गिरिडीह: हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर्स महासंघ ने कोलकाता - नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को किया जाम
गिरिडीह:हिट एण्ड रन एक्ट के विरोध में ड्राइवर महासंघ
डुमरी प्रखंड इकाई द्वारा तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन सह रोड चक्का जाम कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को महासंघ के डूमरी प्रखंड अध्यक्ष ऊसमान अंसारी के नेतृत्व में एनएच-19 को बेसिक स्कूल डुमरी के समक्ष सांकेतिक रूप से जाम कर दिया गया। हालांकि डुमरी पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंचकर जामकर्ताओं को समझा बुझाकर
सड़क से हटाया और यातायात को सामान्य करवाया।
जाम का समर्थन बहुजन सदान मोर्चा,युवा कांग्रेस एवं हिन्द मजदूर किसान यूनियन ने किया और कार्यक्रम स्थल पर महासंघ से जुड़े चालकों के साथ मिलकर हीट एंड रन एक्ट एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इसे काला कानून की संज्ञा देते हुए
केन्द्र सरकार से अविलंब वापस लेने की मांग की, अन्यथा 3 जनवरी के बाद आंदोलन को और तेज करने की बात कही।हालांकि कार्यक्रम सांकेतिक होने और पहली जनवरी होने के कारण सड़क यातायात में
ज्यादा प्रभाव नहीं देखा गया लेकिन 2 एवं 3 जनवरी को चक्का जाम कार्यक्रम तेज रहने की संभावना है।
मुख्य वक्ता बहुजन सदान मोर्चा के डूमरी प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर महतो एवं हिन्द मजदूर किसान यूनियन के अनुमंडल कमिटी अध्यक्ष गंगाधर महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ऐसा कानून बनाया है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हमेशा डर बना रहेगा
वहीं कहा कि कानून वाहन चालकों के विरोध में है,
सरकार इसे तुरंत वापस करे।
इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद,असलम अंसारी
ड्राइवर महासंघ के मनोज मिस्त्री,महाबीर सिंह,खलील अंसारी,अर्जुन महतो,सखावत अंसारी,आसीन अंसारी,
गुलाम मुस्तफा,कुर्बान अंसारी,शमशेर अंसारी,हसनैन अंसारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Jan 01 2024, 19:07