:00