Patna

Jan 07 2024, 18:46

गोल प्रतिभा खोज परीक्षा रांची जोन का सम्मान समारोह संपन्न : मुख्य अतिथि के रुप मे रांची के जोनल आईजी हुए शामिल, छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत


पटना : झारखंड की राजधानी रांची रांची के गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल ऑडिटोरियम में आज 7 जनवरी को गोल प्रतिभा खोज परीक्षा रांची जोन का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में रांची के जोनल आई. जी. अखिलेश झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान, उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा के महत्व और स्वयं की पहचान बनाने के लिए पूरी ताकत और तन्मयता से पढ़ाई करने पर बल दिया।

विदित है कि गोल संस्थान 26 वर्षों का अपना सफर इस वर्ष तय किया है। पिछले 14 वर्षों से इस परीक्षा का आयोजन 6 राज्यों में किया जाता रहा है। जिसमें बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा शामिल है। 

जी-टी-एस-ई- 2023 के दो चरणों के इस परीक्षा के प्रथम चरण में जहाँ 40, 000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे मेन एग्जाम में लगभग 8340 छात्र क्वालीफाई किये थे। सेमिनार के माध्यम से उन चयनित छात्रों को रिजल्ट दिया गया। वहीं जोन लेवल पर चयनित छात्रों को पुरस्कार भी दिया जा रहा है।

गोल संस्थान के फाउंडर एम. डी. बिपिन सिंह का कहना है कि आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र-छात्राएं साथ में करते हैं। वहीं सभी सफल हुए छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि पिछले 13 वर्षों में जी-टी-एस-ई- में सफल हुए हजारों छात्र-छात्राओं ने नीट, जे-ई-ई-, आई-आई-टी-, सिविल सर्विसेज तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। करियर काउंसिलिंग की विशेष सुविधा वेबिनार के माध्यम से गोल से प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं की सफलता का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति को दिया। साथ ही उन सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण आज छात्रों ने जी-टी-एस-ई- में सफलता प्राप्त किया है।

श्री बिपिन सिंह ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि गोल संस्थान के तरफ से आयोजित की जाने वाली जी-टी-एस-ई- परीक्षा गोल संस्थान का (सी-एस-आर-) प्रोग्राम है जो विगत 13 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है।

श्री सिंह ने बताया कि वैसे छात्र-छात्राएं जो मेडिकल या इंजिनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए जी-टी-एस-ई- के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसके आधार पर वह गोल के क्लासरूम प्रोग्राम में एडमीशन ले सकते हैं। साथ ही उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि गोल के स्कॉलरशीप-कम-एडमीशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।

गोल के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने गोल संस्थान की पूरी टीम को इस समारोह के सफल आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद दिया। गोल संस्थान ने पूरे झारखंड के 24 जिलों में जी-टी-एस-ई- 2023 को आयोजित किया था। 

इन्हें मिला लैपटॉप  

वर्ग 9 के रिशव कुमार । इन्हें मिला टैब - वर्ग 6 के अनुष्का, 7वीं के प्रांजल भारती, वर्ग 8वीं के सक्षम कुमार, वर्ग 9वीं के हर्षवर्धन हर्ष एवं वर्ग 10वीं के श्रेयांश वर्धन तथा उमर फारूक.

इन्हें मिला कलाई घड़ी- 

वर्ग 6 के सत्येंद्र कुमार, मनीष चंद्र भास्कर, वर्ग 7वीं के प्रशांत कुमार, मानी प्रकाश, वर्ग 8वीं के अंतरा सिंह, सौरव कुमार, वर्ग 9वीं के कृतिका राज, अनुराग, वर्ग 10वीं के जैद अहमद एवं नीतू कुमारी। 

इन्हें मिला बैग- 

वर्ग 6ठी के प्रिया कुमारी, रोशन कुमार , श्रुति राज, सचिन कुमार, ज्ञान प्रकाश, रिशव मांझी, स्वाति राजवर्धन, वर्ग 7वीं के विकाश कुमार, मायावती कुमारी, राजदीप कुमार, रौनक कुमार मांझी, कारण कुमार, अन्नी कुमारी, अमरेंद्र कुमार 8वीं के भूमि कुमारी, अंकित राज, साक्षी सिंह, काजल शंकर, सत्यम राज, आरती तिर्के, रोहन राज वर्ग 9वीं के प्रियंका कुमारी, पार्थ कुमार, निशी कुजूर, रिया कुमारी, अनुराग अलीशा, श्रृष्टि सिंहा, सौरव कुमार वर्ग 10वीं के मुबाशिर अमीर,श्रीराम चंद्र, नवीन कुमार, अंशु राज, जयदीप कुमार, सुमित कुमार, आर्यन।

वैसे सभी सफल छात्र जो आज के सेमिनार में अनुपस्थित थे वो गोल संस्थान के रांची ऑफिस से अपना पुरस्कार एवं सर्टीफिकेट जा कर ले सकते हैं। 

इस मौके पर गोल धनबाद के डायरेक्टर संजय आनंद गोल रांची से अभिषेक , काली प्रसाद सिंह , शुभम , पूनम , सना समेत और कई सहयोगी उपस्थित थे।

Patna

Jan 07 2024, 16:33

एसआई रश्मि रंजन की आईजीआईएमएस पर हुई मृत्यु,कुछ दिन पहले खुद को मार ली थी गोली

कुछ दिन पहले अपने घर के बाथरूम में खुद को मार ली थी गोली. 

घायल अवस्था में पहले उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कलाई गया था उसके बाद बेहतर इलाज के लिए आईजीआईएमएस भेजा गया. डॉक्टर के अथक प्रयास के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और आज उनकी मृत्यु हो गई. 

सूचना मिलते ही पुलिस के सभी बड़े अधिकारी पहुंचे उसके बाद पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजन को शव को सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी उनके परिजन फिलहाल मीडिया से बात नहीं कर पा रहे हैं.

 मृतक के पत्नी के तरफ से एक आवेदन दिया गया है जिसमें कहा गया है कि हाथ में जब रिवाल्वर यह लिए हुए थे इस दौरान गोली चल गई और उनके सर में लग गई. रश्मि रंजन पटना सिविल कोर्ट में तैनात थे.

Patna

Jan 07 2024, 13:51

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी पटना की स्वच्छांगिणी की महिलाएं, विशेष अतिथि के रूप में दर्ज कराएंगी उपस्थित

पटना : राजधानी पटना के स्वच्छता में अपना एक अलग मुकाम स्थापित करने वाली महिलाओं की टीम स्वच्छांगिणी अब अपनी उपस्थिति दिल्ली में भी दर्ज कराएंगी। यह महिलाएं गणतंत्र दिवस के मौके पर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

गौरतलब है कि यह पहली बार हो रहा है की पटना के सफाई कर्मियों को दिल्ली के परेड में शामिल होने का मौका मिले पटना नगर निगम द्वारा विशेष रूप से इन महिलाओं को भेजा जा रहा है। 

ये महिलाएं होगी शामिल

1. रानी देवी

2. तेतरी देवी

3. रिंकू देवी

4. इंदु देवी

2021 से कर रही है काम

पटना नगर निगम द्वारा 2021 से ही महिलाओं की टीम सफाई कार्य कर रही है। पाटलिपुत्र एवं नूतन राजधानी अंचल के वार्डों में इनके द्वारा मेनहॉल सफाई का कार्य किया जा रहा है। मशीनीकृत सफाई के लिए इन्हें पूर्व में विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया था।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 06 2024, 21:55

बिग ब्रेकिंग: बीएन कॉलेजिएट की छात्राओं के द्वारा शिक्षक पर लगाए गए गंभीर आरोप सही पाए गए

 

पटना: बीएन कॉलेजिएट की छात्राओं के द्वारा शिक्षक पर लगाए गए गंभीर आरोप सही पाए गए हैं. पटना के जिलाधिकारी के द्वारा गठित टीम ने जांच के बाद या पाया है कि छात्राओं ने जो आरोप लगाए थे वह सही थे और शिक्षक ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया था। इस मामले में जिलाधिकारी को रिपोर्ट दे दिया गया है।

जिलाधिकारी ने तत्काल रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका और स्कूल की आरोपित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को अनुशंसनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा कर दिया है इस मामले में पहले ही शिक्षा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है.

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 19:08

डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा

पटना: बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, पटना के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है, पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न स्थलों पर रैन बसेरों/आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है। 

डीएम के निदेश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी भी समय-समय पर रात्रि में निकलकर अलाव स्थलों, रैन बसेरों तथा जरूरतमंदों के बीच कंबल के वितरण कार्य का निरीक्षण करते हैं तथा लोगों से फ़ीडबैक लेते हैं।

कई चौक-चौराहों, बाजारों, रैन बसेरों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल सहित भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा है। 

 आज पटना में 185 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। सभी अंचल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।

पटना नगर निगम द्वारा शहर में 21 जगह पर स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा तथा आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है जिसमें अभी तक आश्रय लेने वालों की संख्या 11,244 है। रैन बसेरा में 3 शिफ्ट में केयर टेकर की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी एवं विभागों का हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है। सभी रैन बसेरा में एक विशेष फीडबैक का रजिस्टर भी है जहां आश्रय लेने वाले लोग अपना फीडबैक दे सकते हैं। नगर निगम द्वारा चार विशेष रैन बसेरे में महिलाओं के लिए भी विशेष बेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यहां केयरटेकर के रूप में महिला पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। रैन बसेरा में आमजन के लिए निःशुल्क रहने की व्यवस्था की गई है। सभी रैन बसेरों में कार्पेट , चौकी, गद्दा, चादर, तकिया, तकिया कवर, कम्बल, कम्बल कवर, अग्निशामक यंत्र, ट्रंक, पीने का पानी, सीसीटीवी कैमरा, रजिस्टर ,टेबल, कुर्सी एवं ऐनक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

ज़िलाधिकारी के निदेश पर सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा 4,345 कंबल प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। सभी पंचायतों में तीव्र गति से कंबल वितरण का कार्य चल रहा है। अभी तक 3,585 कंबल का वितरण किया गया है एवं यह लगातार जारी है। डीएम डॉ सिंह ने प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 10 कंबल का वितरण करने का निदेश दिया है। जरूरतमंदों यथा रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों, दिव्यांगजन, वृद्धजन के बीच कंबल का वितरण करने का निदेश दिया गया है।

ज़िलाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों एवं नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत मुख्य स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव की व्यवस्था करने एवं रैन बसेरों/ आश्रय घरों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है ताकि ठंड के कारण किसी को कोई समस्या ना हो।

डीएम डॉ सिंह ने आवश्यकतानुसार अलाव स्थलों तथा रैन बसेरों/ आश्रय घरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका अनुश्रवण करने का निर्देश दिया है।

डीएम डॉ सिंह ने आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवायजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है।

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 19:06

महिला विकास मंच की नौवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए चिराग पासवान

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद श्री चिराग पासवान जी आज एग्जीविशन रोड स्थित होटल एक्सोटिका में महिला विकास मंच की नौवीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया और कहा कि महिलाओं को और सशक्त करने की जरूरत है। इस दिशा में महिला विकास मंच का कार्य सराहनीय है। नारी शक्ति वंदन अधिनियम की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की यह पहल है। 

इस योजना के माध्यम से महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहे हैं। लोजपा (रामविलास) के विजन डॉक्यूमेंट 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' में भी महिला सशक्तिकरण के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। 

लेकिन, एक बात मैं कहना चाहूंगा कि जिस प्रदेश के मुखिया की नीति और नीयत महिलाओं के लिए ठीक नहीं है, उस प्रदेश के मुखिया को सबक सिखाने के लिए भी महिलाओं को संकल्पित होना होगा। मुझे बताने की आवश्कता नहीं कि विधान मंडल के दोनों सदनों में नीतीश कुमार ने किस प्रकार सरेआम महिलाओं को जलील किया, उनके लिए अपशब्द कहे। बिहार की महिलाओं के लिए नीतीश कुमार का रवैया सर्वविदित है ।

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 17:40

चिराग पासवान पहुंचे पटना एयरपोर्ट, तेजस्वी के राम मंदिर वाले बयान पर कसा तंज

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तंजकसते हुए कहा की बिहार में अस्पतालों की सबसे ज्यादा जरूरत है वही महिला डॉक्टरों की उपस्थिति क्या है उपकरणों की उपस्थिति है तो क्या वह चल रहे हैं बिहारी कैसा राज्य है जिस पर देश ही नहीं दुनिया हंसती है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन में किस तरीके से मुजफ्फरपुर में आंखें निकालनी पड़ी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की बिहार कैसा राज्य है जहां पर हमारे खुद के मुख्यमंत्री मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के लिए दिल्ली जाते हैं तो बिल्कुल सही कहा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने की अस्पताल की जरूरत मंदिरों से ज्यादा है पर उसे अस्पताल की जरूरत सबसे ज्यादा है तो वह बिहार में है ना कि उत्तर प्रदेश में है ।

इंडिया गठबंधन में सीट सेटिंग को लेकर चिंता की क्या बात है उन्होंने तो दो प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है यही हाल बंगाल में है ममता बनर्जी मात्र दो सीट कांग्रेस के देने की बात कह रही है पंजाब चले जाइए आम आदमी पार्टी सारी सीटों पर तैयारी कर रही है तो इन लोगों का ना सीटों का बंटवारा हुआ और ना कुछ कितने दिनों के बाद इस गठबंधन का अभी तक एक निशान तय नहीं हो पाया है संयोजक तय नहीं हो पाया है ऐसे में एक साथ मिलकर सभी घटक दल चुनाव लड़ेंगे यह होता नजर नहीं आ रहा है ।

मोदीजी की सरकार ऐसी सरकार है लंबे समय के बाद जो सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है और यही बौखलाहट दूसरे को है कभी इनको राम मंदिर में परेशानी है कभी विकास कार्यों से परेशानियां हकीकत यही है कि जितने भी विवादित मुद्दे रहे हैं महिला आरक्षण बिल राम मंदिर निर्माण 370 हटाने की बात हो इंतजाम मुद्दों पर निराकरण की सरकार के द्वारा किया गया है इस बात की बौखलाहट उनकी बातों में दिख रहा है।

इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने कहा की चर्चाएं हो रही हैं गृहमंत्री जी से परसों ही हमारी बातचीत हुई है सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में चिंता की कोई बात नहीं है । मेरे दिल में जो बातचीत चल रही है वह संतोषजनक है । अपराधी घटनाओं को लेकर बिहार में चर्चा हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयोजक बनने की चिंता है मुख्यमंत्री दौड़े हुए जाते हैं कि किसी की दया हो जाए कि उन्हें संयोजक बना दिया जाए ।

मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक कोई बनाएगी या वह बनना चाह रहे हैं मुझे इस बात से नहीं फर्क पड़ता है कि इंडिया गठबंधन उनको संयोजक बनती है कि नहीं बनती है भले ही यह उनकी महत्वाकांक्षा जरूर होगी जिसे बिहार नहीं संभालता वह इतने बड़े घटक दलों के गठबंधन को कैसे संभालेंगे यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है दूसरे घटक दल के जो नेता हैं वह भी जिम्मेदारी उन्हें नहीं देना चाहते ।

वह दिन दूर नहीं जब जनता दर यूनाइटेड टूट जाएगी और इस पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं बचेगा आने वाले दिनों में और भी बड़ी टूट होगी जनता दल यूनाइटेड के अंदर ।

Patna

Jan 06 2024, 17:00

*आचार्य श्री सुदर्शनजी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राम के सपूत हैं*

पटना: सैकड़ो वर्षों के बाद आज देश के कोने-कोने से हर घर-घर से जनसमूह, हर व्यक्ति के कंठ से एक ही स्वर का उद्घोष हो रहा है कि "हमारे राम आएंगे" |  

सैकड़ों वर्षों के बाद ऐसा अनुभव हो रहा है कि किसी का भगवान, किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का भाई इतनी लंबी प्रतीक्षा के बाद आज घर लौट रहा है | 

   

आज सैकड़ों भक्तों के बीच राम कथा वाचक आचार्य श्री सुदर्शनजी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि हम राम के सपूत हैं | 

माता कैकई ने तो प्रभु राम को 14 वर्षों के लिए ही वन भेजा था | लेकिन विदेशी आक्रांताओं ने तो हमारे राम को 550 वर्षों तक टेंट में रहने के लिए मजबूर कर दिया | यह हमारा सौभाग्य है कि भारत में एक ऐसा मनीषी जन्म लिया जिसने जी जान लगाकर प्रभु श्री राम को टेंट से निकालकर उन्हें उनके अपने घर में स्थापित करने का संकल्प लिया | निश्चय ही भारत का सौभाग्य है कि एक फकीर जिन्हें हम श्री नरेंद्र मोदी कहते हैं | उन्होंने अपने परमात्मा को पुनः अपने घर में राज सिंहासन पर बैठाया | यह धर्मप्राण भारत सदैव अपने लाडले नरेंद्र मोदी का कृतज्ञ रहेगा | 

  

महात्मा गाँधी ने जीवन भर एक ही स्वप्न देखा था कि भारत में राम राज्य की स्थापना होनी चाहिए | यही हमारी सांस्कृतिक एकता की पहचान है और भारत में निश्चित रूप से "सांस्कृतिक राष्ट्रवाद" एवं आध्यात्मिक समाजवाद की स्थापना होगी | 

आचार्य श्री ने भक्तों को आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम का महाभिषेक हो रहा है | यह भारत के 144 करोड लोगों का गौरव दिवस है | इतनी बड़ी संख्या में लोग अयोध्या में पहुंचे यह असंभव है | इसलिए माननीय प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने-अपने घरों में राम को स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना करें और दिवाली मनाएं |  

मैं अपने समस्त मित्रों से अनुरोध करता हूं कि सभी लोग अपने घरों में इस दिवस को महा दीपावली के रूप में मनाएं और मन में संकल्प करें कि एक दिन हम अवश्य अयोध्या में जाकर प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे | सभी लोग 22 तारीख को घर-घर बाजे बधाई अवध में बाजे बधाई मनाएं |

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 16:55

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का ज्ञान भवन में हुआ शुभारंभ

पटना: जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आठवें संस्करण का शुभारंभ शुक्रवार को ज्ञान भवन में किया गया। इस मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता साहू, जी एस मार्केटिंग एसोसिएट्स एवं बंगाल चैम्बर के सदस्य चिद्रूप शाह, तपन कुमार घोष, अनीश अंसारी व अचिन्त्य घोराई द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि पटना मेयर सीता साहू ने बिहार में आयोजित इस अंतराष्ट्रीय मेले के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ - साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी।  

शुभारंभ के पश्चात मीडिया को संबोधित करते हुए तपन कुमार घोष ने बताया कि यह हमारी 251वीं प्रदर्शनी है। अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में पचीस हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है। 

उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन विशेष रूप से पटना के नागरिकों के लिए किया गया है। 5 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 12 राज्यों के साथ विश्व के 9 देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, दुबई, लेबनान, ट्यूनीशिया, सिंगापुर और निश्चित रूप से भारत शामिल है। भारत और विदेशों से करीब 25000 से अधिक अद्वितीय उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी माहौल में किया गया है। 

वहीं चिद्रूप शाह ने बताया कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ-साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी। आठवें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन इस आर्थिक पुनरुत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

उन्होंने कहा कि यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा। भारत में तेजी से उभरते बाजार के रूप में पटना की स्थिति को देखते हुए यह मेगा इवेंट निःसंदेह व्यापार के जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा।

 आयोजन में भाग लेने वाले विभिन्न प्रकार के उद्योगों के साथ, यह संयुक्त उद्यमों, रणनीतिक गठजोड़ और क्रेता-विक्रेता बैठकों के अवसर सहित अन्य व्यावसायिक संभावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।

पटना से मनीष

Patna

Jan 06 2024, 16:22

पटना में महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से करीबन 10 लाख की लूट

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पटना में महिंद्रा फाइनेंस कार्यालय से करीबन 10 लाख की लूट हुई को अंजाम दिया है कर्मचारियों को लॉक करके में बंद कर हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

घटना शनिवार को मिलता थाना क्षेत्र इलाके में हुई जहां श्रीरामपुर टोला की है थाने के महज कुछ ही दूर पर वारदात को अंजाम दिया गया घटना की सूचना पर पहुंची।

 पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है साथ में ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया दोपहर करीब चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी पहले ग्राहक बनकर हथियार के साथ महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस में पहुंचते हैं कुछ काम को लेकर कर्मियों से बात करते हैं।

 उसके बाद अचानक अपराधी ने हथियार निकाल कर फाइनेंस के सभी स्टाफ को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और मारपीट कर लॉकर में बंद कर देते कैश काउंटर से करीबन साढे 10 लाख और अन्य संग कर्मियों के पर्स से करीबन 50 हजार निकालकर फरार हो जाते हैं साथ ही जाते-जाते अपराधी ने सभी स्टाफ की तस्वीर को अपने मोबाइल में खींच ले गया साथ ही पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया है।

फिलहाल घटना के बाद से फाइनेंस कार्यालय के कर्मचारियों में डर समाया हुआ पुलिस अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे फिलहाल घटना के बाद कहीं थाने के पुलिस पहुंच गई है थाना प्रभारी रामशंकर ने कहा सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे सभी मामले की जांच की जा रही है स्पष्ट होने के बाद ही पुष्टि की जाएगी कितनी की लूट हुई है फाइनेंस स्टाफ से पूछताछ किया जा रहा।