गिरिडीह:आदिवासी युवा ग्रामीण मजदूर की धान गिराने के क्रम में छत से गिरकर हुई मौत,महज ₹2 लाख में मामला सलटाया


गिरिडीह:जिले में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में धान खरीददारी करने गए एक मजदूर की बीती रात को हुई मौत।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बांध निवासी शीबा सोरेन के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बांध निवासी शीबा सोरेन जो चिरकी के किसी व्यपारी के पास धान खरीददारी में मजदूरी का काम करता था।रोज की तरह वह रविवार को भी धान लोड करने नावाडीह गया था इसी दौरान वह किसी के घर की छत से धान गिराने के क्रम में गिर गया और उसकी मौत हो गयी।घटना होते ही उसके साथी मजदूर वहां से भाग खड़े हुए।जिसके बाद उसकी मौत के एवज में पंचायत ने दो लाख मुआवजे पर मामला को सुलझा दिया।

जबकि हाल ही दिनों में मधुबन के गुणायतन में चेताडीह निवासी फिरोज अंसारी की मौत हो जाने पर साढ़े ग्यारह लाख मुआवजा दिया गया था।वही घटना की सूचना रात में ही पीरटांड़ पुलिस को दी गयी।

अंततः पंचायत स्तर पर बात दो लाख में बनी और 25 हजार रुपये क्रिया क्रम के लिए उसकी पत्नी को दिया गया।जबकि मृतक युवक की उम्र महज 24 साल थी। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

पीरटांड थाना प्रभारी गौरव भगत ने कहा कि मामले को लेकर पंचायत में गांव वालों ने फैसला किया है।दो लाख रुपये में सहमति बनी है।

नववर्ष पर वन भोज का आयोजन ,पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ी सैलानियों की भीड़


बगोदर : नववर्ष के स्वागत को लेकर सोमवार को जिले के पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह से ही सैलानी विभिन्न पिकनिक स्पॉट में पहुंचने लगे थे जिसमें बगोदर के खटैया पहाड खेतको स्थित जमुनिया नदी के तट तथा कारी पहरी के सीमावर्ती क्षेत्र में सुबह से ही लोगों का ताँता लगा रहा।

 लोगों ने इन स्पॉटो में पहुंचकर जहां मनोरम वादियों का लुप्फ उठाया वहीं पिकनिक स्पॉट के आस पास ही लजीज व्यंजनों का स्वाद भी चखा नये साल के जोश में हर वर्ग उत्साहित होकर अपने अपने अंदाज में नववर्ष का जश्न भी मनाया । 

कोई सेल्फी लेने में व्यस्त था तो कोई इन पलों को यादगार बनाने को लेकर दोस्तो व परिवार के सदस्यों के साथ फोटो सूट करने मे मसगुल रहा ।

 खटैया पर्यटन स्थल पर लोगों ने प्राकृतिक का मनोरम दृश्य के साथ जंगली बंदरो से खुब आनन्द लिए । वहीं जमुनिया नदी के तट पर सैलानी डीजे के धून में खूब मनोरंजन किए।

गिरिडीह: हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर्स महासंघ ने कोलकाता - नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम


गिरिडीह:हिट एण्ड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर महासंघ

डुमरी प्रखंड इकाई द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन सह रोड चक्का जाम कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को महासंघ के डूमरी प्रखंड अध्यक्ष ऊसमान अंसारी के नेतृत्व में एनएच-19 को बेसिक स्कूल डुमरी के समक्ष सांकेतिक रूप से जाम कर दिया गया। हालांकि डुमरी पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंचकर जामकर्ताओं को समझा बुझाकर

सड़क से हटाया और यातायात को सामान्य करवाया।

जाम का समर्थन बहुजन सदान मोर्चा,युवा कांग्रेस एवं हिन्द मजदूर किसान यूनियन ने किया और कार्यक्रम स्थल पर महासंघ से जुड़े चालकों के साथ मिलकर हीट एंड रन एक्ट एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे काला कानून की संज्ञा देते हुए

केन्द्र सरकार से अविलंब वापस लेने की मांग की, अन्यथा 3 जनवरी के बाद आंदोलन को और तेज करने की बात कही।हालांकि कार्यक्रम सांकेतिक होने और पहली जनवरी होने के कारण सड़क यातायात में

ज्यादा प्रभाव नहीं देखा गया लेकिन 2 एवं 3 जनवरी को चक्का जाम कार्यक्रम तेज रहने की संभावना है।

मुख्य वक्ता बहुजन सदान मोर्चा के डूमरी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर महतो एवं हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल कमिटी अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ऐसा कानून बनाया है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हमेशा डर बना रहेगा 

वहीं कहा कि कानून वाहन चालकों के विरोध में है,

सरकार इसे तुरंत वापस करे।

इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद,असलम अंसारी

ड्राइवर महासंघ के मनोज मिस्त्री,महाबीर सिंह,खलील अंसारी,अर्जुन महतो,सखावत अंसारी,आसीन अंसारी,

गुलाम मुस्तफा,कुर्बान अंसारी,शमशेर अंसारी,हसनैन अंसारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह: नव वर्ष के के अवसर पर उसरी वाटर फॉल और खंडोली मे उमड़ी पर्यटकों की भीड़


गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत पर्यटक स्थल में सुमार खंडोली स्पॉट और वाटर फॉल पर साल के अंतिम और पहले दिन सोमवार को भारी संख्या में सैलानियों की भीड़ देखी गई। 

वर्ष अंतिम और प्रथम दिन लोगों ने पर्यटक स्थल की वादियों का खूब लुत्फ उठाया और कई मनमोहक दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। कई लोग पिकनिक के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे तो कई सैलानी पर्यटक स्थल के अद्भुत छटा को देखने पहुंचे थे। इस दौरान लोग वोटिंग करते नज़र आए। वहीं विदेशी पक्षियों को देखने के लिए भी सैलानियों में गजब उत्साह देखने को मिला।

 अंतिम दिन लोगों ने सूरज के लालिमा को देखते हुए आने वाला कल का नया साल उत्साह उमंग और खुशियां लेकर आए ऐसी कामना की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला और पुरुष जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिखे।

एसएसपी एचपी जनार्दन ने बरवाड्डा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में किया पदभार ग्रहण, जिले को अपराधमुक्त करने की कही बात


धनबाद : नए एसएसपी एचपी जनार्दन बरवड्डाड़ा स्थित नए भवन में बने ऑफिस में पद ग्रहण किया इस मौके पर पुराने एसएसपी संजीव कुमार ने फूलों के गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। मौके पर जिले के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी    मौजूद थे ।

मीडिया से बात करते हुए नए एसएसपी ने कहा कि सात साल पहले इस जिले में ग्रामीण एसपी के पद पर कार्य कर चुका हूं यहां के भौगोलिक स्थिति के बारे में मुझे सब जानकारी है धनबाद में लॉ एंड आर्डर ठीक करना मेरे पहली प्राथमिकता होगी। कुछ सालों से संगठित अपराध और फिरौती का क्राइम बढ़ा है उसे काबू में करने के लिए कोशिश की जाएगी ।

कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पूरे जिले में हर एक थाने में जन सहयोग टीम का गठन किया जाएगा और हर थाने में महीने में दो बार जनसहयोग समिति के साथ बैठक करेंगे । 

जनता की बात सुनेंगे इनके द्वारा दिए गए सुझाव पर हम लोग रणनीति तैयार करेंगे और इस पर काम करेंगे। आने वाले साल में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव है। चुनाव में किसी का भी डर का वातावरण में चुनाव कराना स्वीकार्य नही होगा।

 कम उम्र के अपराधियों के बारे में बताया कि सभी को महंगा मोबाइल बाइक और पैसा के चाहत में क्राइम में इनवॉल्व हो जाते हैं पढ़ाई भी छूट जाती है यह सब को ठीक करने के लिए गांव-गांव और स्कूलों में जाकर बच्चों को जागृत किया जाएगा। साइबर क्राइम के बारे में उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम वाले झारखंड को कैपिटल बना लिए हैं इसलिए पुलिस साइबर थाना भी खुल गई है इस तरफ का क्राइम को समाप्त करने के लिए हम लोग तैयार हैं झारखंड से नामोनिशान मिटा देंगे।

गिरिडीह :गांडेय से विधानसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने बदला पाला, झामुमो व विधानसभा सदस्यता से दिया इस्तीफा


गिरिडीह: नए साल की पहली सुबह गिरिडीह से बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिग्गज नेता डॉक्टर सरफराज अहमद ने विधानसभा सदस्यता तथा झामुमो से दिया इस्तीफा। 

बता दें कि उन्होंने राजधानी पहुंचकर विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। जिसकी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने के बाद सामने आई है। इसके संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद गांडेय विधानसभा सदस्य का पद रिक्त हो गया है।

डॉ अहमद के इस्तीफे की खबर हालांकि आज अहले सुबह ही सोशल मीडिया में वायरल होते ही जहां राजनीतिक हल्को में खलबली मच गई। जिसकी पुष्टि किए जाने को लेकर खबरनवीश काफी देर तक बेचैन रहे।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरिडीह जिले के दिग्गज पूर्व कांग्रेसी रहे सरफराज अहमद ने अपने घर वापसी कर लिया है। इसके संबंध में पिछले वर्ष ही अटकलें लगाई जा रही थी। साथ ही कहा जा रहा था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ कई मौके पर इनसे टकराव के संकेत मिले थे। यहां बता दे कि डॉक्टर सरफराज अहमद के स्थिति के बाद गिरिडीह में झामुमो की पकड़ जरूर ढीली हो जाएगी। जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को भुगतना पड़ सकता है। 

डॉक्टर अहमद पुराने अनुभवी एवं ख्यातिप्राप्त कांग्रेसी के रूप में जाने जाते हैं। जिले भर के अल्पसंख्यक समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ रही है। हालांकि इस संबंध में उनके इस्तीफा के कारण का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित ईडी के मामले को लेकर संभवत इन्होंने कांग्रेस का फिर से दामन थामा है। समाचार भेजे जाने तक डॉक्टर अहमद रांची में ही जमे रहे थे।

झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर


 गिरीडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गांडेय से झामुमो विधायक नाराज चल रहे हैं। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भी दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूर कर लिया है।

 झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मे आंतरिक कलह चल रही है। पार्टी से गांडेय विधायक सरफराज़ अहमद नराज चल रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सरफराज दिल्ली से रांची आये और विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपकर वापस दिल्ली अपने परिवार के सदस्यों के पास चले गए। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। झारखंड विधानसभा सचिवालय ने गांडेय विधानसभा सीट के रिक्त होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

 नये साल के पहले दिन जेएमएम विधायक के इस्तीफे ने राज्य में राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद से दूरभाष पर बात करने की कोसिस की गयी पर विधायक का नंबर नॉट रिचेबल आ रहा है। इधर सूत्रों कि हवाले से खबर मिली है कि जमीन घोटाला मामले मे ईडी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए छह बार समन जारी किया परन्तु हेमंत सोरेन ईडी क्षेत्रीय कार्यलय एक बार भी हाजिर नहीं हुए. इसके बाद सातवीं बार ईडी के तरफ से समन जारी करते हुए 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री को कहा गया कि केंद्रीय एजेंसी को उनसे पूछताछ करनी है इसके लिए उन्हें दो दिन का वक्त दिया गया था। वक्त बीत जाने के बाद भी हेमंत सोरेन ईडी को कोई जवाब नहीं दिए है। इसी के बाद से चर्चा है कि ईडी की केंद्रीय एजेंसी कभी भी कोई ठोस कररवाई कर सकती है. इसी के साथ पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए बैकल्पिक रास्ता तलाशना सुरु कर दिया है. गांडेय विधायक को इस्तीफा के बाद राज्यसभा भेजनें के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को गांडेय मे उपचुनाव करवाकर मुख्यमंत्री बनाने की प्लान की जा सकती है. इसी के तहत विधायक सरफराज़ अहमद को इस्तीफा दिलवाया गया है। 

बहरहाल विधायक ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसकी विशेष जानकरी विधायक था पार्टी के लोग ही बता सकते है।

झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर


 गिरीडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। गांडेय से झामुमो विधायक नाराज चल रहे हैं। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भी दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसे मंजूर कर लिया है।

 झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मे आंतरिक कलह चल रही है। पार्टी से गांडेय विधायक सरफराज़ अहमद नराज चल रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर को सरफराज दिल्ली से रांची आये और विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपकर वापस दिल्ली अपने परिवार के सदस्यों के पास चले गए। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। झारखंड विधानसभा सचिवालय ने गांडेय विधानसभा सीट के रिक्त होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

 नये साल के पहले दिन जेएमएम विधायक के इस्तीफे ने राज्य में राजनीतिक पारा गर्म कर दिया है। गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद से दूरभाष पर बात करने की कोसिस की गयी पर विधायक का नंबर नॉट रिचेबल आ रहा है। उनके करीबियों से बात करने पर बताया की उन्हें भी जानकारी मिली है विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। इधर करीबियों मे एक चर्चा यह भी चल रही है कि कई मामले मे गांडेय विधायक की राज्य सरकार मे नहीं सुनी जा रही थी।अधिकारी भी उनके बातों की अनदेखी कर रहे थे जिससे विधायक नराज चल रहे थे। बता दें कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मे सामिल होने से पहले डॉ सरफराज़ कांग्रेस मे हुआ करते थे। कांग्रेस मे डॉ सरफराज़ कि अच्छी पकड़ बताई जाती है। 

बहरहाल विधायक ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसकी विशेष जानकरी विधायक था पार्टी के लोग ही बता सकते है।

गिरिडीह:पूजन कार्यक्रम का प्रसाद ग्रहण करने गए व्यक्ति की बाइक दुर्घटना में हुई मौत


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो ग्राम के समीप आज जीटी रोड एनएच 19 पर सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गयी। 

सूचना के बाद डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के मधुपुर मजार निवासी स्व घनश्याम प्रसाद का पुत्र आलोक अग्रवाल बेको के सोना पहाड़ी में पूजन दर्शन कार्यक्रम के बाद प्रसाद खाने गया था। प्रसाद खाकर वह अपनी पत्नी सुलेखा देवी और 7 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार के साथ बाईक द्वारा अपने घर लौट रहा था। 

इसी दौरान कुलगो के समीप सड़क पर अचानक आये एक मवेशी से बाईक टकराते हुये असंतुलित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में आलोक अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गये और साथ में बैठे उनकी पत्नी और बच्चे को मामूली चोट आयी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से तत्काल सभी घायलों को ईलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। 

जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आलोक अग्रवाल 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। मृतक मधुपुर मजार के समीप लाठी-डंडे की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

सउदी में फंसे झारखंड के 45 प्रवासी मजदूरों की सरकार से वतन वापसी की गुहार,


श्रमिकों द्वारा अपनी मांगों को ले हड़ताल करने पर कंपनी ने खाना-पीना किया बंद

गिरिडीह:सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों के सामने अब भोजन का संकट खड़ा हो गया है। ये प्रवासी मजदूरों द्वारा लगातार गिड़गिड़ाकर सरकार से मुश्किल से छुटकारा दिलाने की मांग की जा रही है।

उनलोगों ने फिर से पांचवी बार वीडियो जारी कर एक बार फिर भारत सरकार और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है। मजदूरों का कहना है कि उनके पास न तो खाने-पीने के लिए कुछ है और न ही पैसे हैं।प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले सिकन्दर अली ने भारत एवं राज्य सरकार से तत्काल मजदूरों की मदद करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है। इधर मजदूरों के परिजन काफी परेशान है और वे भी सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं।वे जल्द से जल्द मजदूरों की वतन वापसी की लागातार अपील कर रहे हैं। 

बता दें कि बीते 11 मई को सभी मजदूर कॉमर्शियल टेक्नोलॉजी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए सऊदी अरब गए थे। इसके एवज में बतौर कमीशन 55 हजार रुपए नकद उन्हें देना पड़ा था। 

बताते हैं कि काम के बदले लाइनमैन को 15 सौ रियाल (करीब 33 हजार), हेल्पर को 11 सौ रियाल (करीब साढ़े 24 हजार) के अलावा ओवरटाइम के लिए 750 रियाल तथा खाने-पीने के लिए अलग से 300 रियाल देने का आश्वासन मिला था। 7 महीना काम करवाकर कंपनी ने केवल 2 महीने की मजदूरी का भुगतान किया है।

 बकाया मांगने पर कंपनी प्रबंधन द्वारा टाल-मटोल की जा रही है। जिसके बाद मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर हड़ताल कर दिया तो कंपनी ने खाना-पीना देना तक बंद कर दिया। सऊदी अरब में झारखंड के 45 मजदूर फंसे हैं। इनमें 25 मजदूर हजारीबाग जिले से हैं। वहीं अन्य प्रवासी श्रामिक बोकारो और गिरिडीह जिले के हैं।