*गरीब असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया*
ललितपुर। नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 17 में जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर सोमवार को उस समय खुशी की लहर दौड़ गयी, जब वार्ड के युवा पार्षद कुन्दन पाल लोगों के बीच कम्बलों को लेकर पहुंचे। कम्बल वितरण के लिए वार्ड में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार महेश प्रसाद शर्मा एड. भी शामिल रहे, जबकि अतिथि के तौर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल को बुलाया गया था।
मौके पर पात्र जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित करते हुये कम्बलों का वितरण किया गया। करीब एक सैकड़ा से अधिक कम्बलों के वितरण में विशेष योगदान पार्षद कुन्दन पाल का रहा, जिनके इस कार्य की वार्ड के लोग खूब सराहना कर रहे हैं। वार्ड में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार महेश प्रसाद शर्मा एड. ने कहा कि नगर पालिका परिषद के चुनाव में सिविल लाइन द्वितीय वार्ड संख्या 17 से लोगों ने अपने मत का सही प्रयोग करते हुये इस बार हमारे बीच के युवा कुन्दन पाल को चुनकर भेजा है।
जिसका परिणाम है कि अब वह लोगों की सेवा पूरे मनोभाव से कर रहे हैं। चाहे बारिश के मौसम में पानी निकासी की समस्या हो या फिर किसी भी प्रकार की वार्डवासियों को मदद की आवश्यकता हो, कुन्दन पाल सदैव लोगों के एक फोन पहुंचते ही मौके पर हाजिर होते हैं।
वहीं बुलाये गये नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि वार्ड संख्या 17 के युवा पार्षद कुन्दन पाल सदैव लोगों के बीच रहकर उनके हितों की बात को ही सदन में रखते हैं, जिसके चलते वह काफी लोकप्रिय भी हैं। उन्होंने युवा पार्षद के कार्य करने के तरीके की सराहना की। कटरा बाजार वार्ड के पार्षद अफजुल रहमान ने कहा कि जरूरतमंदों को कम्बल वितरण करना सच्ची समाजसेवा है।
उन्होंने कहा कि कुन्दन पाल अपने वार्ड की समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, जो कि एक अच्छे समाजसेवक की पहचान है। इस दौरान पाल समाज के जिलाध्यक्ष करन पाल ने कहा कि पाल समाज से प्रतिष्ठित युवा पार्षद कुन्दन पाल समाज के लोगों को भी काफी मदद करते हैं, इसलिए वह अपने अल्प समय के कार्यकाल में काफी लोकप्रिय हुये हैं। अपनी बुन्देली पहचान को संजो कर रखते हुये कुन्दन पाल अपनी समाज के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर जगदीश यादव, विक्रम सिंह परमार, सोनू पटैरिया, भाजपा नगर मंत्री कृष्णा शर्मा, राहुल शर्मा, गिरधर शर्मा, रामलाल प्रजापति, पत्रकार सुरेन्द्र पाल उर्फ रिंकू के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Jan 15 2024, 18:17