गिरिडीह:CRPF की 154वीं बटालियन द्वारा CIVIC ACTION PROGRAM के तहत नक्सल प्रभावित गांव में विभिन्न सामग्रियों का वितरण
गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत में सीआरपीएफ की 154वीं
बटालियन द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की आवश्यक समाग्रियों का वितरण किया गया।
बटालियन के कमाण्डेन्ट श्री अच्युतानंद के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 के सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 154 बटा0 द्वारा मधुबन पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव बगदाहा के उत्कमित मध्य विधयालय में स्थानीय ग्रामिणो व बच्चो को सामग्री जैसे- कम्बल, एलमुनियम कढाई, प्लेट, साड़ी, मच्छरदानी, सोलर लालटेन पानी टंकी, नोट बुक, पेन्सिल किकेट बैट, किकेट विकेट, किकेट बॉल, वॉली वॉल व हैन्ड बॉल आदि का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में बगदाहा तथा आसपास के ग्रामिणो ने बढ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान 154 बटालियन के द्वितीय कमाण्डेन्ट (2ic) श्री दलजीत सिंह भाटी ए/154 बटालियन सीआरपीएफ के कमान अधिकारी संजीव कुमार सरोज (सहायक कमानडेंट), जी/154 बटालियन के कमान अधिकारी निरीक्षक/ जीडी आदर्श कुमार मिश्रा, निरीछक/ जीडी रोहितास सैनी एवं राहगीर तथा बगदाहा पंचायत की मुखिया कबिता देवी, पंचायत समीति सदस्य झरी महतो एवं प्राथमिक विध्यालय के प्रधानाचार्य रसिक हेम्ब्रम तथा अन्य ग्रामिण जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वितीय कमांडेंट श्री भाटी ने कहा कि जनता की सेवा करना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का प्रमुख कर्तव्य है।
सीआरपीएफ और ग्रामीणों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है।
सीआरपीएफ द्वारा सुदुरवर्ती क्षेत्रों में लगाये जा रहे इस प्रकार के शिविर गरीब तबकों के लिए सुरक्षा एवं सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है।उन्होने जनता से जन विरोधी तत्वों का विरोध करने की अपील की।
Jan 12 2024, 21:44