विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मिले प्रदेश बीजेपी चीफ किरण सिंह देव
![]()
रायपुर- विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से प्रदेश बीजेपी चीफ किरण सिंह देव ने मुलाकात की। कुछ दिन पहले ही बीजेपी आलाकमान ने छत्तीसगढ़ में पार्टी की कमान किरण सिंहदेव को सौंपी है. वे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं लेकिन बीते कई सालों से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। उनकी राजनीति की शुरूआत छात्र जीवन में ही हो गई थी और वे 1985 में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे। इसके बाद 1998 से 2000 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि 17 सितंबर 1962 को जन्मे किरण सिंहदेव पेशे से वकील हैं।
बता दें कि दिल्ली में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के बाद आज सुबह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, महामंत्री पवन साय रायपुर लौट आए। विमानतल में प्रदेश महामंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप, प्रदेश कार्यालय प्रभारी नरेश चंद्र गुप्ता, कार्यसमिति सदस्य. प्रीतेश गांधी ने उनका आत्मीय स्वागत किया।





रायपुर- 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी कुमारी शैलजा संभाल रही थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है. अब शैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Dec 24 2023, 15:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k