राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में दो दिवसीय व्याख्यान का आयोजन
रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में दो दिवसीय व्याख्यान अयोजित की गई । व्याख्यान का विषय "शारीरिक शिक्षा के बारे में गलत धारणाएं" और "वर्तमान पीढ़ी के लिए टूर्नामेंटों का महत्व" था ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अथितियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवम विश्वविद्यालय के संस्थापक स्व. गोविंद साह एवम स्व.राधा देवी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।
8 से 9 दिसंबर, 2023 तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित वक्ताओं, श्री अविजीत सन्निग्रही और श्री अमर पाल द्वारा व्यावहारिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
श्री सन्निग्रही ने व्यक्तियों के लिए इसके समग्र लाभों पर जोर देते हुए, शारीरिक शिक्षा से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने पर प्रकाश डाला। अमर पाल ने टीम वर्क, अनुशासन और लचीलेपन के मूल्यों पर जोर देते हुए वर्तमान पीढ़ी को आकार देने में टूर्नामेंटों के महत्व पर उत्साहपूर्वक प्रकाश डाला।
उन्होंने सर्वांगीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। व्याख्यान में उपस्थित लोगों के बीच विचारशील चर्चाओं को प्रज्वलित किया, जिससे मन और शरीर दोनों के पोषण में शारीरिक शिक्षा की भूमिका की गहरी समझ को बढ़ावा मिला ।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह, कुलपति प्रो.( डॉ.)शुक्ला महंती, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सफल कार्यक्रम की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।
मौके पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,परीक्षक नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षक नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति सदस्य श्री अजय कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमन वर्मा, संजय राय चौधरी, धनेश्वर बीपी, प्रदीप कुमार रजक ,योतेंद्र मंडल , राजू साव ,ज्योति देवी , अजीत कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवम छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
Dec 14 2023, 18:04