आम जनता की हर समस्या का समाधान करने का करूंगा प्रयास बजरंग महतो


RAMGARH:- रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी के अनुशंसा से गोला प्रखंड के हेसापोड़ा डुंगरीडीह निवासी सुरेश मुर्मु के सुपुत्र का ईलाज हेतु मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष योजना के तहत 50000 का चेक वितरण करते पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो साथ ही कहा की क्षेत्र के जनता के हर सुख दुःख में हमेशा से खड़ा रहूंगा.

 पूर्व विधायक ममता देवी हमेशा से आपलोगो के हर समय आपलोगो के समस्या का समाधान करने का काम करती थी और अभी भी आपलोगो के लिए हमेशा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी से मुलाकात कर क्षेत्र की जन समस्याओं को अवगत कराते रहती हैं.

 साथ ही पार्टी वरिष्ठ नेता खेड़ा मुर्मु कुछ दिनों से लकवा ग्रसित थे उनसे मिलकर भी हाल चाल जाने मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी पुर्व विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो महिला मोर्चा की प्रखंड उपाध्यक्ष कविता देवी शोभा किश्कु मनोज मुर्मु सहित कई लोग शामिल थे!

सांसद जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात


हजारीबाग में रेल सेवाओं के परिवर्तनकारी कार्यों को बढ़ावा देने पर की चर्चा

रामग़ढ़: सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से 22 दिसंबर को नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान उनसे हज़ारीबाग लोकसभा के रेल विषयों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार भारतीय रेल सिर्फ दूरियों को कनेक्ट करने का माध्यम नहीं बल्कि देश की संस्कृति, पर्यटन व तीर्थाटन को भी कनेक्ट करने का अहम माध्यम है। आप उनके इस विचार को चरितार्थ करने हेतु प्रयासरत हैं। 

मेरे संसदीय क्षेत्र हज़ारीबाग के लोग जहां पहले सड़क यात्रा पर आश्रित थे, वहीं अब वे रेल सेवाओं का भी अत्यधिक प्रयोग कर रहे हैं। आपका ध्यान संसदीय क्षेत्र के रेल कार्यों से जुड़े कुछ अहम विषयों की ओर आकृष्ट करवाना चाहता हूँ।

मुख्य विषय:

1. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453/12454) गुरुवार व रविवार को वाया बरकाकाना जंक्शन (BRKA) होकर जाती थी। वर्तमान में इसका रूट लोहरदगा (LAD)-टोरी (TORI) होकर कर दिया गया है। यह ट्रेन हज़ारीबाग से दिल्ली रेल से जाने का सबसे तीव्र माध्यम थी। इसका परिचालन बंद होने से हज़ारों लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बरकाकाना जंक्शन से इसके परिचालन की अत्यंत आवश्यकता है।

2. न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (18617/18618) वर्तमान में हज़ारीबाग टाउन स्टेशन पर रूकती है। यात्रियों की मांग व सुविधा हेतु इसका बरही रेलवे स्टेशन (BRHI) पर ठहराव अत्यंत आवश्यक है। 

3. संबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18303/18304) व रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611/18612) का पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) पर कोरोना काल से ठहराव बंद है। इससे हजारों लोगों को असुविधा हो रही है।

4. जम्मूतवी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18310/18309) व स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874) का ठहराव गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) में किया जाना अत्यंत आवश्यक है। ऐसा होने से लाखों भक्तों के लिए रजरप्पा स्थित माँ छिन्नमस्तिका मंदिर से जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी धाम तक की यात्रा बेहद सुलभ और आसान हो जाएगी। 

5. यात्रियों की मांग को देखते हुए गरीब रथ एक्सप्रेस (12877/12878) की पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) व गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) में कम से कम 1 मिनट के ठहराव की आवश्यकता है।

6. यात्रियों की मांग को देखते हुए शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/11448) की चैनपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव की आवश्यकता है। इसके शुरू होने से क्षेत्रवासियों को अत्यंत सुविधा होगी। 

7. हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र के लोग लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वर्षों से प्रतीक्षारत हैं। इसे साकार करने के लिये वर्ष 2019 में हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर ₹28 करोड़ की लागत से बनने वाले कोच अनुरक्षण डिपो को स्वीकृति दी गयी थी, किंतु फण्ड के अभाव में यह कार्य रुका हुआ है। हज़ारीबाग से दिल्ली और कोलकाता के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाना अत्यंत जरूरी है। इससे उद्योग व पर्यटन समेत रोज़गार को भी बढ़ावा मिलेगा। आप जनहित को देखते हुए यदि इसका निर्माण पुनः शुरू करवाएंगे व लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे तो क्षेत्रवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।

8. हज़ारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (HZBN) पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए इसका पुनर्विकास करना अत्यंत उचित व लाभदायक होगा।

9. हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में कोयला परिवहन हेतु कई रेलवे साइडिंग हैं। कोयला परिचालन में अधिकतर गाड़ियों के न ढके होने के कारण वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है और क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि परिवहन के रास्ते में पड़ने वाली कई जगहें असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गयी हैं और वहां आपराधिक घटनाएं भी हो रही हैं। इसके अतिरिक्त रेलवे साइडिंग से जुड़ी सड़कों की हालत भी खस्ता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। 

10. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज के निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है, जिनमें से कुछ स्थानों की सूची इस पत्र के साथ संलग्न है। कृपया इस जनहित विषय पर संज्ञान लेकर झारखण्ड सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए इन ब्रिजों के निर्माण हेतु अधिकारियों को निर्देश देने की कृपा करें।

अतिरिक्त विषय:

• यात्रियों की सुविधा हेतु गोला रोड रेलवे स्टेशन (GRE) पर आधुनिक वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर व कैंटीन का निर्माण, साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था।

• पतरातू रेलवे फाटक से पतरातू रेलवे स्टेशन (PTRU) तक सड़क का निर्माण।

• पतरातू के सरैया टोला रेलवे फाटक से लोको मार्किट होते हुए डीजल शेड तक सड़क का निर्माण।

रोड ओवरब्रिज और रोड अंडरपास ब्रिज:

1. हेन्देगिर रेलवे स्टेशन के समीप (ROB/RUB)

2. राय स्टेशन (ROB)

3. पतरातू रेल फाटक (ROB)

4. पतरातू के ग्राम किरिगढ़ा स्थित रेलवे फाटक (RUB)

5. रामगढ़ के मतकमा चौक स्थित रेलवे फाटक (RUB)

6. सोनडीहा रेलवे फाटक (ROB)

7. गोला मंडल से रांची पथ स्थित रेलवे फाटक (ROB)

8. पतरातू स्थित टोकीसूद (ROB)

9. पतरातू स्थित कुरसे (RUB)

10. बरकाकाना-भुरकुंडा (ROB)

11. टोकीसूद-हेन्देगिर (RUB)

12. हेन्देगिर-कोले (RUB)

13. रामगढ़ स्थित विकास नगर में फुट ओवरब्रिज

14. गोला प्रखंड स्थित कामता बरवाटांड़ (RUB)

15. गोला प्रखंड स्थित गोला-रांची मार्ग (ROB)

16. मांडू बड़गांव (ROB)

जयंत सिन्हा ने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि वे लाखों लोगों की इन बहुप्रतीक्षित मांगों पर संज्ञान लेते हुए यथोचित कार्रवाई करने की कृपा करें।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी व रेल मंत्री जी के नेतृत्व में हजारीबाग लोकसभा में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के परिवर्तन को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं। रेल मंत्री ने हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के आने से क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। हजारीबाग में रेल सेवाओं और सुविधाओं को बढ़ावा देते रहेंगे।

आज रामग़ढ़ के गोला में आयोजित जिला स्तरीय सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम मे सीएम हेमंत सोरेन होंगे शामिल, करेंगे लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण


गोला(रामग़ढ़): झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 23 दिसबंर को गोला प्रखंड के तिरला मैदान में किया जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित राज्य के कई मंत्री एवं विधायक शामिल होंगे. 

सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड का निर्माण किया गया है. उपायुक्त चंदन कुमार एवं एसपी पीयूष पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया. उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर जिला एवं प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को जानकारी दी. 

डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को 23 दिसंबर को समय पर कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंचने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसमें एंट्री प्वाइंट, हेलीपैड, लाभुक गैलरी, स्टॉल, मंच, डी एरिया के सफल संचालन का निर्देश दिया. कार्यक्रम में सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जायेगा. विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे. 

मौके पर डीडीसी रॉबिन टोप्पो, एसडीओ शीलवंत भट्ठ, नजारत उप समाहर्ता रवींद्र कुमार गुप्ता, गोला बीडीओ संजय कुमार, सीओ समरेश कुमार मौजूद थे.

सांसद जयंत सिन्हा ने कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से की मुलाकात; सूखे की मार झेल रहे किसानों को राहत दिलवाने का किया आग्रह


रामगढ़:-सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग व रामगढ़ के किसानों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। वर्ष 2023 में हुई अल्पवृष्टि के कारण हज़ारीबाग ज़िले के कई प्रखंडों के किसान गंभीर सूखे की मार झेल रहे हैं। 

अन्नदाताओं को राहत दिलवाने के लिए उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे किसान भाई-बहनों का निरंतर उत्थान व विकास हो रहा है। जैसा कि आप जानते हैं मेरा संसदीय क्षेत्र हज़ारीबाग, झारखण्ड का एक विकासोन्मुख क्षेत्र है, जो तेज़ी से सर्वांगीण प्रगति की ओर अग्रसर है। मेरे संसदीय क्षेत्र के दो ज़िले हज़ारीबाग व रामगढ़ का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण अर्थव्यवस्था वाला इलाका है, जहाँ 70 प्रतिशत आबादी का जीवन-यापन कृषि पर निर्भर है।

मेरे क्षेत्र के किसानों को जहाँ एक तरफ मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों के किसान अल्पवृष्टि के कारण प्राकृतिक मार झेल रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 2023 में हजारीबाग जिले के 6 प्रखंड गंभीर रूप से और 9 प्रखंड मध्यम स्तर पर सूखे से प्रभावित हैं। इस संबंध में उचित कार्रवाई व राहत हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक रिपोर्ट राज्य को भेजी गयी है। इस रिपोर्ट के अनुसार यह सभी प्रखंड Trigger 2 में शामिल किए गए हैं। हालांकि वास्तविक स्थिति इससे कहीं ज्यादा गंभीर है। 

पिछले कुछ समय में क्षेत्र के दौरौं के दौरान हज़ारों किसानों और कृषि संस्थानों ने मुझे अल्पवृष्टि के कारण हो रही तकलीफ के बारे में बताया है। हज़ारों किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए मेरा आपसे विनम्र आग्रह है कि केंद्र की एक टीम भेजकर क्षेत्र की एक बार जांच कराई जाए ताकि कृषि भाई-बहनों को आवश्यक राहत प्राप्त हो सके।

जयंत सिन्हा ने कहा कि यह बेहद दुखद और चिंताजनक है कि झारखंड सरकार ने राज्य में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष झारखंड के करीब 210 प्रखंड सूखे की चपेट में थे, जिसमें 9 प्रखंडों में गंभीर सूखा पड़ा था, इन प्रखंडों में 60% से भी कम बारिश दर्ज की गई थी। झारखंड के 200 से अधिक प्रखंडों में सूखे के बावजूद भी झारखंड सरकार ने खरीफ की फसल में हुए नुकसान के संदर्भ में केंद्र सरकार से सूखा राहत का दावा नहीं किया।

जयंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वे अविलंब इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करें और केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित करते हुए हमारे अन्नदाताओं को राहत पहुंचाएं।

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन


रामग़ढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के इतिहास विभाग द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी अयोजित की गई । राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय अनसुलझे पहलू : झारखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व भारतीय विरासत रहा।

 कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ माननीय कुलाधिपति बी. एन.साह एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व.गोविंद साह एवम स्व.राधा देवी के चित्रों पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पचात विशिष्ट अथितियो का स्वागत कुलाधिपति ने बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा विश्वविद्यालय के छात्रों ने झारखंड के संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

संगोष्ठी का उद्देश्य झारखंड के स्वतंत्रता आंदोलन में झारखंड के लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। इनकी विरासत आज भी झारखंड में दृष्टिगत होता है ।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डीन,विभागाध्यक्ष रांची विश्वविद्यालय रांची प्रो.( डॉ.) दिवाकर मिंज ने कहा की  झारखंड का इतिहास समृद्ध और विविध है, जिसमें कई छुपी हुई सच्चाइयां खोजने के लिए इंतजार कर रही हैं। यह संगोष्ठी राज्य के अतीत को समझने और सीखने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, और मुझे आशा है कि यह हमें ज्ञान और समझ के लिए अधिक प्रेरित करेगा।

विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बी.एन. साह ने तहे दिल से अतिथियों का आदर सम्मान किया और इतिहास विभाग में हो रहे राष्ट्रीय संगोष्ठी पर अपना हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

राष्टीय संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डॉ.राज कुमार सहायक प्राध्यापक,रांची विश्वविद्यालय रांची, प्रो.(डॉ) जे. एल. उरांव विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग , कुलपति प्रो.(डॉ) आर.सी.मिश्रा,महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अनिल कुमार श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय , रांची , डॉ संजय प्रसाद एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग , बांकुड़ा विश्विदालय पश्चिम बंगाल, डॉ. अमिय आनंद सहायक प्राध्यापक भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने झारखंड के अनसुलझे पहलू पर अपने विचार व्यक्त किए।

राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका ने राष्टीय संगोष्ठी आयोजन पर हार्दिक शुभकामनाए दी 

 कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन पर स्वागत भाषण दिए एवम हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी एवम डॉ ममता कुमारी ने की तथा संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ.अमरेश पांडे एवम डॉ.रंजना पांडे ने किया।

 

मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशोक कुमार,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार,मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्यायखातगण शोधार्थी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

रामग़ढ़: समाज सेवा करना ही लक्ष्य _ राजेश ठाकुर

रामगढ़:- रामगढ़ सुभाष चौक आसपास समीप रिक्शा चालकों के बीच गरम कपड़ा का वितरण किया गया जिसमें कंबल जैकेट स्वेटर टोपी मौजा का वितरण किया गया जिन रिक्शा चालक को मजदूरों के बीच गरम कपड़ा नहीं था उनको सह सम्मान वितरण किया गया वितरण का सौजन्य समाजसेवी उमेश कुमार ने किया इस वितरण कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष युवा समाजसेवी राजेश ठाकुर उपस्थित थे.

श्री ठाकुर के द्वारा रिक्शा चालकों को सम्मान पूर्वक गरम कपड़ा पहनाया गया श्री ठाकुर ने बताया कि कड़ाके की ठंड में दैनिक मजदूर रिक्शा चालक ठंड में अपनी सेवा दे रहे हैं उनको देखते हुए कुछ गरीब रिक्शा चालकों को यह सम्मान दिया गया है यह सम्मान देकर हम लोग को बहुत अच्छा लग रहा है गरीब मजदूरों का सेवा करना कि हम लोग का लक्ष्य आने वाला समय में और भी गरम कपड़ा का वितरण किया जाएगा .

समाज सेवा ही एक लक्ष्य है इसका विक्रम में उमेश कुमार अमित कुमार बंटी कुमार आदि लोगों उपस्थित थे.

समाजसेवी एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी गोपाल शर्मा का निधन, शोक की लहर

रामगढ़ के समाजसेवी एवं व्यवसायी गोपाल शर्मा का आज इलाज के दौरान निधन हो गया पिछले चार दिन पहले बाथरूम में गिरने से चोट ग्रस्त हो जाने के पश्चात अस्पताल में इलाज के दौरान उनका आज निधन हो गया उनके निधन पर शहर में शोक का वातावरण है।

वे चेंबर के लगभग 13 वर्षों से कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी के रूप में अपनी सेवा व्यापारियों के बीच दे रहे थे उनके दुखद निधन पर चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि यह चेंबर व समाज तथस व्यवसाईयों के लिए अपूरणीय क्षति है, जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि एक मृदभाषी हंसमुख चेहरा हम सबके बीच नहीं रहा यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है इस अवसर पर चैंबर की उपाध्यक्ष मनजीत साहनी मानद सचिवयहां मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल6 सिंह सैनी मैं वर्तमान अध्यक्ष पंकज तिवारी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह राजू चतुर्वेदी मनजी सिंह अनूप बाबू विमल बुधिया प्रदीप गुप्ता रामदेव प्रसाद और भुरकुंडा से दिलीप अग्रवाल दीपक मंगलम सभी ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है।

रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू


रामगढ़:- बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के पटेल चौक के समीप चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया, जिसका नेतृत्व रामगढ़ के दो शोधार्थी छात्र ओम प्रकाश महतो एवं अनिकेत ओहदार ने सयुंक्त रूप से किया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत किया गया! 

मौके पर ओम प्रकाश महतो एवं अनिकेत ओहदार ने कहा कि झारखंड की लाइफ लाइन सड़क NH- 33 रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान दिनांक : 18 दिसम्बर 2023( महागुरु बिनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि) से दिनांक 30 जनवरी 2024( राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के पुण्यतिथि) तक चलाया जायेगा,कहा कि हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दिन प्रतिदिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा, साथ ही मांग किया जायेगा कि सड़क की तकनीकी खराबी को सुधार कर सड़क निर्माण किया जाए!

कहा कि रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है, पूर्व में ही इस बात की तस्दीक खुद एनएचएआई कर चुकी है कि तकनीकी खामियों की वजह से इस मार्ग पर भारी वाहन के ब्रेक फेल होते हैं, जिससे यहाँ दुर्घटना होती है! इन खामियों को दूर करने के लिए प्रयास भी बहुत किए गए, लेकिन उसका आज तक कोई सफल परिणाम नहीं मिला, नतीजा यह है दिन- प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसमें किसी की जान जा रही है तो कोई घायल हो रहा हैं ! 

अभी तक इस घाटी में हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं, विगत कई बार रामगढ़ घाटी के आसपास के ग्रामीणों ने घाटी में हो रहे दिन - प्रतिदिन दुर्घटनाओं के विरोध में आंदोलन भी किया तथा कई बार इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से वार्ता कर मांग भी किया गया कि अगर सड़क एलाइनमेंट में कही गलती है तो सुधार कर सड़क निर्माण कार्य किया जाय एवं सड़क के अधिकृत भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, लेकिन ऐसा कार्य नही किया गया, जिससे घाटी के आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश एवं भय का माहौल है!

रामग़ढ़: पढ़ो और लड़ो का नारा देकर अमर हो गए बिनोद बिहारी महतो:- मनोज़ कुमार महतो


रामग़ढ़: आजसू पार्टी जिला कार्यालय में झारखंड पितामह विनोद

बिहारी महतो की पुण्यतिथि मनाई गई

पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिए।

इस दौरान उनके आदर्शों पर चलने का नेताओं ने प्रण लिए।

मौके पर मनोज़ कुमार महतो ने कहा कि जिस झारखंड में हम सभी विचरण कर रहे हैं, यह बिनोद बाबू की परिकल्पना का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू के आदर्शों तथा उनके दिखाए मार्गों को आत्मसात करने जरूरत है। साथ ही बताया गया कि उन्होंने झारखंड के शोषित, दलित आदिवासियों के हक अधिकार की लड़ाई लड़ी, जिसके फलस्वरूप झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ।

 लेकिन ब‍िनोद बाबू के सपनों का झारखंड आज तक नहीं बन सका है।उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सभी को समर्पित भाव से संघर्ष करना होगा।विनोद बिहारी महतो झारखंड के लोगों को पढ़ो, लड़ो और बढ़ो का नारा देते रहे, जिससे कि यहां के लोग जागरूक हों और झारखंड भारत का अग्रणी राज्य बन सके।

मौके पर दिनेश कुशवाहा,ईश्वर महतो,संजय महतो,विभन सिंह,कुलदीप वर्मा,मनु कुशवाहा,बबलू मोदी,वीरू सिंह,पंकज दांगी,मुन्ना प्रसाद,कैलाश रजक आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सत्र 2023-25 के होने वाले चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन ,प्रत्याशियों ने लगाये जोर

जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के सत्र 2023-25 के होने वाले चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन, कोषाध्यक्ष, सहकोषाध्यक्ष एवं 9 कार्यकारणी सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 41 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

जिनके भाग्य का फैसला जिला अधिवक्ता संग्रह के 421 अधिवक्ता करेंगे संघ की होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार निवर्तमान आनंद अग्रवाल एवं अनुज कुमार सिन्हा चुनाव मैदान में है वैसे तो चंद्रिका सिंह ने भी नामांकन किया है।

लेकिन उनका चुनाव में कोई अभिरुचि नहीं होने से मुकाबला दोनों के बीच ही हो रहा है उपाध्यक्ष पद हेतु झलक देव महतो एवं ऋषि महतो के बीच है जबकि महासचिव के रूप में बहुकोणीय संघर्ष दिख रहा है इसमें मुख्य रूप से राजेंद्र महतो, प्रभात सिंह, सीताराम मुनेश्वर महतो, सिकंदर सिंह, एवं होरिल रजक प्रत्याशी है इसी तरह कोषाध्यक्ष के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो एवं सतीश पाठक के बीच मुकाबला है सह कोषाध्यक्ष में धनंजय प्रसाद यादव एवं विकेश रंजन के बीच जबकि संयुक्त सचिव प्रशासन में शंभू नाथ प्रसाद , प्रकाश रंजन एवं सतीश कुमार के बीच मुकाबला है प्रचार के अंतिम दिन आज सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पुरजोर कोशिश करते हुए अपने मेनिफेस्टो का भी वितरण किया इसमें अधिवक्ता संघ के विकास के लिए अपनी योजनाओं को अधिवक्ताओं के बीच रखें इस बार संघ के चुनाव में महासचिव के बीच हो रहे मुकाबला चुनाव में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि पहली बार 6 की संख्या में प्रत्याशी इस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है चुनाव कल सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जिलाअधिवक्ता संघ भवन के परिसर में होगा एवं संध्या 5:00 बजे से नतीजा आने तक मतगणना की जाएगी।