*विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्थानीय खेमकरन इंटर कालेज से उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर तहसील प्रांगण में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी ने किया।
कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार, नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकतंत्र तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर विभिन्न कालेजों के छात्रों ने गीत ,कविता, भाषण, नुक्कड़ नाटक और रोल प्ले के द्वारा आम जनता को सभी चुनाव में मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मौजूद अभिभावकों छात्रों और कर्मचारियों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते वाले बच्चों, मतदाता पंजीकरण में बेहतर कार्य करने वाले बी एल ओ एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाता को भी सम्मानित किया गया। रैली में एक दर्जन से अधिक महाविद्यालय व इण्टर कालेज के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया, रैली में शामिल छात्रों ने मतदान हेतु प्रेरित करने वाले स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों से मतदान अवश्य करने की अपील की।
Jan 25 2024, 16:32