भाजपा नेता सुरेश साव ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया


गिरीडीह: आज गिरिडीह विधानसभा के पूर्वी भाग मंडल के तुरूकडीहा, पिपराटांड एवं मोहनपुर में भाजपा नेता सुरेश साव ने बढ़ते ठंड को देखते हुए सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया।

 इसी दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनकल्याणकारी नीतियों और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पिपराटांड में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता श्री बिनोद राम जी के नेतृत्व में लखीराम बेसरा, भोटा बेसरा, गणेश वर्मा, रावन मुर्मू, लिखम मांझी, रेस्का टुडू, सुखु मांझी अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए । 

वहीं श्री साव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लगातार गरीबों, वंचितों, दलीतों और आम लोगों की भलाई के लिए निरंतर कार्य करती है और हम सभी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं। है कि जिन्होंने इतनी सारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिया है।

 इसी दौरान श्री साव जी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से आमजनों का मोह भंग हो चुका है इनके चाल, चरित्र और चेहरा से झारखंड, गिरिडीह की जनता वाकिफ़ हो चुकी है। श्री साव ने हेमंत सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि यह सरकार भ्रस्टाचार से पूरी तरह लिप्त है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान गिरिडीह विधायक सूदिव्य कुमार सोनू ने चार साल में गिरिडीह को इतना आहत किया है कि जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष राजेश गुप्ता, महामंत्री प्रदीप राय, श्यामल घोष, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता सेठ,बिनोद राम, तुलो राणा, डोली कुमारी, रीता जी , लवली जी, विषकांठ प्रधान, दयाल कुमार, मनोज मल्लाह, वीरेन्द्र राय, रामेश्वर राणा, सीताराम पंडित, हरि राम, किशुन राम, मनोज तुरी, रवि मंडल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

गिरिडीह में हिट एंड रन एक्ट को लेकर यातायात व परिवहन व्यवस्था चरमराई, वाहन चालक सड़क पर उतरे

गिरिडीह:केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का जमकर विरोध हो रहा है। गिरिडीह में भी मंगलवार से इसका असर देखने को मिला। कई संगठन इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं।

जिले के बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया है। बसों-ट्रकों और छोटे गाड़ियों के ड्राइवरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। बता दें कि इस कानून के विरोध में डुमरी बगोदर हाईवे में भी जाम की स्थिति बनी हुई है।ट्रक और प्राइवेट वाहन जहाँ तहाँ खड़े हो गए। दरअसल हिट एंड रन के नए कानून के तहत केंद्र सरकार ने 10 साल की सजा एवं 10 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान लागू किया है।

 इधर राष्ट्रीय राजमार्ग कोलकाता - नई दिल्ली संख्या 19 पर बगोदर थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों ने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया।जिससे माल वाहक वाहनों का परिवहन प्रभावित हुआ।हालांकि बंद को देखते हुए अन्य सामान्य दिनों की अपेक्षा इस मार्ग पर कम वाहन नजर आए।

वहीं आंदोलन के क्रम में गिरीडीह- दुमका एन एच 114 ए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ के पास बस ट्रक चालकों ने चक्का जाम किया।

 इस दौरान सड़क को जाम कर ड्राइवर संघ द्वारा नए कानून के विरोध में आवाज बुलंद की गई। जिस कारण घंटो सड़क जाम लगा रहा और वाहन फंसे रहे। सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।

गिरिडीह: मौत के सुरंग में जाकर बैरल का उत्खनन कर रहे हैं मजदूर


गिरिडीह:- जिले की तिसरी प्रखंड के असुरहड्डी जंगलों में इन दिनों बैरल पत्थरों का उत्खनन धड़ल्ले से हो रही है। हैरत की बात है कि वन प्रक्षेत्र में होने के बावजूद वन विभाग द्वारा इस पर कोई रोक नहीं लगाया जा रहा है।

बता दें असुरहड्डी के जंगलों में अवैध तरीके से पूर्व में एक दो सुरंग संचालित होती थी परन्तु वर्तमान मे बेखौफ तस्कर अब लगभग दर्जनों की संख्या मे अवैध सुरंग बनाकर कर खादान संचालित कर रहे है। 

इन अवैध सुरंगों में जाकर कई मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल कर बैरल पत्थर का अवैध खनन कर रहे हैं। कईयों कि तो जान भी जा चुकी है। हालांकि पूर्व में वन विभाग के टीम द्वारा कई बार सुरंगों को जेसीबी मशीन के द्वारा ध्वस्त जरूर किया गया परन्तु वर्तमान मे वन विभाग के द्वारा संज्ञान नहीं लेने के कारण तस्कर धड़ल्ले से अवैध खदानों को संचालित कर रहे है। 

मिली जानकारी के अनुसार पहले इस व्यवसाय में एक दो लोग संलिप्त थे किंतु वर्तमान मे इस अवैध कारोबार से दर्जनों से अधिक लोग जुड़ चुके हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस अवैध कारोबार मे क्षेत्र के कई नामचीन लोगों का नाम शामिल हैं। 

बता दें कि जंगलों में उत्खनन किए जा रहे इन बैरल पत्थरों की बड़े शहरों एवं विदेशी बाजारों में काफी अधिक क़ीमत है जिस कारण लोग इस अवैध कारोबार में जुड़ते जा रहे हैं। ऐसे अवैध तरीके से प्राकृतिक खनिजों का धड़ल्ले से उत्खनन और बिक्री होने से ना सिर्फ सरकार के राजस्व कि बल्कि जंगलों एवं पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।

इस सम्बन्ध में वनक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार बात करने पर बताया कि अवैध उत्खनन कि जानकारी मिली है जल्द ही टीम गठित कर कार्रवाई कि जाएगी साथ ही इस धंधे मे जुड़े अवैध कारोबारियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई भी कि जाएगी। वन प्रक्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध उत्खनन नहीं करने दिया जायेगा।

इस्तीफे पर विधायक डॉ सरफराज़ अहमद ने तोड़ी चुपी,कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहकर जनसेवा करता रहूंगा


गिरिडीह : जेएमएम के गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद की विधानसभा से इस्तीफा के बाद सुबह से उनके प्रतिक्रिया का इंतजार कार्यकर्ता एवं लोग कर रहे थे । गांडेय विधायक डॉ सरफराज के इस्तीफे के बाद से गांडेय विधानसभा की सीट रिक्त हो गई है। विधायक डॉ अहमद की इस्तीफा को लेकर सोमवार को पूरे दिन राजनीतिक गलियारों मे चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

बता दें कि 31 दिसंबर 2023 को गांडेय विधायक डॉ सरफराज़ अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और मीडिया को इसकी जानकारी साल कि पहले दिन की सुबह को मिली। 

डॉ सरफराज ने इस्तीफा क्यों दिया उसपर उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही थी। इस मामले में शाम को डॉ सरफराज ने दूरभाष बताया कि उनके इस्तीफे का कारण निजी और पारिवारिक वज़ह है। उन्होने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत फैसला है वो किसी दूसरे दल में जाने के लिए इस्तीफा नहीं दिए है.

 जेएमएम में ही रहकर जनसेवा करते रहेंगे। मै झारखंड मुक्ति मोर्चा का सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा।

बताया जाता है कि झारखंड कांग्रेस के नये प्रभारी गुलाम अहमद मीर से डॉ अहमद का बेहतर संबंध है जिसको लेकर उनके कांग्रेस में वापसी के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन इसपर डॉ सरफराज ने विराम लगाते हुए कहा कि उनका किसी के साथ संबंध खराब नहीं है। उन्होने कहा कि विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य जारी रहेगा।

निशिकांत दुबे के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर किये गए पोस्ट पर उन्होने कहा कि निशिकांत दुबे तो रविवार को भी चुनाव आयोग का दफ्तर खोलकर सारी फाइल देखते है। उनके बयानबाजी पर मुझे कुछ नहीं कहना, वो ईडी की छापेमारी से लेकर अन्य सारे मामलों में पहले भी इस तरह की भविष्यवाणी कर चुके है। 

निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर गांडेय की खाली सीट पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन कि चुनाव लड़ने का दवा किया था।

गिरिडीह:आदिवासी युवा ग्रामीण मजदूर की धान गिराने के क्रम में छत से गिरकर हुई मौत,महज ₹2 लाख में मामला सलटाया


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में धान खरीददारी करने गए एक मजदूर की बीती रात को हुई मौत।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बांध निवासी शीबा सोरेन के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध निवासी शीबा सोरेन जो चिरकी के किसी व्यपारी के पास धान खरीददारी में मजदूरी का काम करता था।रोज की तरह वह रविवार को भी धान लोड करने नावाडीह गया था इसी दौरान वह किसी के घर की छत से धान गिराने के क्रम में गिर गया और उसकी मौत हो गयी।घटना होते ही उसके साथी मजदूर वहां से भाग खड़े हुए।जिसके बाद उसकी मौत के एवज में पंचायत ने दो लाख मुआवजे पर मामला को सुलझा दिया।

जबकि हाल ही दिनों में मधुबन के गुणायतन में चेताडीह निवासी फिरोज अंसारी की मौत हो जाने पर साढ़े ग्यारह लाख मुआवजा दिया गया था।वही घटना की सूचना रात में ही पीरटांड़ पुलिस को दी गयी।

अंततः पंचायत स्तर पर बात दो लाख में बनी और 25 हजार रुपये क्रिया क्रम के लिए उसकी पत्नी को दिया गया।जबकि मृतक युवक की उम्र महज 24 साल थी। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पीरटांड थाना प्रभारी गौरव भगत ने कहा कि मामले को लेकर पंचायत में गांव वालों ने फैसला किया है।दो लाख रुपये में सहमति बनी है।

नववर्ष पर वन भोज का आयोजन ,पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़


बगोदर : नववर्ष के स्वागत को लेकर सोमवार को जिले के पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह से ही सैलानी विभिन्न पिकनिक स्पॉट में पहुंचने लगे थे जिसमें बगोदर के खटैया पहाड खेतको स्थित जमुनिया नदी के तट तथा कारी पहरी के सीमावर्ती क्षेत्र में सुबह से ही लोगों का ताँता लगा रहा।

 लोगों ने इन स्पॉटो में पहुंचकर जहां मनोरम वादियों का लुप्फ उठाया वहीं पिकनिक स्पॉट के आस पास ही लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा नये साल के जोश में हर वर्ग उत्साहित होकर अपने अपने अंदाज में नववर्ष का जश्न भी मनाया । 

कोई सेल्फी लेने में व्यस्त था तो कोई इन पलों को यादगार बनाने को लेकर दोस्तो व परिवार के सदस्यों के साथ फोटो सूट करने मे मसगुल रहा ।

 खटैया पर्यटन स्थल पर लोगों ने प्राकृतिक का मनोरम दृश्य के साथ जंगली बंदरो से खुब आनन्द लिए । वहीं जमुनिया नदी के तट पर सैलानी डीजे के धून में खूब मनोरंजन किए।

गिरिडीह: हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर्स महासंघ ने कोलकाता - नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम


गिरिडीह:हिट एण्ड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर महासंघ

डुमरी प्रखंड इकाई द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन सह रोड चक्का जाम कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को महासंघ के डूमरी प्रखंड अध्यक्ष ऊसमान अंसारी के नेतृत्व में एनएच-19 को बेसिक स्कूल डुमरी के समक्ष सांकेतिक रूप से जाम कर दिया गया। हालांकि डुमरी पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंचकर जामकर्ताओं को समझा बुझाकर

सड़क से हटाया और यातायात को सामान्य करवाया।

जाम का समर्थन बहुजन सदान मोर्चा,युवा कांग्रेस एवं हिन्द मजदूर किसान यूनियन ने किया और कार्यक्रम स्थल पर महासंघ से जुड़े चालकों के साथ मिलकर हीट एंड रन एक्ट एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे काला कानून की संज्ञा देते हुए

केन्द्र सरकार से अविलंब वापस लेने की मांग की, अन्यथा 3 जनवरी के बाद आंदोलन को और तेज करने की बात कही।हालांकि कार्यक्रम सांकेतिक होने और पहली जनवरी होने के कारण सड़क यातायात में

ज्यादा प्रभाव नहीं देखा गया लेकिन 2 एवं 3 जनवरी को चक्का जाम कार्यक्रम तेज रहने की संभावना है।

मुख्य वक्ता बहुजन सदान मोर्चा के डूमरी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर महतो एवं हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल कमिटी अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ऐसा कानून बनाया है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हमेशा डर बना रहेगा 

वहीं कहा कि कानून वाहन चालकों के विरोध में है,

सरकार इसे तुरंत वापस करे।

इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद,असलम अंसारी

ड्राइवर महासंघ के मनोज मिस्त्री,महाबीर सिंह,खलील अंसारी,अर्जुन महतो,सखावत अंसारी,आसीन अंसारी,

गुलाम मुस्तफा,कुर्बान अंसारी,शमशेर अंसारी,हसनैन अंसारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह: नव वर्ष के के अवसर पर उसरी वाटर फॉल और खंडोली मे उमड़ी पर्यटकों की भीड़


गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत पर्यटक स्थल में सुमार खंडोली स्पॉट और वाटर फॉल पर साल के अंतिम और पहले दिन सोमवार को भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ देखी गई। 

वर्ष अंतिम और प्रथम दिन लोगों ने पर्यटक स्थल की वादियों का खूब लुत्फ उठाया और कई मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। कई लोग पिकनिक के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे तो कई सैलानी पर्यटक स्थल के अद्भुत छटा को देखने पहुंचे थे। इस दौरान लोग वोटिंग करते नज़र आए। वहीं विदेशी पक्षियों को देखने के लिए भी सैलानियों में गजब उत्साह देखने को मिला।

 अंतिम दिन लोगों ने सूरज के लालिमा को देखते हुए आने वाला कल का नया साल उत्साह उमंग और खुशियां लेकर आए ऐसी कामना की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला और पुरुष जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।

एसएसपी एचपी जनार्दन ने बरवाड्डा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में किया पदभार ग्रहण, जिले को अपराधमुक्त करने की कही बात


धनबाद : नए एसएसपी एचपी जनार्दन बरवड्डाड़ा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में पद ग्रहण किया इस मौके पर पुराने एसएसपी संजीव कुमार ने फूलों के गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी    मौजूद थे ।

मीडिया से बात करते हुए नए एसएसपी ने कहा कि सात साल पहले इस जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्य कर चुका हूं यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे में मुझे सब जानकारी है धनबाद में लॉ एंड आर्डर ठीक करना मेरे पहली प्राथमिकता होगी। कुछ सालों से संगठित अपराध और फिरौती का क्राइम बढ़ा है उसे काबू में करने के लिए कोशिश की जाएगी ।

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पूरे जिले में हर एक थाने में जन सहयोग टीम का गठन किया जाएगा और हर थाने में महीने में दो बार जनसहयोग समिति के साथ बैठक करेंगे । 

जनता की बात सुनेंगे इनके द्वारा दिए गए सुझाव पर हम लोग रणनीति तैयार करेंगे और इस पर काम करेंगे। आने वाले साल में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव है। चुनाव में किसी का भी डर का वातावरण में चुनाव कराना स्वीकार्य नही होगा।

 कम उम्र के अपराधियों के बारे में बताया कि सभी को महंगा मोबाइल बाइक और पैसा के चाहत में क्राइम में इनवॉल्व हो जाते हैं पढ़ाई भी छूट जाती है यह सब को ठीक करने के लिए गांव-गांव और स्कूलों में जाकर बच्चों को जागृत किया जाएगा। साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम वाले झारखंड को कैपिटल बना लिए हैं इसलिए पुलिस साइबर थाना भी खुल गई है इस तरफ का क्राइम को समाप्त करने के लिए हम लोग तैयार हैं झारखंड से नामोनिशान मिटा देंगे।

गिरिडीह :गांडेय से विधानसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने बदला पाला, झामुमो व विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा


गिरिडीह: नए साल की पहली सुबह गिरिडीह से बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिग्गज नेता डॉक्टर सरफराज अहमद ने विधानसभा सदस्यता तथा झामुमो से दिया इस्तीफा। 

बता दें कि उन्होंने राजधानी पहुंचकर विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। जिसकी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद सामने आई है। इसके संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद गांडेय विधानसभा सदस्य का पद रिक्त हो गया है।

डॉ अहमद के इस्तीफे की खबर हालांकि आज अहले सुबह ही सोशल मीडिया में वायरल होते ही जहां राजनीतिक हल्को में खलबली मच गई। जिसकी पुष्टि किए जाने को लेकर खबरनवीश काफी देर तक बेचैन रहे।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के दिग्गज पूर्व कांग्रेसी रहे सरफराज अहमद ने अपने घर वापसी कर लिया है। इसके संबंध में पिछले वर्ष ही अटकलें लगाई जा रही थी। साथ ही कहा जा रहा था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ कई मौके पर इनसे टकराव के संकेत मिले थे। यहां बता दे कि डॉक्टर सरफराज अहमद के स्थिति के बाद गिरिडीह में झामुमो की पकड़ जरूर ढीली हो जाएगी। जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को भुगतना पड़ सकता है। 

डॉक्टर अहमद पुराने अनुभवी एवं ख्यातिप्राप्त कांग्रेसी के रूप में जाने जाते हैं। जिले भर के अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ रही है। हालांकि इस संबंध में उनके इस्तीफा के कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित ईडी के मामले को लेकर संभवत इन्होंने कांग्रेस का फिर से दामन थामा है। समाचार भेजे जाने तक डॉक्टर अहमद रांची में ही जमे रहे थे।