कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से की मुलाकात, कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों पर की चर्चा
![]()
रायपुर- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भारतीय मजदूर संघ के सहयोगी संगठन राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज उनके गृह निवास पर भेंट कर राज्य में नई सरकार के गठन पर प्रसन्नता जताई और उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें ज्ञापन देकर राज्य सरकार से कर्मचारियों और पेंशनरों संबंधित मामलों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. विधानसभा अध्यक्ष ने इन मामलों पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही.
प्रतिनिधि मंडल में राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, संघ के प्रदेश महामंत्री एके चेलक, कोषाध्यक्ष टीआर देवांगन, संयुक्त महामंत्री जीआर बसोंने,प्रांतीय सचिव डॉ विनोद वर्मा, राजपत्रित प्रकोष्ठ के संयोजक एके सोनी, स्वास्थ्य विभाग के प्रांतीय संयोजक सीआर साहा, जिला रायपुर के अध्यक्ष ओपी पाल, नागेंद्र सिंह, अशोक घोष, मन्नूलाल भतपहारी, नरेंद्र सोनकर आदि शामिल थे.





रायपुर- 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सचिन पायलट से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी कुमारी शैलजा संभाल रही थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है. अब शैलजा को उत्तराखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Dec 24 2023, 15:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k