तिसरी के मनसाडीह में जेसीबी मशीन से किया जा रहा मनरेगा कूप निर्माण


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत में इन दिनों मनरेगा योजना में भारी गड़बड़झाला देखने को मिल रहा है। बता दें इस पंचायत में मनरेगा योजना मजदूरों को नहीं बल्कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रही है। ऐसा ही कुछ रविवार को मनसाडीह पंचायत के कुंडी में देखने को मिला, जहां पंकज भुला के जमीन पर सिंचाई कूप निर्माण का बोर्ड लगाने के बावजूद कूप निर्माण नहीं किया जा रहा है। जबकि इसके विपरित उक्त गांव में ही 2 अन्य सिंचाई कूप का निर्माण जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा था जिनके आसपास कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां कुल 4 सिंचाई कूप का निर्माण पुराने कुएं में किया गया है जो कि किसी मनोज यादव नामक ठेकेदार द्वारा मनरेगा के तहत बनाया जा रहा है।


बताते चलें इसके अलावा उक्त पंचायत के बिरनी गांव में भी कई सिंचाई कूप में गड़बड़ी देखने को मिला जहां 3 वर्ष पूर्व निर्माण किए गए सिंचाई कूप में प्लास्टर भी नहीं किया गया था। वहीं एक योजना का बोर्ड लगाकर छोड़ दिया गया था जबकि धरातल पर कुएं का निर्माण कार्य भी शुरू नही किया गया है। यहां के भी ग्रामीण ने बताया कि जितने भी कुएं का निर्माण किया जाता है सभी जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जाता रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सच में मनरेगा योजना से मजदूरों को इस पंचायत में लाभ पहुंच रहा है या फिर इन योजनाओं से पैसे का बंदरबांट कर ठेकेदार व संबंधित विभाग के कर्मियों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
तिसरी में कुएं में मिला मां बेटी का शव, जांच में जुटी पुलिस

तिसरी, गिरिडीह

गिरिडीह के तिसरी में शनिवार को मां और उसकी दो साल की मासूम बेटी का शव घर के समीप कूप में तैरता हुआ मिला। मृतिका ममता देवी और उसकी बेटी परिणीती का शव कूप में होने की चर्चा फैली। तो गांव के लोग कूप के समीप जुटे। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे। वहीं सूचना पर ममता के माता-पिता सोनी देवी और तालेशवर यादव भी बेटी के ससुराल पहुंचे। और बेटी और नतिनी की हत्या का आरोप उसकी सास भीखनी देवी पर लगाया। हत्या के आरोपों के आधार पर पुलिस ने भीखनी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। तो दुसरी तरफ मृतका का पति प्रमोद प्रसाद यादव और ससुर फरार बताया जा रहा है। संदेहास्पद मौत के इस मामले में पुलिस जांच मंे जुटी हुई है। लेकिन गांव में चर्चा पारिवारिक विवाद का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अक्सर पति समेत ससुराल वाले ममता देवी को प्रताड़ित किया करते थे। संभवत, ममता के माता-पिता के लगाए आरोप भी सही हो।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने तिसरी में 13 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

भुराई स्कूल के बच्चों ने भवन निर्माण को लेकर सांसद से की शिकायत


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के ककनी और खिजुरी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 13 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण को लेकर ककनी मोड़ और धावाटांड़ मोड़ के पास भूमि पूजन कोडरमा सांसद सह राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधिवत् रूप से किया। मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी के साथ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, लक्ष्मण मोदी सहित भाजपा कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके पूर्व काकनी गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी और ग्रामीणों को मकर संक्रांति पर्व की लोगो को बधाई दी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने केंद्र सरकार के उज्जवला योजना, पीएम आवास सहित कई महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी।

इस दौरान ककनी से खिजुरी जाने के क्रम में भुराई स्कूल के दर्जनों बच्चों ने सांसद महोदया की वाहन को रोक कर स्कूल में भवन नही रहने से पढ़ाई बाधित होने की शिकायत की। कहा कि कुछ भूमाफिया लोग स्कूल की जमीन को कब्जा करने की नियत से स्कूल भवन बनाने नही दिया जा रहा है। सबंधित विभाग के अधिकारी चुप है जिसका खामियाजा हम बच्चो को भुगतना पड़ रहा है। बताया कि स्कूल में लगभग तीन सौ बच्चों का नामांकन है। बच्चों की बातों को सुनने के बाद सांसद अन्नपूर्णा देवी ने जिला उपायुक्त से फोन पर बात कर इस मामले को शीघ्रता से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

मौके पर भाजपा चंदौरी मंडल अध्यक्ष रबिंद्र पंडित, सुनील साव, कपिल यादव, पूर्व उपमुखिया कुणाल सिंह, सुनील साह, नरेश यादव, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, मोहन लाल सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपाइयों ने घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत पुष्प व श्रीराम मंदिर का पंपलेट का किया वितरण

तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के खटपोंक पंचायत में भाजपा विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण मोदी के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत पुष्प व श्रीराम मंदिर का पंपलेट गाजे बाजे एवम वहां के ग्रामीणों के साथ प्रभु श्रीराम की नारे लगाते हुए अक्षत वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेता लक्ष्मण मोदी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा प्रभु श्रीराम का अयोध्या में बाइस जनवरी को मूर्ति की स्थापना किया जा रहा है जिसमे आप सभी ग्रामीण अपने अपने घर में पांच दीपक को आवश्य जलाए और अपने निकट मंदिर में जाकर पूजा और पांच दीपक जलाए और मंदिर या घर में भजन कीर्तन और महिला गीत के माध्यम से प्रभु श्रीराम का गुणगान करे।
इस मौके पर अशोक बरनवाल, मुरली बरनवाल, भोला बरनवाल , वकील राय, राजकुमार राय, चंद्रिका राय आदि लोग उपस्थित रहे।
तिसरी के मनसाडीह में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में आस पास गांव के सैकडो ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, पीएम आवास आदि लाभान्वित योजनाएं पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही इसके लाभ लेने को लेकर आवश्यक जानकारियां भी दिया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, केंद्र के शिक्षा विभाग टीम रीजनल डायरेक्टर विजित सिंघा, डी एस चरणजीत तनेजा, तिसरी बीडीओ बिनोद कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो के बीच क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया। जिसके बाद बीडीओ बिनोद कुमार सिंह व केंद्र के शिक्षा विभाग टीम के हाथो से कलम, कॉपी बच्चो के बीच वितरण कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यक्रम में दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के टीम को मनसाडीह गांव के दुर्गम और ऊबड़ खाबड़ सड़क की मरम्मत करने की अपील की। जिसे लेकर श्री सिंघा ने सबंधित विभाग को सड़क निर्माण हेतु पत्र प्रेषित करने का आश्वाशन भी दिए। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षा विभाग के टीम द्वारा मनसाडीह, नयनपुर, बरमसिया उच्च विद्यालय और कस्तूरबा विद्यालय का निरक्षण भी किया गया।
तिसरी के नावाडीह स्कूल को समाजसेवी निरंजन राय ने उपलब्ध कराया बेेंच-डेस्क

विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह के छात्र और छात्राओ के सुविधा को लेकर समाजसेवी निरंजन राय ने विद्यालय को 52 बेंच-डेस्क वितरण किया। समाजसेवी निरंजन राय द्वारा स्कूल को कराएं गए बेेंच-डेस्क उपलब्ध कराने को लेकर खुसी जाहिर किया। इस दौरान समाजसेवी निरंजन राय ने बच्चो के बीच पढ़ाई को महत्पूर्ण बताया। समाजसेवी ने मौजूद छात्रों से पूरे तन्मयता के साथ शिक्षा ग्रहण करने की अपील किया। इस दौरान छात्रों को भरोषा दिलाया कि उनके शिक्षा में आर्थिक परेशानी नहीं आने दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय के सचिव रामचंद्र मरांडी, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र यादव, लक्ष्मी वर्मा, संत राय, महर्षि महंत, मुखिया डोमी लाल महथा मौजूद थे। विद्यालय के सचिव रामचंद्र मरांडी ने कहा की विधालय में इंटर तक साढ़े चार सौ बच्चों का नामांकन है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में छात्र-छात्राएं जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे। लेकिन अब सुविधा होने के बाद परेशानी दूर हो गया।
डीलर संघ तिसरी का नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पांचवे दिन रहा जारी
डीलर संघ तिसरी का नौ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पांचवे दिन रहा जारी

नौ सूत्री मांगों को लेकर तिसरी डीलर संघ का हड़ताल पांचवा दिन भी रहा जारी

तिसरी, गिरिडीहकेंद्र और राज्य सरकार के उपेक्षात्मक रवैया के कारण ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आह्वाहन पर तिसरी डीलर संघ ने गरीबों के बीच राशन वितरण करने को लेकर नो सूत्री मांग पूरी होने तक हड़ताल किया है। यह हड़ताल शनिवार को पांचवा दिन भी जारी रहा।
जानकारी देते हुए तिसरी डीलर संघ के अध्यक्ष रामचरित्र यादव ने कहा की सरकार की उपेक्षा के कारण डीलर बेचारा बन कर रह गया है। कोराना काल में अनाज वितरण की एक साल का कमीशन अब तक नही मिला है। इस महंगाई की दौर में कमीशन भी समय पर नही मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ईपॉश मशीन टू जी रहने से लाभुको को राशन देने में भारी परेशानी होती है। फॉर या फाइव जी मशीन उपलब्ध होने तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही उन सभी के द्वारा प्रशासन द्वारा शोषण बंद की जाय, डीलर को पांच प्रतिशत शॉर्टेज वेस्टेज दिया जाए जैसे कई मांगों को लेकर नारेबाजी भी किए।
मौके पर सुरेश यादव, मो मंजर, अनिल राम, इंद्रदेव प्रसाद, सीता राम किस्कू, मो इनाम उद्दीन, अशोक रविदास, गोतम कुमार, इंब्राहम अंसारी,पंकज साह,विकास यादव सहित दर्जनों डीलर मौजूद थे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

तिसरी, गिरिडीह

तिसरी प्रखंड के थानसिंगड़ीह पंचायत भवन और लोकाय स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ बिनोद कुमार सिंह, प्रमुख राजकुमार यादव, बीईइओ रंजीत चौधरी सहित दोनों पंचायतों के मुखिया मोजूद रहे। दोनो पंचायत में हो रहे कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत पुष्प भेंट कर एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
इसके साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाकर उनके बारे में स्थानीय ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत योजना,राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन योजना आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं का बैनर स्टॉल लगाकर पंचायत के दूर दराज गांव से आए लोगो को योजनाओं के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही इनके लाभ लेने की तरीकों और मानकों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातो को टीवी के माध्यम से लोगो ने सुना। कार्यक्रम में मनरेगा बीपीओ संजय चौधरी, बीसी संतोष वर्मा, सुनील पांडा, नितेश यादव, मो मुस्ताक, मुखिया अनिता हेंब्रम आदि मौजूद थे।
तिसरी प्रखंड में टीकाकरण के बाद रात में नवजात शिशु की मौत का मामला आया सामने

परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच की की मांग


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी के नईटांड़ आंगनबाड़ी सेंटर में गुरुवार को नर्स के द्वारा डेढ़ माह के नवजात शिशु को टीकाकरण होने के बाद देर रात को शिशु की मौत होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार द्वारा नर्स पर एक ही समय में चार सुई व दो बार ड्रॉप पिलाने के कारण ही नवजात का मौत होने का आरोप लगा रहे है। मृतक नवजात शिशु का जन्म तिसरी अस्पताल में ही हुआ था। प्रखंड के बेहरवाबाग गांव के रहने वाले नूनमन राय व बच्चे की मां रीना देवी सहित सभी परिजन इस घटना से मर्माहत है।

मृतक शिशु की मां रीना देवी ने बताया की बच्चा का टीकाकरण के लिए नई टांड़ आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। केंद्र में नर्स कविता कृष्ण मूर्ति ने सेविका मीना देवी की उपस्थिति में गुरुवार एक बजे चार सुई और दो ड्रॉप पीलाई। उसी समय बच्चा खूब रो रहा था जिसके बाद बच्चे ने हिचकी ली और और रात में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के पिता जागेश्वर राय रांची से ससुराल बेहरवा बाग पहुंचा। उन्होंने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि एक साथ चार सुई देने से ही बच्चे की मौत हुई है। बताया कि वह उनकी पहला संतान था।

इधर नर्स कविता कृष्ण मूर्ति ने कहा कि डेढ़ माह के चार बच्चे को एक जैसा टीकाकरण बीसीजी, ओपीवी, पेंटा दिया गया। इसके साथ कई बच्चांे का टीकाकरण भी किया गया। सहिया टीकाकरण के शाम को हालचाल भी पूछी थी। उस समय तक बच्चा ठीक रहने की जानकारी मिली थी। वहीं चिकित्सा प्रभारी डाक्टर देवव्रत कुमार ने कहा कि टीकाकरण से बच्चे की मौत नही हो सकती। बच्चे को टीकाकरण के बाद प्रतिक्रिया होती तो नर्स के पास एएफआई किट रहता है। जिससे उपचार किया जा सकता था, लेकिन उस समय स्थिति ठीक थी। बच्चे की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है।