Sitapur

Jan 24 2024, 16:15

*मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन,जिसमें विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों व भारी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने मतदान के महत्व पर चर्चा करते हुए चुनाव में मतदान अवश्य करने के लिए गांव वासियों को जागरूक किया और उपस्थित जनों को मतदान अवश्य करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर परमतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, हमारा देश संसार का सबसे महान लोकतांत्रिक देश है इस पर हम सब को गर्व है, लोकतंत्र को मजबूत बनाना हम सब की जिम्मेदारी है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को न सिर्फ वोटर बनना चाहिए बल्कि सभी चुनाव में पूरे उत्साह से स्वयं मतदान करने तथा दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने कहा कि, बूथ पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है कोई भी व्यक्ति अपने बूथ पर जाकर अपना और अपने परिवार के लोगों के नाम देख सकता हैं। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने कहा कि,देश और समाज के विकास में मतदान का बहुत महत्व है क्योंकि हम सब के वोट से ही ग्राम प्रधान से लेकर प्रदेश और देश की सरकार बनती है इस लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर आशा, ए एन एम,एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, राजीव कुमार, रामावती तथा अभिभावक गुलाली, रामपाल, उमाशंकर, लल्ली देवी, मैनादेवी, सरला देवी, मीरा देवी, अनीता,सुनीता भोली, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 24 2024, 16:14

*कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरसंडा स्थित गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना भरी ट्राली चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मरसंडा स्थित गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना भरी ट्राली चोरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिदनिया निवासी मनोज वर्मा पुत्र पहलवान वर्मा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, विगत रविवार को अपनी ट्राली में गन्ना भरकर मरसंडा द्वितीय सेंटर पर ले गया था जहां पर गन्ने से भरी हुई काफी संख्या में ट्रालियां खड़ी थी, तौल का नंबर ना आने पर मैं अपनी लगभग 25 कुंतल गन्ने से भरी ट्राली को छोड़कर वापस घर चला आया, सोमवार सुबह को जब मैं ट्रैक्टर लेकर केंद्र पर पहुंचा तो मेरी ट्राली वहां से गायब थी, काफी प्रयास के बाद भी ट्राली का कुछ पता नहीं चल सका।

इस संबंध में गन्ना सेंटर इंचार्ज संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि, गन्ना क्रय केंद्र पर ट्राली खड़ी करने का कोई नियम नहीं है चौकीदार केवल गन्ना सेंटर की रखवाली के लिए नियुक्त है, इस संबंध में चौकीदार जागेश निवासी मरसंडा ने बताया कि सर्दी अधिक होने के कारण वह अपनी झोंपड़ी में सो गया था सुबह ट्रॉली चोरी होने की जानकारी मिली है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है अगल-बगल लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच कर ट्राली की पता लगाया जा रहा है।

Sitapur

Jan 23 2024, 17:19

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।

जिसमें प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना के बाद नेताजी के चित्र पर प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी एवं सभी शिक्षकों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पर्चन किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं व विद्यालय के शिक्षकों ने नेताजी के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

विद्यालय के शिक्षक रमेश चंद्र मिश्रा ने नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, नेताजी देशभक्ति भावना व देश को स्वाधीनता दिलाने में उनके योगदान को लेकर हमेशा याद किए जाएंगे, उनके देश की स्वाधीनता के लिए किए गए अद्वितीय कार्य और योगदान का संपूर्ण देश ऋणी है, हम सभी उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विनोद कुमार शुक्ला, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र कटियार, नीता सिंह, अंकित कुमार, रमाशंकर पांडे, क्षमा अवस्थी, दीक्षा शुक्ला, सुधा भारती, नमिता रस्तोगी आरुषी वर्मा, साक्षी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे।

Sitapur

Jan 23 2024, 17:18

*सफलता पूर्वक सर्जरी करके ट्यूमर को निकाला*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के मल्लापुर निवासिनी सुरा देवी 22 वर्ष जो विगत तीन वर्षों से जीभ के नीचे ट्यूमर से ग्रसित थी, और जिसके चलते केवल लिक्विड डाइट ले रही थी।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के निर्देशन में डेंटल सर्जन डॉ प्रणव, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, ऑप्टोमेट्रिस्ट् विजय प्रताप सिंह ने सफलता पूर्वक सर्जरी करके ट्यूमर को निकल कर जांच के लिए भेज दिया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य मित्रा ने बताया कि मरीज की सभी आवश्यक जांचें अस्पताल में करके उसका सफल ऑपरेशन किया गया है, मरीज स्वस्थ्य व प्रसन्न है।

Sitapur

Jan 23 2024, 17:17

*पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार एवं अवर अभियंता विद्युत विभाग अमरीश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि आगामी बृहस्पतिवार को नगर पालिका लहरपुर में विस्तार हेतु नवीन फीडर का निर्माण होना है।

इसलिए 33 केवीए हरगांव फीडर का शटडाउन रहेगा, जिसके चलते हरगांव फीडर के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक बधित रहेगी, हरगांव फीडर से जुड़े सभी विद्युत उपभोक्ता 5 घंटे के लिए अपनी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

Sitapur

Jan 23 2024, 17:01

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 163 कन्याओं का हुआ विवाह*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सकरन ब्लाक मुख्यालय पर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज सांडा के खेल मैदान परिसर में सामूहिक शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सकरन व बिसवां ब्लॉक क्षेत्रों से आए 163 जोड़े सात फेरे लेने के बाद दांपत्य सूत्र में बंधे।

 मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा और क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सकरन के 91जोड़े,बिसवां के ग्रामीण क्षेत्र से 69 जोड़े व बिसवां नगर के 3 जोड़ों की शादी कराई गई। नवविवाहित दम्पत्तियों को बर्तन,कपड़े व जेवर के अलावा अन्य दहेज का सामान दिया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें सकरन से एक व बिसवां से एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा,बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार,बीडीओ काजल रावत,अवर अभियंता सुभाष वर्मा,एडीओ पंचायत दिनेश कुमार,एडीओ आईएसबी विजय कुमार श्रीवास्तव,पंचायत सचिव अजीत यादव,संतलाल पटेल,शिवेंद्र प्रताप, शिवमंगल मिश्र,सुभाष दीक्षित,अजय गौतम, अंकित तिवारी,शैलेंद्र दीक्षित,संतलाल पटेल,अरुण गुप्ता आदि के साथ वर वधू के माता पिता और परिजन मौजूद रहे।

Sitapur

Jan 23 2024, 16:14

*मशहूर ख़ानकाह हज़रत रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा का उर्स अकी़दत के साथ मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला गांधी नगर स्थित मशहूर ख़ानकाह हज़रत रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा का उर्स अकी़दत के साथ मनाया गया जिसमें भारी संख्या में अकी़दत मंद शरीक हुए। दरगाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी और मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली कादरी ने उर्स की रस्म चादर और फातिहा ख्वानी पेश किया। इस अवसर परअकी़दत मन्दों को लंगर और तबर्रूक तकसीम किया गया।

दरगाह शरीफ के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने उर्स में मौजूद अकी़दत मन्दों को संबोधित करते हुए कहा कि, अध्यात्मिक केन्द्रों से जुड़े रहने से रूहानी फ़ैज़ के साथ दुनिया और जहां भी संवरता है, हम सब को नेक अमल के साथ खिदमत ए खल्क के लिए भी आगे आना चाहिए तभी दुनिया और आख़िरत दोनों में कामयाबी हासिल होगी। इस मौके पर दरगाह शरीफ के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली कादरी तथा अफ़ज़ल लहर पुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उर्स के मौके पर शायर अनवर बिसवानी, समाजसेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

Sitapur

Jan 23 2024, 16:11

*भंडारे में भारी संख्या में राम भक्तों ने पहुंचकर ग्रहण किया प्रसाद*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के अपने मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु राम भक्तों ने प्रतिभाग पर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में राम भक्त दिलीप मेहरोत्रा के द्वारा विगत दिनों से राम लला मंदिर का कटआउट लगा कर अस्थाई टेंट का निर्माण कर लगातार विगत 7 दिनों से सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था।

सोमवार को श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संपन्न होने एवं प्रभु श्री राम लला के अपने मंदिर में विराजमान होने पर मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के राम भक्तों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Sitapur

Jan 22 2024, 18:37

*संपूर्ण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य दीपोत्सव मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर संपूर्ण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण नगर क्षेत्र को भव्य ढंग से सजाया गया और लोगों ने इलेक्ट्रिक झालरों, दीपों, मोमबत्तियां से सारे क्षेत्र को रोशन कर जमकर आतिशबाजी की ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य कार्यक्रम श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर दीपोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत पक्का तालाब तीर्थ को 5100 दीपों को प्रज्वलित कर दीपावली उत्सव मनाया गया। पक्का तालाब तीर्थ दीपोत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौके पर उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 22 2024, 18:36

*शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सोमवार को नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान के भव्य स्वरूपों के साथ निकाली गई, शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब। जय श्री राम की जय कारों से गुंजायमान हुआ नगर। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभा यात्रा भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों के साथ निकाली गई ।

शोभा यात्रा का उपस्थित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, आरती पूजन व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्त, महिलाओं और बच्चों सहित प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे सारा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों, गोलों व आतिशबाजी से गूंजायमान हो रहा था ,शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खतराना चौराहे पर संपन्न हुई जहां श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रभु श्री राम की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहा।

इस पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया नगर क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर, पक्के तालाब तीर्थ पर स्थित मंदिरों, वाल्मीकि मंदिर एवं पाटन दीन चौराहा, केसरी गंज देवी मंदिर, बजरंगा मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिरों पर अखंड रामायण सुंदरकांड पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा केसरीगंज स्थित पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी पुलिस, कोतवाली प्रभारी व पुलिस बल ने विधि विधान से पूजन कर भंडारे का आयोजन किया।