*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 163 कन्याओं का हुआ विवाह*
सकरन (सीतापुर)-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सकरन ब्लाक मुख्यालय पर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज सांडा के खेल मैदान परिसर में सामूहिक शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सकरन व बिसवां ब्लॉक क्षेत्रों से आए 163 जोड़े सात फेरे लेने के बाद दांपत्य सूत्र में बंधे।
मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा और क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार व सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सकरन के 91जोड़े,बिसवां के ग्रामीण क्षेत्र से 69 जोड़े व बिसवां नगर के 3 जोड़ों की शादी कराई गई। नवविवाहित दम्पत्तियों को बर्तन,कपड़े व जेवर के अलावा अन्य दहेज का सामान दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक निर्मल वर्मा उपस्थित रहे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें सकरन से एक व बिसवां से एक मुस्लिम जोड़े का निकाह कराया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा,बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार,बीडीओ काजल रावत,अवर अभियंता सुभाष वर्मा,एडीओ पंचायत दिनेश कुमार,एडीओ आईएसबी विजय कुमार श्रीवास्तव,पंचायत सचिव अजीत यादव,संतलाल पटेल,शिवेंद्र प्रताप, शिवमंगल मिश्र,सुभाष दीक्षित,अजय गौतम, अंकित तिवारी,शैलेंद्र दीक्षित,संतलाल पटेल,अरुण गुप्ता आदि के साथ वर वधू के माता पिता और परिजन मौजूद रहे।
Jan 23 2024, 17:17