भाजपा धर्म की आड़ में लोगों को गुमराह कर रोजगार से भटका रही है: राजकुमार यादव

गिरिडीह:जिले में गावां के विष्णिटीकर में पूर्व विधायक राजकुमार यादव आवास पर भाकपा माले गावां दक्षिणी भाग के अगुवा साथियों की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में लेवी,नवीकरण,सदस्यता,

16 जनवरी को कॉमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के नेता सह धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा गावां प्रखंड सचिव मो मुस्लिम अंसारी व संचालन दिनेश पांडे ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि 16 जनवरी 2024 को झारखंड के जननायक शहीद काॅमरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चलना है,आज हमारे देश में संविधान,लोकतंत्र और हमारी आजादी खतरे में हैं और भाजपा लगातार धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करके रोजगार से भटका रही है, महगांई पर मोदी सरकार चर्चा नहीं करती है, इन तमाम मुद्दो के लेकर हम सभी साथियों से अपील करते हैं कि सभी साथी लग जाए गांव गांव जाकर पूरी तैयारी करें और 16 जनवरी की जनसंकल्प सभा को ऐतिहासिक बनाए, इस बार कोडरमा लोकसभा में भाकपा माले मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगी और भाजपा को हरायगी।

मौके पर पूर्व मुखिया केशो प्रसाद यादव, गदर मुखिया प्रतिनिधि दिनेश्वर यादव, पंसस प्रतिनिधि इंद्रेव यादव, रामस्वरुप यादव, गांधी यादव, सुधीर भुइयाँ, जितेंन्द्र यादव, तिलक यादव, नंदलाल स्वर्णकार, विजय यादव, बिनोद यादव, मनोज सिंह,दिनेश यादव, मालती देवी,जासो देवी समेत काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह: डुमरी भाग संख्या 32 जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने बीडीओ के जांच प्रतिवेदन पर उठाए सवाल


गिरिडीह:जिले में डुमरी भाग संख्या 32 जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने गिरिडीह उपायुक्त को पत्र लिखकर प्रखण्ड अंतर्गत इसरी बस्ती कब्रिस्तान चाहरदिवारी की जांच को पक्षपातपूर्ण बताते हुए अपने स्तर से ही

उसकी दुबारा जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि बीडीओ द्वारा जो जांच प्रतिवेदन जिला भेजी गई है वह बिल्कुल ही सवेंदक/लाभुक के पक्ष में भेजी गई है।लिखा कि कब्रिस्तान चाहरदिवारी कार्य के निररीक्षण उपरांत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि वहां पहले से सरकारी राशि से बाउंड्री की गई थी,वह थोड़ा सा भी क्षतिग्रस्त नहीं हुई है और उसी से सटाकर पुनः कल्याण विभाग के द्वारा चाहरदिवारी की जा रही थी।

लिखा कि जब यह मामला उजागर हुआ और अखबारों में आया तब आनन फानन में पूर्व की चाहरदीवारी जेसीबी से तोड़ी गई जबकि बिना जेई की जांच के बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन में लिख दिया गया है

कि प्राक्कलन के अनुरूप वहां कार्य हुई है तथा पुरानी चाहरदिवारी गिरी हुई थी।उन्होंने कहा है कि डुमरी बीडीओ द्वारा इस तरह का जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही इस तरह की जांच प्रतिवेदन भेजना न्यायोचित नहीं है।लिखा है कि वर्तमान समय में डुमरी में भ्रष्टाचार पूरे चरम पर है।

गिरिडीह:बीडीओ डुमरी - अबुआ आवास योजना के तहत अयोग्य लाभुकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी

गिरिडीह:झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना में भरे जा रहे फॉर्म के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी अन्वेषा ओना ने आज़ अधिसूचना जारी करते हुए डुमरी प्रखण्ड के सभी निवासियों को निर्देश दिया है कि कोई भी संपन्न व्यक्ति अबुआ आवास योजना के तहत आवास के लिए आवेदन नहीं करें, जांच उपरान्त अयोग्य पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।

इस संबंध में प्रखण्ड कार्यालय में एक सूचना लगाई गई है।जिसमें लिखा है कि अबुआ आवास योजना के अंतर्गत अगर कोई भी अयोग्य लाभुक आवास हेतु आवेदन करते हैं तो जांचोपरांत उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई किया जाएगा।

यहां बता दें कि राज्य सरकार द्वारा उपर्युक्त योजना गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए संचालित किया जा रहा है।जिसमें तीन कमरों के मकान उपलब्ध कराने की बात कही गई है।साथ ही हाल ही में राज्य भर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भारी संख्या में इस योजना के तहत लोगों द्वारा आवेदन जमा कराए गए हैं।

इसे लेकर यह शिकायत की जाती रही है कि पक्के घरों में निवास करने वाले लोगों ने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करा दिए हैं।जिससे जांच संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

गिरिडीह:आदिवासी बहुल गांव में अपने ससुराल आए हुए युवक पर चली तीर,हुआ गंभीर रूप से घायल


गिरिडीह। जिले में पीरटांड़ प्रखण्ड का एक आदिवासी युवक तीर लगने से जख्मी हो गया है। घायलावस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक आदिवासी बहुल प्रखण्ड पीरटांड़ थाना क्षेत्र के टिंडवाडीह का रहने वाला सिकंदर सोरेन है।

इस संबंध में बताया जाता है कि टिंडवाटांड के रहने वाले जीतन सोरेन का पुत्र सिकंदर सोरेन अपनी पत्नी के साथ वंदना पर्व मनाने के लिए राजो नवासार स्थित ससुराल गया हुआ था।यहीं किसी व्यक्ति ने नशे की हालत में उस पर तीर चला दिया। तीर सीधा सिकंदर के पैर में जा घुसा।

इधर तीर लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके पैर से रक्त की प्रवाह होने लगा। आनन फानन में उसे इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया।हालांकि चिकित्सको ने उसके पैर से तीर निकाल दिया है। लेकिन घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

गिरिडीह:2 अलग अलग जगहों पर दुर्घटनाओं में 1 व्यक्ति की मौत,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का स्टूडेंट्स से लदी वैन व ऑटो में हुई टक्कर


गिरिडीह:आज मंगलवार की सुबह की शुरुआत अलग अलग दो स्थानों पर घटित दुर्घटनाओं के साथ हुई।जिसमें जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहली दुर्घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 19(पूर्व एनएच 2) पर इसरी के कलाली रोड के निकट हुई।जिसमें आज अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने हाई वे के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा।बताते हैं कि वहीं पास एक एक बाइक नं यूपी 61 ए 25

डबल्यू 2587 पड़ा मिला।बाइक के केवल पीछे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त था।घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव और बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले गई।घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं दूसरी दुर्घटना गिरिडीह देवघर मार्ग पर हुई। जहां स्कूल वैन और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।जिसमें स्कूल वैन पर सवार बच्चे तो बाल बाल सुरक्षित बच गये। लेकिन ऑटो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय एक नर्सिंग होम में चल रहा है।यह घटना भी आज अहले सुबह गिरिडीह-देवघर एनएच 119ए पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डोमापहाड़ी के पास घटित हुई।

मिली जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह एनएच 114 ए पर डोमापहाड़ी के पास सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल का वैन और एक ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस टक्कर में स्कूल वैन के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ है। वहीं ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में स्कूल वैन पर सवार स्कूल बच्चों को कोई बड़ी चोटें नहीं आई है।

मां द्वारा बेटी को गोली मारकर की गई हत्या के मामले में दूसरा अभियुक्त हजारीबाग से हुआ गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिजन टोला में मां द्वारा अपनी पुत्री की हत्या के मामले को लेकर थाना परिसर में आज बगोदर सरिया डीएसपी नौशाद आलाम ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। 

उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को हरिजन टोला में गोली लगने से रुखसार प्रवीण की हत्या हुई है। युवती का प्रेम गैरजातीय है। इसे लेकर गिरिडीह जिला अधीक्षक के निर्देश पर एक कमिटी गठित कर आगे की करवाई की गई। जिसमें मृतका की अभियुक्त मां फरजाना प्रवीण को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल फायर गोली का अग्र भाग एवं खून लगा हुआ कपड़ा जब्त किया गया।

एसडीपीओ ने कहा कि अनुसंधान में यह बात प्रकाश में आई कि मृतका की शादी उसके मां बाप द्वारा तय किए गए लड़के से नही करना चाहती थी। जब अभियुक्त फरजाना प्रवीण ने यह बात अपनी बहन के पति साबिर अंसारी को बताया तो साबिर अंसारी के द्वारा एक देशी पिस्टल साथ में एक गोली अभियुक्त फरजान प्रवीण को दिया तथा चलाने का तरीका भी बताया और अपनी बेटी को पिस्टल दिखा कर डरा धमका कर किसी तरह से समझाने को बोला गया और नही मानने पर दिमाग या दिल मे गोली मारना, तभी मरेगी यह बात साबिर अंसारी के द्वारा बताया गया। 

वहीं फरजाना खातून द्वारा अपनी बहन के पति के बहकावे में आकर उसके द्वारा बताये अनुसार ललाट में गोली मार कर अपनी पुत्री रुखसार प्रवीण की हत्या कर दी गई।इस संबंध में बगोदर थाना भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया एवं गठित टीम कर पेलावल थाना जिला हजारीबाग अंतर्गत से साबिर अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 

गठित टीम मे अनुमड़ण्ल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम, थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुअनि संगम पाठक, चंदन कुमार सिंह,नरेश कुमार महतो सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।

गिरिडीह:हेल्पिंग कॉर्प्स ने अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीओ को सौंपा ज्ञापन,


गिरिडीह:हेल्पिग कॉर्प्स फाउंडेशन ने डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की।

 इस बाबत हेल्पिंग कॉर्प्स के जिला संयोजक ने बताया कि प्रखंड के प्रायः सभी पंचायतों में आम जन मानस को छोटे छोटे कामों को लेकर बार बार अंचल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अंचल कार्यालय के परिसर में बिचौलियों व दलालों का जमावड़ा रहता है। जब ग्रामीण क्षेत्रों से भोले भाले लोग अपने कार्य को लेकर अंचल आते हैं तो यह बिचौलिए उन्हें अपने जाल में फंसाकर दाखिल खारिज, प्लॉट एंट्री व एलपीसी जैसे कार्यों के लिए अंचल कर्मियों की सांठगांठ से मनमाने रुपए ऐंठते है,जबकि रुपए न देने वालों को झूठा कारण और नियम बताकर महीनों अंचल के चक्कर काटने पड़ते हैं।

वही कहा कि इस मामले पर जल्द पहल न होने पर हेल्पिंग कॉर्प्स लोगो के हित में गिरिडीह उपायुक्त को भी मामले से अवगत करवाएंगे । वहीं इस मामले पर डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा ने जल्द पहल की बात कही है। व आश्वासन दिया है कि राजस्व कर्मचारी कम होने के कारण पंचायत सचिवालय में महीने में 2 दिन उपस्थित रहकर ज़मीन संबंधित कार्यों को करेंगे। 

इस दौरान एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के जिला संयोजक सुनील महतो, एचसीएफ मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के प्रखंड समन्वयक अजय कुमार रजक आदि उपस्थित थे।

सऊदी अरब में फंसे 45 मजदूरों की नहीं हुई भारत वापसी;नहीं मिला बकाया वेतन,प्रवासी मजदूरों के परिजनों के चूल्हे पर असर


गिरिडीह:झारखण्ड में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है।रोजगार की तलाश में आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों के मजदूर दूसरे देश पलायन करते हैं।अपने वतन को छोड़कर हजारों किलोमीटर दूर कमाने के लिए जाते हैं ताकि अपनी और अपने परिवार के लोगों की भरन-पोषण अच्छे से कर सके। लेकिन आये दिन खबर मिलती रहती है कि कंपनी वाले गरीब मजदूरों को बुलाकर शोषण करते हैं।इसी कड़ी में सऊदी अरब में झारखंड के गिरिडीह,बोकारो और हजारीबाग के फंसे 45 मजदूर एक महीने से फंसे हुए हैं।

एक महीने दिन बीत जाने के बाद भी इनकी भारत वापसी और वेतन बकाया का गतिरोध अब तक दूर नहीं हो पाया है।उन्हे भारतीय दूतावास से आश्वासन दिया जा रहा है।जिसकी वजह से परेशान होकर मजदूरों ने फिर से राज्य एवं केंद्र सरकार से बकाए वेतन के साथ वतन वापसी की गुहार लगाई है।

सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेबसी का इजहार करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 11 मई 2023 को टाॅवर खडे करनेवाली कमर्शियल टेक्नोलॉजी पल्स नामक कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब आए हैं।हम लोग 55 हजार रुपये कमीशन देकर यहां आए।भारत से सऊदी अरब ले जाते समय हमारे साथ एग्रीमेंट किया गया था कि लाइनमैन को 1500 रियाल,ओवरटाइम का 700 रियाल मिलेंगे।

कहा, हमलोग यहां सात महीने से काम कर रहे हैं, जिसमें से हमें सिर्फ दो महीने का वेतन दिया गया है। हमें बकाया नहीं दिया जा रहा है।अगर हम उनसे बकाये की मांग करते हैं तो हमसे जबरदस्ती काम कराया जाता है और जेल में डालने की धमकी दी जाती है।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।

इधर राज्य के गिरिडीह, बोकारो,हजारीबाग में इन प्रवासी मजदूरों के परिजन परेशान हैं और सरकार से मदद की गुहार लगा रहे है।प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी मजदूरों की आवाज उठाने वाले सिकन्दर अली का कहना है कि सरकार कंपनी पर दबाव बनाकर मजदूरों को बकाया मजदूरी और वतन वापसी का टिकट दिलाए।

उन्होंने कहा कि मजदूर के परिजन यहां बिलख रहे हैं, यह इलाके की कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं,लेकिन उन्हें कई यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।इसके बाद वे काफी मशक्कत के बाद अपने वतन लौट पाते हैं।इन सबके बीच आज भी पलायन का दर्द और रोजी-रोटी की चिंता देखने को मिलती है।उन्होंने कहा कि झारखंड में जब तक मुकम्मल रोजगार की व्यवस्था नहीं होगी,तब तक मजदूरों का पलायन देश-विदेश में होता रहेगा।

ये मजदूर सऊदी अरब में फंसे हैं

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के तारानारी के अर्जुन महतो,भागिरथ महतो,टेकलाल महतो,बेको के संतोष साव,महेश साव,कामेश्वर साव, खेतको के महेश महतो,रीतलाल महतो,विजय महतो,मुंडरो के अशोक महतो जरमुने सोहन कुमार,डुमरी प्रखंड के बरियारपुर इंद्रदेव महतो,चैनपुर के राजेश कुमार महतो,पोरदाग गणेश साव,डुमरी के सुभाष कुमार,जानकी महतो,

बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के पोखरिया जगदीश महतो,गोनियाटो रामचंद्र महतो,गोमियां प्रखंड के करी के प्रदीप महतो,सीधाबारा के मनोहर महतो हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड के अचलजामू के सहदेव राजवार,रूपलाल महतो,करगालो के बहादुर महतो,नागेश्वर महतो,सीतल महतो,रोहित महतो,मेघलाल महतो,रंजन राज मेहता,सारूकुदर के भैरो महतो,उच्चाघाना के सुकर महतो नंदलाल महतो,लोकनाथ महतो,सुनिल महतो,बलकमक्का के तिलक महतो,थानेश्वर महतो,अम्बाटांड महानंद पटेल,प्रमोद महतो,अनंतलाल महतो,खरकट्टो के तापेश्वर महतो,सीरैय के टोकन सिंह,अलखरी के धानेश्वर महतो,नागी चुरामन महतो,केन्दुवाडीह के भुनेश्वर महतो,जितेंद्र महतो,बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर के बालगोविंद महतो शामिल हैं।

गिरिडीह के खंडोली में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मनाया वनभोज,गांडेय उप चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प


गिरीडीह:गिरिडीह के पर्यटन स्थल खडोली में गांडेय विधानसभा सहित गिरीडीह जिला एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने रविवार को वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया।बताया गया कि इस कार्यक्रम में गांडेय विधानसभा के जेएमएम छोड़ कर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण किया।

वहीं आगामी गांडेय विधानसभा में एआईएमआईएम के प्रतियाशी को जिताने का संकल्प लिया गया।

 

वहीं पिकनिक में AIMIM नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ओडिसा की कल्पना सोरेन गांडेय में नाय चलतो का नारा दिया।पिकनिक में राज्य के दिग्गज नेताओं की जमघट रही।

जिसमें पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली, झारखंड प्रदेश महासचिव मौलाना अब्दुल मोबिन रिजवी ,प्रदेश महामंत्री समीर अली,प्रदेश युवा महासचिव मंसूर आलम, मीडिया इंचार्ज कैश अहमद ,जिला अध्यक्ष आफाक ,जिला महासचिव करामात अली, जिला उपाध्यक्ष सज्जद,जिला युवा अध्यक्ष सरताज़ खान ,गांडेय विधानसभा प्रभारी इंतेखाब अंसारी,गांडेय विधानसभा अध्यक्ष आरिफ अंसारी ,गांडेय विधानसभा युवा अध्यक्ष आरिफ ,बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष अख्तर ,गिरीडीह प्रखंड युवा अध्यक्ष मिनहाज ,गांडेय विधानसभा से कमरूदीन,तारिक सहित सैकड़ों एआईएमआईएम कार्यकर्ता शामिल हुए।

गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह के एक युवक ने पत्नी से झगड़ा, के कारण कर ली आत्महत्या


गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. शव की पहचान बनियाडीह के रहने वाले पवन राम के रूप में की गई. 

घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाबत बताया जाता है कि बीती रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

 इसी के बाद पवन ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी.