*जिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में ताला तोड़कर हजारों की चोरी, पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर में स्थित जन औषधि केंद्र में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान व नकद रुपया लेकर चंपत हो गए। घटना की जानकारी सुबह होते ही जन औषधि संचालक तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी लेने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई । पीड़ित द्वारा थाने में चोरी की तहरीर दी गई।
बता दे की ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल परिसर स्थित रिंकू सिंह के जन औषधि केंद्र में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों की दवा एवं नगद रुपया उड़ा दिए। घटना की जानकारी सुबह जब केंद्र संचालक दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी होश उड़ गई। दुकान के अंदर जाकर देखा तो रखा दवा भी गायब रहा दराज से 20 हजार नकद रुपया भी गायब रहा। सीसीटीवी एवं उसके डीबीआर को भी चोरों ने उठा ले गए। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी लेने के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है ।पीड़ित ने थाने में चोरी की तहरी दी।
कोतवाली के 10 कदम दूरी पर हुई चोरी को लेकर नगर में रहा चर्चा
ज्ञानपुर कोतवाली से 10 कम दूरी पर स्थित जन औषधि केंद्र में बीती रात चोरों द्वारा ताला तोड़कर हजारों का सामान उठा ले । चोरी की सूचना जैसे ही नगर में मिली लोग तरह-तरह की चर्चा करते सुनाई पड़े। सुबह चाय की दुकान पर चोरी की घटना को लेकर नगर वासियों ने कहा कि हौसला बुलंद चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं । जिसका परिणाम है कि कोतवाली के बगल एवं बीच नगर में चोरों ने चोरी का अंजाम दिया यह पुलिस के लिए बड़ा चुनौती है । ठंड में पुलिस को चोरों से निपटने के लिए गस्त तेज करना पड़ेगा नहीं तो हौसला बुलंद चोर पुलिस के कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते रहेंगे।
Dec 13 2023, 13:41