Sitapur

Jan 22 2024, 15:41

*श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुए विविध आयोजन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। श्रीरामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत जनपद के अध्यात्मिक स्थलों, राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों आदि में भव्य आयोजन हुए। इस दौरान अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि से श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे सभी ने पूरी श्रद्धा के साथ देखा। इसके साथ ही रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन, शोभा यात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे महौल को भक्तिमय कर दिया।

नगर पालिका परिषद सीतापुर द्वारा सरोजिनी वाटिका उद्यान सिविल लाइन में श्री रामोत्सव प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण कराया गया, जिसे जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित सभी गणमान्य नागरिकों एवं उपस्थित आमजनमानस ने देखा एवं लाभान्वित हुए।

सभी अतिथियों ने सरोजिनी वाटिका उद्यान परिसर में बच्चों के लिए लगाये गये उच्च स्तरीय झूले, ट्वॉय ट्रेन, फूड जोन, फन जोन आदि का भ्रमण करते हुये अवलोकन भी किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

बाल बटुकों ने अत्यन्त मधुर स्वर में स्वस्ति वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या आम जन मानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Sitapur

Jan 21 2024, 18:41

*पिता ने बेटे पर चलाई गोली एक अन्य बुजुर्ग घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहपुर में पिता ने बेटे पर चलाई गोली एक अन्य बुजुर्ग घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ताहपुर निवासी श्री कृष्ण पुत्र राजाराम अपने पुत्र राकेश से हुए विवाद में अपनी लाइसेंसी 12 बोर बंदूक से अपने पुत्र राकेश को डराने के लिए हवाई फायर कर दिया जिसके चलते मौके पर खड़े मेवा लाल पुत्र बैजनाथ 65 वर्ष के माथे में एक 12 बोर का छर्रा लग गया, परिजन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल मेवालाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्राधिकारी पुलिस सुशील यादव व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने मौके का निरीक्षण किया शांति व्यवस्था कायम की ।

घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि आरोपी पिता श्रीकेशन को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को बरामद कर लिया गया है, घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, किसी भी पक्ष के द्वारा कोई भी प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।

Sitapur

Jan 21 2024, 18:33

*श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अयोध्या धाम में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, नगर चौकी प्रभारी रामाआसरे चौधरी व भारी पुलिस बल ने रविवार को भ्रमण कर शोभा यात्रा के निकलने वाले मार्गों को निरीक्षण कर सुरक्षा के दिए दिशा निर्देश।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को सुबह श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के राम भक्तों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल ने शोभा यात्रा के निकलने वाले मार्गो का निरीक्षण कर व्यापक सुरक्षा के निर्देश दिए व श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ व मंदिरों का भी निरीक्षण कर तीर्थ पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली।

Sitapur

Jan 21 2024, 18:06

*जंगली जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम देवरिया में ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर देखे जाने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

ग्राम कसरैला खैराबाद मार्ग पर ग्राम देवरिया के ग्रामीण रामस्वरूप, छत्रपाल, अंकित, छोटेलाल, आदि ने शनिवार देर शाम खेतों से वापस आते समय टार्च की रोशनी में जंगली जानवर को खेतों की ओर जाते हुए देखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सीतापुर को दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन दरोगा राजकुमार ने पगचिंहो को देखकर जंगली जानवर होने की पुष्टि करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने के निर्देश दिए। वन दरोगा राजकुमार ने बताया कि पद चिन्हों के आधार पर तेंदुआ के होने की पुष्टि की है।

जंगली जानवर देखे जाने की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम देवरिया, भुड़कुड़ी, अमरापुर, मूसेपुर, सिघनिया, चकपुरवा , भव्वापुर, आदि गांवों में दहशत का माहौल।

Sitapur

Jan 21 2024, 18:06

*सोमवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर क्षेत्र में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के चलते नन्हे मुन्ने राम भक्तों ने खतराना चौराहा से गाजे बाजे के साथ नगर के विभिन्न मार्गो में होते हुए सभी राम भक्तों को पुष्प भेंट कर सोमवार को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में प्रतिभाग करने की अपील की।

ज्ञातव्य है कि भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सभी राम भक्तों में भारी उत्साह का संचार है, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों को भव्य आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है क्षेत्र के अधिकांश मंदिरों में अखंड रामायण पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

इस पावन अवसर पर भक्तों के द्वारा जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया जा रहा है। नगर के श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ व उसके मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है ।

सोमवार को 5100 सौ दीपों से पक्का तालाब तीर्थ पर दीपोत्सव कार्यक्रम किया जाएगा। नगर के भोलिया बाबा मंदिर से राम भक्तों की एक विशाल शोभा यात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ निकल जाएगी जिसमें श्री राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ-साथ भगवान के स्वरूपों का पूजन, आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

स्थानीय खतराना चौराहे पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भगवान श्री राम लला का पूजन आरती कर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Sitapur

Jan 21 2024, 18:04

*मोहल्ला काजी टोला में दीवार गिरने से बाल बाल बचे खेलते हुए बच्चे*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की मोहल्ला काजी टोला में दीवार गिरने से बाल बाल बचे खेलते हुए बच्चे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी मास्टर मुमताज की पक्की दीवार जिस पर टीन पड़ी थी अचानक भर भरा कर गिर गई जिसके चलते वहां पर खेल रहे आधा दर्जन बच्चे बाल बाल बच गए, दो बच्चों को मामूली चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

मोहल्ले के ऋतिक पुत्र किशोर 5 वर्ष व लकी पुत्र राकेश 8 वर्ष दीवार गिरने से उसकी चपेट में आ जाने से मामूली रूप से घायल हो गए जिसे परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। मोहल्ले वासियों के अनुसार उक्त भूमि पर टीन डालकर एक स्कूल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी दीवार जिस पर टीन पड़ी थी अचानक गिर गई और पास में खेल रहे बच्चे बाल बाल बच गए।

Sitapur

Jan 20 2024, 18:30

*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा, 22 जनवरी को दीपावली मनाने की तैयारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- मिनी अयोध्या लहरपुर में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हर तरफ भारी उत्साह है। नगर को प्रभु श्री राम के सम्मान में दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। श्री राम नाम संकीर्तन, सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ मंदिरों एवं श्री रामलीला मैदान स्थित के तलाब तीर्थ व मंदिरों को भी भव्य रूप से सजाया जा रहा है।

शनिवार को श्री राम भक्त दिलीप मल्होत्रा के द्वारा भगवान श्री राम के भव्य सुंदर चित्र के साथ एक शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों पर निकल गई जिसमें भारी संख्या में राम भक्त पताकों को लहराते हुए जय श्री राम की जयकारों के साथ नगर में भ्रमण किया और लोगों से 22 जनवरी को ऐतिहासिक ढंग से दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया।

Sitapur

Jan 20 2024, 18:28

*कथा व्यास पंडित राम नरेश मिश्रा ने सीता स्वयंवर कथा का किया सुंदर वर्णन, *

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम नबीनगर में चल रही श्री राम कथा में कथा व्यास पंडित राम नरेश मिश्रा ने सीता स्वयंवर की कथा का सुंदर वर्णन किया, राम कथा का रसपान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।

कथा व्यास ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, श्री राम कथा हमें आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। कथा व्यास ने सीता स्वयंवर की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि, महाराज जनक ने प्रतिज्ञा की थी जो भी शिव धनुष को तोड़ देगा उससे ही अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे। इसी को लेकर उनके द्वारा स्वयंवर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए बलशाली राजाओं ने धनुष को तोड़ना क्या उसे तिल भर हिला भी ना सके। जिस पर महाराजा जनक ने कहा की ऐसा लगता है कि पृथ्वी वीरों से खाली है।

महाराज जनक जी की वाणी सुनकर ऋषि विश्वामित्र के आदेश पर भगवान श्री राम ने शिव जी के धनुष को तिनके के सामान उठाकर तोड़ दिया, कथा व्यास ने उसके उपरांत सीता स्वयंवर की सुंदर प्रस्तुति कर प्रभु श्री राम व सीता के विवाह का भावपूर्ण मंचन किया।

Sitapur

Jan 20 2024, 16:31

*अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने वाहन चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर तेजनारायन उर्फ चखनू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम लुधौनी इटौआ थाना खमरिया जनपद खारी को एक तंमचा 315 बोर् व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ बंदी बनाया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर बंदी बनाए गए तेजनारायन को न्यायालय भेज दिया गया, उन्होंने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लहरपुर में धारा 394/ 411 एवं आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही अपराध दर्ज हैं।

Sitapur

Jan 20 2024, 16:30

*अवैध रूप से शीशम का पेड़ काटने पर मामला दर्ज*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम बढईनपुरवा में अवैध रूप से शीशम का पेड़ काटने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली तालगांव पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र के ग्राम बढइन पुरवा में अवैध रूप से सियाराम के खेत में शीशम का पेड़ काटे जाने की सूचना पर छापा मारा।

इस दौरान काटी गई 6 बोटा लकड़ी व पेड़ काट रहे गांव के ही वीर बहादुर सिंह को बंदी बनाकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र के वृक्षों के संरक्षण अधिनियम की धारा 4/10 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।