ईसीआरकेयू के बैनर तले युवा रेलकर्मी करेंगे भूख हड़ताल, 8 जनवरी को बरकाकाना स्टेशन पर शांतिपूर्ण भूख हड़ताल
पुरानी पेंशन से कुछ कम स्वीकार नहीं - मो ज़्याऊद्दीन
रामगढ़:-नई पेंशन नीति बंद कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के लिए रेल कर्मचारी राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल करेंगे।ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा और धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी सह ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पुराने पेंशन बहाली के लिए गठित संयुक्त फोरम के कॉन्वेनॉर और एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर तथा ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर 8 जनवरी को ईसीआरकेयू के सभी 14 शाखाएँ नये पेंशन नीति रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन करेंगे।
बरकाकाना शाखा द्वारा स्टेशन परिसर में युवा रेलकर्मियों द्वारा इस भूख हड़ताल का शांति पूर्ण ढंग से आयोजन किया जाएगा।
ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा में उपस्थित रेलकर्मियों के साथ संक्षिप्त बैठक में हड़ताल आयोजन के लिए आवश्यक रणनीति बनाते हुए जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि पुराने पेंशन बहाली की मांग को लेकर 32 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त फोरम का गठन किया है। इस फोरम में सभी केंद्रीय, राज्य सरकार, शिक्षक संघ, अराजपत्रित, रक्षा मंत्रालय के अधीन सिविल कर्मचारी आदि के रूप में कार्यरत कर्मचारियों के श्रमिक संगठन शामिल हैं।
इस फोरम के कंवेनर एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा हैं । आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर पुराने पेंशन को केन्द्रीय स्तर पर बहस करने की मांग महत्वपूर्ण होते जा रही है। देश में कांग्रेस और गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुराने पेंशन के अंतर्गत लाते हुए उनके बुढ़ापे में जीवन यापन करने की चिंता से वहाँ की सरकारों ने उन्हें मुक्त कर दिया है। इधर कर्मचारियों के आंदोलन के बढ़ते प्रभाव और आगामी संसदीय चुनाव तथा कई राज्यों में विधानसभा के चुनावों में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों ने भी इसपर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है।
ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए पुराने पेंशन बहाली की घोषणा कर दिया है। उधर केंद्र सरकार ने भी नये पेंशन योजना को कर्मचारियों के लिए बेहतर बनाने के तरीकों की अनुसंशा के लिए एक समिति बनाई है लेकिन फेडरेशन सहित सभी कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि पुराने पेंशन बहाली से कम कोई भी योजना स्वीकार नहीं किया जाएगा। अपनी इस मांग के लिए रेलकर्मियों ने भी कमर कस लिया है और 8 जनवरी को क्रमबद्ध तरीके से भूख हड़ताल पर जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस मौके पर शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, आर के चौबे, अमर यादव, डी के नायक, संजय कुमार, डी के मौईत्रा, ईश्वर, सरजू प्रसाद, आर के प्रसाद, आर के कुमार आदि उपस्थित रहे।
Jan 05 2024, 18:04