*मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन,जिसमें विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व भारी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए चुनाव में मतदान अवश्य करने के लिए गांव वासियों को जागरूक किया और उपस्थित जनों को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर परमतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, हमारा देश संसार का सबसे महान लोकतांत्रिक देश है इस पर हम सब को गर्व है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सब की जिम्मेदारी है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को न सिर्फ वोटर बनना चाहिए बल्कि सभी चुनाव में पूरे उत्साह से स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने कहा कि, बूथ पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है कोई भी व्यक्ति अपने बूथ पर जाकर अपना और अपने परिवार के लोगों के नाम देख सकता हैं। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि,देश और समाज के विकास में मतदान का बहुत महत्व है क्योंकि हम सब के वोट से ही ग्राम प्रधान से लेकर प्रदेश और देश की सरकार बनती है इस लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर आशा, ए एन एम,एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, राजीव कुमार, रामावती तथा अभिभावक गुलाली, रामपाल, उमाशंकर, लल्ली देवी, मैनादेवी, सरला देवी, मीरा देवी, अनीता,सुनीता भोली, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।
Jan 24 2024, 19:55