रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू
रामगढ़:- बिनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के पटेल चौक के समीप चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान शुरू किया गया, जिसका नेतृत्व रामगढ़ के दो शोधार्थी छात्र ओम प्रकाश महतो एवं अनिकेत ओहदार ने सयुंक्त रूप से किया,कार्यक्रम में सर्वप्रथम बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पोस्ट कार्ड अभियान की शुरूआत किया गया!
मौके पर ओम प्रकाश महतो एवं अनिकेत ओहदार ने कहा कि झारखंड की लाइफ लाइन सड़क NH- 33 रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी के नाम पोस्ट कार्ड अभियान दिनांक : 18 दिसम्बर 2023( महागुरु बिनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि) से दिनांक 30 जनवरी 2024( राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के पुण्यतिथि) तक चलाया जायेगा,कहा कि हजारों पोस्ट कार्ड के माध्यम से माननीय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में दिन प्रतिदिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा, साथ ही मांग किया जायेगा कि सड़क की तकनीकी खराबी को सुधार कर सड़क निर्माण किया जाए!
कहा कि रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमितता बरती गई है, पूर्व में ही इस बात की तस्दीक खुद एनएचएआई कर चुकी है कि तकनीकी खामियों की वजह से इस मार्ग पर भारी वाहन के ब्रेक फेल होते हैं, जिससे यहाँ दुर्घटना होती है! इन खामियों को दूर करने के लिए प्रयास भी बहुत किए गए, लेकिन उसका आज तक कोई सफल परिणाम नहीं मिला, नतीजा यह है दिन- प्रतिदिन कोई ना कोई वाहन यहां दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसमें किसी की जान जा रही है तो कोई घायल हो रहा हैं !
अभी तक इस घाटी में हजारों लोग अपनी जान गवा चुके हैं, विगत कई बार रामगढ़ घाटी के आसपास के ग्रामीणों ने घाटी में हो रहे दिन - प्रतिदिन दुर्घटनाओं के विरोध में आंदोलन भी किया तथा कई बार इस संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों से वार्ता कर मांग भी किया गया कि अगर सड़क एलाइनमेंट में कही गलती है तो सुधार कर सड़क निर्माण कार्य किया जाय एवं सड़क के अधिकृत भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, लेकिन ऐसा कार्य नही किया गया, जिससे घाटी के आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश एवं भय का माहौल है!
Dec 21 2023, 13:19