*खैराबाद के अर्जुनपुर में खुली नगरीय पीएचसी, शुरू हुईं स्वास्थ्य सेवाएं*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर करने के लिए खैराबाद नगरीय क्षेत्र के अर्जुनपुर मोहल्ले में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) की स्थापना की गई है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पीएचसी का शुभारंभ भी कर दिया गया है। जिसके बाद इस पीएचसी पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि पीएचसी के शुरू हो जाने के बाद खैराबाद नगरीय क्षेत्र के निवासियों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चक्कर नहीं काटने होंगे।
इस पीएचसी पर बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही लक्षित दंपति को उनकी मनपसंद की परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस सीएचसी पर एक चिकित्सक डॉ. सचिन शास्त्री के अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि सीतापुर शहरी क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में एक नई पीएचसी शीघ्र ही खुलने वाली हैं। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि खैराबाद नगरीय क्षेत्र की यह पहली पीएचसी है।
इसके खुलने के बाद अब जिले भर में सात नगरीय पीएचसी हो गई हैं। इनमें से तीन सीतापुर शहर में हैं। इसके अलावा लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद और खैराबाद में एक-एक शहरी पीएचसी हैं। उन्होंने बताया कि जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है।
जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी, सात शहरी पीएचसी और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं।
शुभारंभ के मौके पर एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आरएस यादव, जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मंजूषा गुप्ता, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) की जिला समंवयक डॉ. सीमा कसौंधन, सीता मिश्रा , प्रीती आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Jan 25 2024, 17:59