राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
रामग़ढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के इतिहास विभाग द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी अयोजित की गई । राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय अनसुलझे पहलू : झारखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान व भारतीय विरासत रहा।
कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारंभ माननीय कुलाधिपति बी. एन.साह एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व.गोविंद साह एवम स्व.राधा देवी के चित्रों पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पचात विशिष्ट अथितियो का स्वागत कुलाधिपति ने बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा विश्वविद्यालय के छात्रों ने झारखंड के संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
संगोष्ठी का उद्देश्य झारखंड के स्वतंत्रता आंदोलन में झारखंड के लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। इनकी विरासत आज भी झारखंड में दृष्टिगत होता है ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डीन,विभागाध्यक्ष रांची विश्वविद्यालय रांची प्रो.( डॉ.) दिवाकर मिंज ने कहा की झारखंड का इतिहास समृद्ध और विविध है, जिसमें कई छुपी हुई सच्चाइयां खोजने के लिए इंतजार कर रही हैं। यह संगोष्ठी राज्य के अतीत को समझने और सीखने के लिए एक उत्कृष्ट अवसर है, और मुझे आशा है कि यह हमें ज्ञान और समझ के लिए अधिक प्रेरित करेगा।
विश्वविद्यालय का कुलाधिपति बी.एन. साह ने तहे दिल से अतिथियों का आदर सम्मान किया और इतिहास विभाग में हो रहे राष्ट्रीय संगोष्ठी पर अपना हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
राष्टीय संगोष्ठी के विशिष्ट अतिथि डॉ.राज कुमार सहायक प्राध्यापक,रांची विश्वविद्यालय रांची, प्रो.(डॉ) जे. एल. उरांव विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग , कुलपति प्रो.(डॉ) आर.सी.मिश्रा,महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ अनिल कुमार श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय , रांची , डॉ संजय प्रसाद एसोसिएट प्रोफेसर इतिहास विभाग , बांकुड़ा विश्विदालय पश्चिम बंगाल, डॉ. अमिय आनंद सहायक प्राध्यापक भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर ने झारखंड के अनसुलझे पहलू पर अपने विचार व्यक्त किए।
राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका ने राष्टीय संगोष्ठी आयोजन पर हार्दिक शुभकामनाए दी
कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन पर स्वागत भाषण दिए एवम हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम का आयोजन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूनम कुमारी एवम डॉ ममता कुमारी ने की तथा संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ.अमरेश पांडे एवम डॉ.रंजना पांडे ने किया।
मौके पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक डॉ.अशोक कुमार,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार,मीडिया प्रभारी डॉ. संजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्यायखातगण शोधार्थी एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Dec 22 2023, 17:46