Sitapur

Jan 23 2024, 17:18

*सफलता पूर्वक सर्जरी करके ट्यूमर को निकाला*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के मल्लापुर निवासिनी सुरा देवी 22 वर्ष जो विगत तीन वर्षों से जीभ के नीचे ट्यूमर से ग्रसित थी, और जिसके चलते केवल लिक्विड डाइट ले रही थी।

मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के निर्देशन में डेंटल सर्जन डॉ प्रणव, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, ऑप्टोमेट्रिस्ट् विजय प्रताप सिंह ने सफलता पूर्वक सर्जरी करके ट्यूमर को निकल कर जांच के लिए भेज दिया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य मित्रा ने बताया कि मरीज की सभी आवश्यक जांचें अस्पताल में करके उसका सफल ऑपरेशन किया गया है, मरीज स्वस्थ्य व प्रसन्न है।

Sitapur

Jan 23 2024, 17:17

*पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। उपखंड अधिकारी रविंद्र कुमार एवं अवर अभियंता विद्युत विभाग अमरीश वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि आगामी बृहस्पतिवार को नगर पालिका लहरपुर में विस्तार हेतु नवीन फीडर का निर्माण होना है।

इसलिए 33 केवीए हरगांव फीडर का शटडाउन रहेगा, जिसके चलते हरगांव फीडर के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक बधित रहेगी, हरगांव फीडर से जुड़े सभी विद्युत उपभोक्ता 5 घंटे के लिए अपनी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

Sitapur

Jan 23 2024, 17:01

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 163 कन्याओं का हुआ विवाह*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर)-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सकरन ब्लाक मुख्यालय पर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज सांडा के खेल मैदान परिसर में सामूहिक शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सकरन व बिसवां ब्लॉक क्षेत्रों से आए 163 जोड़े सात फेरे लेने के बाद दांपत्य सूत्र में बंधे।

 मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा और क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सकरन के 91जोड़े,बिसवां के ग्रामीण क्षेत्र से 69 जोड़े व बिसवां नगर के 3 जोड़ों की शादी कराई गई। नवविवाहित दम्पत्तियों को बर्तन,कपड़े व जेवर के अलावा अन्य दहेज का सामान दिया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें सकरन से एक व बिसवां से एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा,बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार,बीडीओ काजल रावत,अवर अभियंता सुभाष वर्मा,एडीओ पंचायत दिनेश कुमार,एडीओ आईएसबी विजय कुमार श्रीवास्तव,पंचायत सचिव अजीत यादव,संतलाल पटेल,शिवेंद्र प्रताप, शिवमंगल मिश्र,सुभाष दीक्षित,अजय गौतम, अंकित तिवारी,शैलेंद्र दीक्षित,संतलाल पटेल,अरुण गुप्ता आदि के साथ वर वधू के माता पिता और परिजन मौजूद रहे।

Sitapur

Jan 23 2024, 16:14

*मशहूर ख़ानकाह हज़रत रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा का उर्स अकी़दत के साथ मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला गांधी नगर स्थित मशहूर ख़ानकाह हज़रत रमज़ान अली शाह मुरली वाले बाबा का उर्स अकी़दत के साथ मनाया गया जिसमें भारी संख्या में अकी़दत मंद शरीक हुए। दरगाह के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी और मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली कादरी ने उर्स की रस्म चादर और फातिहा ख्वानी पेश किया। इस अवसर परअकी़दत मन्दों को लंगर और तबर्रूक तकसीम किया गया।

दरगाह शरीफ के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने उर्स में मौजूद अकी़दत मन्दों को संबोधित करते हुए कहा कि, अध्यात्मिक केन्द्रों से जुड़े रहने से रूहानी फ़ैज़ के साथ दुनिया और जहां भी संवरता है, हम सब को नेक अमल के साथ खिदमत ए खल्क के लिए भी आगे आना चाहिए तभी दुनिया और आख़िरत दोनों में कामयाबी हासिल होगी। इस मौके पर दरगाह शरीफ के मुतवल्ली हाजी मुन्नन अली कादरी तथा अफ़ज़ल लहर पुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उर्स के मौके पर शायर अनवर बिसवानी, समाजसेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट सहित भारी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।

Sitapur

Jan 23 2024, 16:11

*भंडारे में भारी संख्या में राम भक्तों ने पहुंचकर ग्रहण किया प्रसाद*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के अपने मंदिर में विराजमान होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु राम भक्तों ने प्रतिभाग पर प्रसाद ग्रहण किया। नगर के मोहल्ला ठठेरी टोला में राम भक्त दिलीप मेहरोत्रा के द्वारा विगत दिनों से राम लला मंदिर का कटआउट लगा कर अस्थाई टेंट का निर्माण कर लगातार विगत 7 दिनों से सुंदरकांड का पाठ व भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था।

सोमवार को श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संपन्न होने एवं प्रभु श्री राम लला के अपने मंदिर में विराजमान होने पर मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के राम भक्तों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी राम भक्तों ने जय श्री राम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Sitapur

Jan 22 2024, 18:37

*संपूर्ण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य दीपोत्सव मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम लला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर संपूर्ण नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भव्य दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण नगर क्षेत्र को भव्य ढंग से सजाया गया और लोगों ने इलेक्ट्रिक झालरों, दीपों, मोमबत्तियां से सारे क्षेत्र को रोशन कर जमकर आतिशबाजी की ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्य कार्यक्रम श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर दीपोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत पक्का तालाब तीर्थ को 5100 दीपों को प्रज्वलित कर दीपावली उत्सव मनाया गया। पक्का तालाब तीर्थ दीपोत्सव को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मौके पर उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 22 2024, 18:36

*शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सोमवार को नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल भव्य शोभायात्रा भगवान के भव्य स्वरूपों के साथ निकाली गई, शोभा यात्रा में राम भक्तों का उमड़ा सैलाब। जय श्री राम की जय कारों से गुंजायमान हुआ नगर। नगर के भोलिया बाबा मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभा यात्रा भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूपों के साथ निकाली गई ।

शोभा यात्रा का उपस्थित श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा, आरती पूजन व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम भक्त, महिलाओं और बच्चों सहित प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे सारा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों, गोलों व आतिशबाजी से गूंजायमान हो रहा था ,शोभा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए खतराना चौराहे पर संपन्न हुई जहां श्रद्धालु भक्तों द्वारा प्रभु श्री राम की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहा।

इस पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया गया नगर क्षेत्र के भोलिया बाबा मंदिर, ओंकारेश्वर मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारका प्रसाद मंदिर, पक्के तालाब तीर्थ पर स्थित मंदिरों, वाल्मीकि मंदिर एवं पाटन दीन चौराहा, केसरी गंज देवी मंदिर, बजरंगा मंदिर, श्री हनुमत निवास मंदिरों पर अखंड रामायण सुंदरकांड पाठ एवं भंडारों का आयोजन किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा केसरीगंज स्थित पुलिस चौकी पर क्षेत्राधिकारी पुलिस, कोतवाली प्रभारी व पुलिस बल ने विधि विधान से पूजन कर भंडारे का आयोजन किया।

Sitapur

Jan 22 2024, 17:49

ग्राम बिलरिया में गोवंशों को गौशाला में छोड़े जाने पर हुआ विवाद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में गोवंशों को गौशाला में छोड़े जाने पर हुआ विवाद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र साधुराम निवासी ग्राम रॉवल अदेसर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह शनिवार को अपनी ट्रैक्टर ट्राली से निराश्रित गोवंशों को लेकर बिलरिया स्थित गौशाला में छोड़ने गया था।

गौशाला में पशुओं के छोड़े जाने से नाराज विमल, मटरु व पंकज ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी, लाठी डंडों से मारा-पीटा व उसके ट्रैक्टर को तोड़कर उसकी बैटरी भी निकाल ली, उसके द्वारा विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Sitapur

Jan 22 2024, 16:53

*प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन का सजीव प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर श्री राम सीता लक्ष्मण व हनुमान की सजीव झांकियां विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई ।

सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने भगवान का पूजन अर्चन कर संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की। शासन की मंशा के अनुरूप प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन का सजीव प्रसारण छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी द्वारा अपनी मां व पिता की स्मृति में वृद्ध महिलाओं , पुरुषों को कंबल का वितरण विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी के ‍‍ द्वारा किया कार्यक्रम में रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद कुमार शुक्ला, विजय कुमार निगम, संजीत मिश्रा, सचिन वर्मा, राघवेंद्र सिंह, महेंद्र कटियार, श्रीमती नीता सिंह, क्षमा अवस्थी, छाया मिश्रा, साक्षी अवस्थी, आरुषि वर्मा, सुधा भारती, नमिता रस्तोगी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Sitapur

Jan 22 2024, 16:52

*मंदिरों पर सुंदरकांड रामायण का पाठ के साथ बड़ी संख्या में भंडारे का आयोजन किया गया*

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। आज अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण बिसवां राम मय नजर आया बाजार बंद रहे और सभी मंदिरों पर सुंदरकांड रामायण का पाठ के साथ बड़ी संख्या में भंडारे का आयोजन किया गया ।

पत्थर शिवाला धाम पर विधायक निर्मल वर्मा सांसद राजेश वर्मा द्वारा सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधे प्रसारण दिखाने के लिए की गई व्यवस्था में हजारों श्रद्धालु देखने के लिए मौजूद रहे भंडारे का आयोजन भी किया गया शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम देखने लायक था इसके साथ ही चतुर्भुज मंदिर पर पूर्व विधायक महेंद्र यादव ने भंडारा कर पूरे ग्रामीण क्षेत्र को राम में बनाने का काम किया ।

शुगर फैक्ट्री मे स्थित हनुमान जी के मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन हुआ तथा शुगर फैक्ट्री की महिलाओं द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकाली जिसे देखने के लिए नगर के लोग बड़ी संख्या में बड़े चौराहे पर मौजूद थे पूरे दिन नगर में राम मय दिखा हर मकान दुकान पर भगवान श्री राम के ध्वज लगे थे प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए भी लोग उत्साहित दिखे