सांसद जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
हजारीबाग में रेल सेवाओं के परिवर्तनकारी कार्यों को बढ़ावा देने पर की चर्चा
रामग़ढ़: सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 22 दिसंबर को नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उनसे हज़ारीबाग लोकसभा के रेल विषयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भारतीय रेल सिर्फ दूरियों को कनेक्ट करने का माध्यम नहीं बल्कि देश की संस्कृति, पर्यटन व तीर्थाटन को भी कनेक्ट करने का अहम माध्यम है। आप उनके इस विचार को चरितार्थ करने हेतु प्रयासरत हैं।
मेरे संसदीय क्षेत्र हज़ारीबाग के लोग जहां पहले सड़क यात्रा पर आश्रित थे, वहीं अब वे रेल सेवाओं का भी अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं। आपका ध्यान संसदीय क्षेत्र के रेल कार्यों से जुड़े कुछ अहम विषयों की ओर आकृष्ट करवाना चाहता हूँ।
मुख्य विषय:
1. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454) गुरुवार व रविवार को वाया बरकाकाना जंक्शन (BRKA) होकर जाती थी। वर्तमान में इसका रूट लोहरदगा (LAD)-टोरी (TORI) होकर कर दिया गया है। यह ट्रेन हज़ारीबाग से दिल्ली रेल से जाने का सबसे तीव्र माध्यम थी। इसका परिचालन बंद होने से हज़ारों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बरकाकाना जंक्शन से इसके परिचालन की अत्यंत आवश्यकता है।
2. न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18617/18618) वर्तमान में हज़ारीबाग टाउन स्टेशन पर रूकती है। यात्रियों की मांग व सुविधा हेतु इसका बरही रेलवे स्टेशन (BRHI) पर ठहराव अत्यंत आवश्यक है।
3. संबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18303/18304) व रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611/18612) का पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) पर कोरोना काल से ठहराव बंद है। इससे हजारों लोगों को असुविधा हो रही है।
4. जम्मूतवी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18310/18309) व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) का ठहराव गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) में किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ऐसा होने से लाखों भक्तों के लिए रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर से जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी धाम तक की यात्रा बेहद सुलभ और आसान हो जाएगी।
5. यात्रियों की मांग को देखते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस (12877/12878) की पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) व गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) में कम से कम 1 मिनट के ठहराव की आवश्यकता है।
6. यात्रियों की मांग को देखते हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/11448) की चैनपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव की आवश्यकता है। इसके शुरू होने से क्षेत्रवासियों को अत्यंत सुविधा होगी।
7. हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के लोग लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत हैं। इसे साकार करने के लिये वर्ष 2019 में हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर ₹28 करोड़ की लागत से बनने वाले कोच अनुरक्षण डिपो को स्वीकृति दी गयी थी, किंतु फण्ड के अभाव में यह कार्य रुका हुआ है। हज़ारीबाग से दिल्ली और कोलकाता के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाना अत्यंत जरूरी है। इससे उद्योग व पर्यटन समेत रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा। आप जनहित को देखते हुए यदि इसका निर्माण पुनः शुरू करवाएंगे व लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे तो क्षेत्रवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।
8. हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए इसका पुनर्विकास करना अत्यंत उचित व लाभदायक होगा।
9. हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में कोयला परिवहन हेतु कई रेलवे साइडिंग हैं। कोयला परिचालन में अधिकतर गाड़ियों के न ढके होने के कारण वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है और क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि परिवहन के रास्ते में पड़ने वाली कई जगहें असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गयी हैं और वहां आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे साइडिंग से जुड़ी सड़कों की हालत भी खस्ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
10. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है, जिनमें से कुछ स्थानों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न है। कृपया इस जनहित विषय पर संज्ञान लेकर झारखण्ड सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए इन ब्रिजों के निर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देश देने की कृपा करें।
अतिरिक्त विषय:
• यात्रियों की सुविधा हेतु गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) पर आधुनिक वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर व कैंटीन का निर्माण, साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था।
• पतरातू रेलवे फाटक से पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) तक सड़क का निर्माण।
• पतरातू के सरैया टोला रेलवे फाटक से लोको मार्किट होते हुए डीजल शेड तक सड़क का निर्माण।
रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज:
1. हेन्देगिर रेलवे स्टेशन के समीप (ROB/RUB)
2. राय स्टेशन (ROB)
3. पतरातू रेल फाटक (ROB)
4. पतरातू के ग्राम किरिगढ़ा स्थित रेलवे फाटक (RUB)
5. रामगढ़ के मतकमा चौक स्थित रेलवे फाटक (RUB)
6. सोनडीहा रेलवे फाटक (ROB)
7. गोला मंडल से रांची पथ स्थित रेलवे फाटक (ROB)
8. पतरातू स्थित टोकीसूद (ROB)
9. पतरातू स्थित कुरसे (RUB)
10. बरकाकाना-भुरकुंडा (ROB)
11. टोकीसूद-हेन्देगिर (RUB)
12. हेन्देगिर-कोले (RUB)
13. रामगढ़ स्थित विकास नगर में फुट ओवरब्रिज
14. गोला प्रखंड स्थित कामता बरवाटांड़ (RUB)
15. गोला प्रखंड स्थित गोला-रांची मार्ग (ROB)
16. मांडू बड़गांव (ROB)
जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि वे लाखों लोगों की इन बहुप्रतीक्षित मांगों पर संज्ञान लेते हुए यथोचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी के नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के परिवर्तन को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। रेल मंत्री ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आने से क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। हजारीबाग में रेल सेवाओं और सुविधाओं को बढ़ावा देते रहेंगे।
Dec 30 2023, 23:06