घर के बाहर खडी पल्सर बाइक को असमाजिक तत्वों ने लगाई आग
गिरिडीह जिले के
बगोदर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह टांड पर में असमाजिक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को लगाई आग। भुक्तभोगी सोनू कुमार ने बताया की रोज की तरह पीछले दिन की रात्रि में भी घर के बाहर अपनी पल्सर बाइक खडी कर सो गए । आधी रात में धुआं धुआं देख बाहर निकला तो बाइक जल रही थी । हो हल्ला सुनकर असमाजिक तत्व भाग निकले । वहीं आग पर काबू पाया लेकिन तब बाइक कई पार्ट जल चुका था । असमाजिक तत्वों के भागने के दौरान कलाई की घडी वहीं छुट गया है फिलहाल घटना लेकर बगोदर पुलिस को सूचना दिया गया है । भाकपा माले नेता सुजित कुमार ने बताया की इस तरह का अपराधिक घटना बगोदर में नही होती थी । लेकिन असमाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है
Jan 05 2024, 11:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.3k