पर्यटको की सुरक्षा करेगा उसरी जलप्रपात संचालन समिति, एसपी ने दिया आईडी कार्ड और लाइफगार्ड


बेंगावाद (गिरीडीह): मुफस्सिल थाना अंतर्गत उसरी जलप्रपात संचालन समिति के सदस्यों को बुधवार डीसी ऑफिस स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आईडी कार्ड और लाइफगार्ड दिया। 

इस दौरान गिरिडीह पुलिस के साथ मिलकर इन लोगों को सैलानियों की सहायता करने की बात कही गई। इस बाबत श्री शर्मा ने बताया कि उसरी जलप्रपात संचालन समिति के सदस्यों से मुलाकात की गई इसमें अध्यक्ष से बातचीत हुई की गिरिडीह पुलिस और जलप्रपात संचालन समिति मिलकर सैलानियों की सुरक्षा करें। 

पुलिस के साथ समिति के सदस्य मिलकर पर्यटक स्थल पर सैलानियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। समिति के सदस्य असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि गिरिडीह के जितने भी पिकनिक स्पॉट है वहां फरवरी माह तक पश्चिम बंगाल और गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों से सैलानी परिवार वालों के साथ घूमने के लिए आते हैं ऐसे में उन सभी को सुरक्षा प्रदान करना गिरिडीह पुलिस की प्राथमिकता है। 

अब उसरी जलप्रपात संचालन समिति के सदस्यों का भी कर्तव्य उतना बढ़ गया है जितना पुलिस का। इसीलिए इन सभी को आईडी कार्ड और लाइफगार्ड उपलब्ध कराया गया। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान मौजूद थे।

गिरिडीह: अभाविप द्वारा परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर जोरदार प्रदर्शन,की गई कॉलेज में तालाबंदी


गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गिरिडीह के द्वारा बुधवार को छः सूत्री मांगों को लेकर,और स्नातक सेमेस्टर दो के परीक्षा परिणाम मे सुधार की मांग को लेकर आज तालाबंदी की गई।इस दौरान प्रदेश सोशल मीडिया सह प्रमुख आशीष सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने के नाते देश भर के सभी महाविद्यालय परिसर में छात्र हित के लिए हमेशा से आवाज उठाते आ रही है। नई शिक्षा नीति लागू होने पर किस विषय को किस सेमेस्टर में पढ़ना है, उसकी जानकारी छात्र छात्राओं को पता नहीं है, नियमित क्लास नहीं होते, और जिस सब्जेक्ट को पढ़ना है उसके न ही कॉलेज में प्रोफेसर हैं और ना ही पुस्तकालय में किताब है, उसके बाद भी जब छात्र छात्राएं अपने मेहनत से परीक्षा लिखते हैं तो उसे 2,4 और 5 मार्क्स के लिए फेल कर दिया जाता है। 

नगर मंत्री उज्जवल तिवारी ने कहा कि छः सूत्री मांग स्नातक सेमेस्टर दो के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम मे सुधार किया जाए, स्नाकोत्तर और स्नातक में जिस प्रकार पूर्व में नामांकन लिया जाता था। उसी प्रकार लिया जाए, सीयूएट से छात्र छात्राओं पर आर्थिक बोझ और सेंटर आने जाने में काफी परेशानी होता है,शिक्षको की कमी को पूर्ण किया जाए,नए शिक्षा नीति लागू होने में दो वर्ष हो गया। लेकिन पुस्तकालय में पुस्तक उपलब्ध नहीं है, उपलब्ध करवाया जाए, बीएड में दूसरे मैथड पेपर की पढ़ाई इसी सत्र से प्रारंभ किया जाए, परीक्षा और परीक्षा परिणाम समय पर लिया जाए और जारी किए जाने आदि शामिल हैं। 

जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छः सूत्री मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा अभाविप एक सप्ताह बाद पुनः महाविद्यालय में तालाबंदी करने को बाध्य होगी। 

मौके पर नगर मंत्री उज्जवल तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू,कॉलेज अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, कॉलेज उपाध्यक्ष विकाश वर्मा, कॉलेज मंत्री नीरज चौधरी, सुमन चौधरी, कॉलेज उपाध्यक्ष,नितेश तिवारी, गुलशन यादव, चंदन ओझा,शशि रजक, राहुल पांडे,प्रकाश कुमार, विकाश कुमार, अंजली कुमारी, चुनचुन शर्मा, कविता कुमारी,आयुष कुमार,देवासिश पाठक, सुजल कुमार,सोनामुनी टुडु,निखत परवीन,मोहन टुडु ,ललिता सोरेन, आशा, किरण प्रीती,रिया,पुनम कुमारी,काजल कुमारी,पायल, जन्नत, चांदनी,पिंटू रॉय सहित कई छात्र छात्रा मौजूद थे।

गिरिडीह: उप विकास आयुक्त, दीपक कुमार दूबे की अध्यक्षता में CBRN Emergency से संबंधित मॉक ड्रील अभ्यास को ले बैठक आयोजित


गिरिडीह: आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त, श्री दीपक कुमार दूबे की अध्यक्षता में गिरिडीह जिला अंतर्गत CBRN Emergency से संबंधित मॉक ड्रील अभ्यास को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

 बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि दिनांक 04.01.24 को दोपहर 12:30 बजे गिरिडीह मैदान में एनडीआरएफ टीम पटना के द्वारा केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी से संबंधित मॉक ड्रील का अभ्यास किया जायेगा। जिसका उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं बायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। मॉक अभ्यास का उद्देश्य संस्थानों की आन्तरिक तथा जिला स्तर पर Emergency Support Functionaries (ESF's) के Standard operating procedures (SOPs) के साथ संसाधनों की उपलब्धता आपदा प्रबंधन के मद्देनजर देखी जाती है। 

इसके अलावा बैठक एनडीआरएफ टीम पटना के इंस्पेक्टर, श्री राम कुमार सिंह ने बताया कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा होते हैं

जिसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है। इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है और समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।

बैठक में उपरोक्त के आलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी,सिविल सर्जन, सहायक श्रमायुक्त, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, जिला अग्निशमन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

गिरिडीह: प्रखंडों में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया


गिरिडीह: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा मतदाता सूची से विलोपित किए गए मतदाताओं का सुपर चेकिंग किया गया। 

इस दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों और आवेदकों के आवास में जाकर प्राप्त दावा / आपति सम्बन्धी प्रपत्रों की जांच की गई तथा मतदान केन्द्रों पर नाम जोड़ने, विलोपन एवं सुधार सम्बन्धी प्रविष्टियो की जाँच हेतु सम्बंधित स्थल पर जाकर क्षेत्र सत्यापन का कार्य भी किया गया। इसके अलावा बीएलओ के पास उपलब्ध बीएलओ रजिस्टर की जाँच की गई एवं पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्यों के सम्बन्ध में संबंधित कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

गिरिडीह:ग्रामीण श्रमिक की मुंबई में हुई मौत,गांव वालों एवं झारखंडी एकता संघ के सहयोग से आज गांव भेजा गया शव


गिरिडीह: रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाने वाले झारखंड प्रदेश के प्रवासी मजदूरों की मौत होने का सिलसिला नहीं थम रहा हैं।साल के पहली तारीख को बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोटसो निवासी स्व खेमन साव के 38 वर्षीय पुत्र सुरेश साव की हार्ट अटैक से बोरीवली मुंबई में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार सुरेश साव कुछ ही दिन पहले रोजगार की तलाश में बोरीवली मुंबई गए थे। बोरीवली मुंबई में मृतक ऑटो रिक्शा चलाता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। मृतक अपने पीछे पत्नी नागेश्वरी देवी, पुत्र संजय साव 12 वर्ष, विवेक साव 8 वर्ष और भुवनेश्वर साव 6 वर्ष को पीछे छोड़ गए।

वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों ने 18 वर्षों से प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाली संस्था झारखंडी एकता संघ, मुंबई के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी, बोरीवली इकाई अध्यक्ष भीम कुमार गुप्ता, निज़ाम इराकी, मोहम्मद इलियास, शमीम अंसारी, मुमताज अंसारी, राष्ट्रवादी कांग्रेस रिक्शा चालक मालक संगठन के सचिव इसाक मुल्ला जी और संघ के केंद्रीय सदस्य गिरिडीह निवासी तौफीक अंसारी को दिया और शव को गांव ले जाने में मदद की अपील की। संघ के पदाधिकारियों ने मृतक के परिवार वालों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संघ के पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने पार्थिव शरीर को 03/01/2024 को गांव भेजने में आर्थिक सहयोग के साथ काफी मदद किया। 

मौत को लेकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष फिरोज आलम, उपाध्यक्ष सलीम अंसारी, सदरुल शेख़, विनोद प्रसाद, ताज हसन अंसारी, संतोष कुमार, असगर खान, तौफीक अंसारी, प्रकाश यादव, राजेंद्र शर्मा, रवि कुमार, मुस्तकीम अंसारी और मुन्ना प्रसाद ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ किसी तरह का हादसा एवं किसी तरह का समस्या आ जाती है तो झारखंड प्रदेश के विधायक, सांसद व मंत्री प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की कोई मदद नहीं करते हैं।बताया कि क्षेत्र के विधायक और सांसद को फोन किया गया लेकिन उनसे किसी भी तरह की मदद नहीं मिली।कहा कि मदद के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है और सरकार प्रवासी मजदूरों के हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है। झारखंड प्रदेश खनिज संपदा से मालामाल होने के बावजूद आज झारखंड प्रदेश के मजदूरों का पलायन लगातार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।आगे कहा कि संस्था झारखंडी एकता संघ अब तक लगभग 260 प्रवासी मजदूरों का शव गांव झारखंड भेज चुकी है।

झारखंड में ईडी की बड़ी कारवाई, सत्ता के शीर्ष गलियारों में छापेमारी

*

आज बुधवार सुबह ही ईडी की टीम सत्ता के शीर्ष गलियारों से जुड़े कई लोगों के यहां छापा मारा है। झारखंड के अलावा ईडी की छापेमारी राजस्थान और कोलकाता में भी जारी है। 

झारखंड में सियासी हलचल के बीच ईडी की टीम ने अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के ठिकानों पर रेड की है। रातु रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर बुधवार सुबह दो गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है। ईडी ने अवैध खनन से जुड़ें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दबिश दी है। 

रांची में अभिषेक प्रसाद जो मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार भी है। इसके अलावा विनोद सिंह और आर्टिटेक रौशन के रातू रोड के पिस्का मोड स्थित आवास पहुंचकर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। साथ ही रांची के अलावा अन्य स्थानों की बात करे तो डीएसपी राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित आवास, साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज और राजस्थान स्थित आवास में भी छापेमारी कर रही है।

गिरिडीह:मोटर कामगार यूनियन ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मार्च कर जताया विरोध


बगोदर / गिरिडीह : - मोटर कामगार यूनियन बगोदर के द्वारा केन्द्र सरकार के काले कानून के खिलाफ विरोध मार्च निकाल कर चालकों के विरुद्ध कानून वापस लेने की मांग किया गया।

वहीं वाहन चालकों ने ने एक जुटता दिखाकर बगोदर बाजार में केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बगोदर बाजार भ्रमण कर बगोदर बस पडाव में एक नुक्कड सभा किया गया । 

इस दौरान तीन दिवसीय हडताल को सफल करने को लेकर बड़ी वाहन से लेकर छोटी वाहनों के चालाकों ने समर्थन कर केन्द्र सरकार का विरोध जताया है । 

वहीं इस कानून के खिलाफ बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी गैंडा के पास एन एच 19 पर बडी गाडी वाहनों को रोड पर खडी कर सड़क बैठकर विरोध जताया है ।

गिरिडीह: एनएच 19 के निकट खड़ी ट्रक से साढ़े नौ लाख की सरसों तेल की 400 पेटी हुई चोरी


 

 

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने ट्रक पर लदे सरसों तेल की चार सौ पेटियां की चोरी कर ली। चोरी गए सरसों तेल की कीमत लगभग साढ़े नौ लाख रुपए बताई जाती है।हालंकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता नई दिल्ली पर 

खड़े ट्रकों से तेल की पेटियों की चोरी कोई नई बात नहीं है।इससे पूर्व भी इस मार्ग पर डुमरी व निनियाघाट थाना क्षेत्र में इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।

चोरी की यह घटना सोमवार एक जनवरी की रात्रि में घटित हुई है। 

बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लच्छीबागी स्थित एमएस शांति ऑटोमोबाइल नामक पेट्रोल पंप के पास सरसों तेल की पेटियों से भरा ट्रक सोमवार की रात खड़ा कर ट्रक का चालक और सह चालक ट्रक के केबिन में ही सो गये।इसी दौरान चोरों ने ट्रक का तिरपाल काटकर सरसों तेल की चार सौ पेटियां चोरी कर ली।

मंगलवार अहले सुबह जब ट्रक चालक डुमरी के बरमसिया निवासी कुंजलाल यादव एवं धनबाद के बरवाअड्डा निवासी सह चालक हरि प्रसाद महतो सोकर उठे तब ट्रक का तिरपाल कटा देखा और उसमें लदे चार सौ के करीब सरसों तेल की पेटियां गायब मिली।

घटना के सम्बंध में ट्रक चालक ने बगोदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि ट्रक संख्या जेएच 02 बीडी- 2965 में राजस्थान के कोटा से 30 दिसंबर को सरसों तेल की पेटियों को लेकर वह बांकुड़ा के लिए निकले थे।

 एक जनवरी की रात साढ़े आठ बजे अटका के लच्छीबागी पहुंचे। तब जीटी रोड के किनारे स्थित एमएस शांति ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के पास ट्रक को खड़ा कर होटल में खाना खाए और सह चालक के साथ ट्रक के केबिन में सो गए। सुबह उठा तो सरसों तेल की पेटियां गायब थी।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

भाजपा नेता सुरेश साव ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया


गिरीडीह: आज गिरिडीह विधानसभा के पूर्वी भाग मंडल के तुरूकडीहा, पिपराटांड एवं मोहनपुर में भाजपा नेता सुरेश साव ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।

 इसी दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी नीतियों और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पिपराटांड में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता श्री बिनोद राम जी के नेतृत्व में लखीराम बेसरा, भोटा बेसरा, गणेश वर्मा, रावन मुर्मू, लिखम मांझी, रेस्का टुडू, सुखु मांझी अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए । 

वहीं श्री साव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लगातार गरीबों, वंचितों, दलीतों और आम लोगों की भलाई के लिए निरंतर कार्य करती है और हम सभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं। है कि जिन्होंने इतनी सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया है।

 इसी दौरान श्री साव जी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से आमजनों का मोह भंग हो चुका है इनके चाल, चरित्र और चेहरा से झारखंड, गिरिडीह की जनता वाकिफ़ हो चुकी है। श्री साव ने हेमंत सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार भ्रस्टाचार से पूरी तरह लिप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान गिरिडीह विधायक सूदिव्य कुमार सोनू ने चार साल में गिरिडीह को इतना आहत किया है कि जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री प्रदीप राय, श्यामल घोष, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता सेठ,बिनोद राम, तुलो राणा, डोली कुमारी, रीता जी , लवली जी, विषकांठ प्रधान, दयाल कुमार, मनोज मल्लाह, वीरेन्द्र राय, रामेश्वर राणा, सीताराम पंडित, हरि राम, किशुन राम, मनोज तुरी, रवि मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

गिरिडीह में हिट एंड रन एक्ट को लेकर यातायात व परिवहन व्यवस्था चरमराई, वाहन चालक सड़क पर उतरे

गिरिडीह:केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का जमकर विरोध हो रहा है। गिरिडीह में भी मंगलवार से इसका असर देखने को मिला। कई संगठन इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।

जिले के बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया है। बसों-ट्रकों और छोटे गाड़ियों के ड्राइवरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बता दें कि इस कानून के विरोध में डुमरी बगोदर हाईवे में भी जाम की स्थिति बनी हुई है।ट्रक और प्राइवेट वाहन जहाँ तहाँ खड़े हो गए। दरअसल हिट एंड रन के नए कानून के तहत केंद्र सरकार ने 10 साल की सजा एवं 10 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान लागू किया है।

 इधर राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता - नई दिल्ली संख्या 19 पर बगोदर थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों ने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।जिससे माल वाहक वाहनों का परिवहन प्रभावित हुआ।हालांकि बंद को देखते हुए अन्य सामान्य दिनों की अपेक्षा इस मार्ग पर कम वाहन नजर आए।

वहीं आंदोलन के क्रम में गिरीडीह- दुमका एन एच 114 ए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ के पास बस ट्रक चालकों ने चक्का जाम किया।

 इस दौरान सड़क को जाम कर ड्राइवर संघ द्वारा नए कानून के विरोध में आवाज बुलंद की गई। जिस कारण घंटो सड़क जाम लगा रहा और वाहन फंसे रहे। सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।