*केंद्र के मानक में 11 विद्यालय फेल*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के 11 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र बनने के मानक में फेल हो गए। डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 12 अधिकारियों के सत्यापन रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिसमें पाया गया कि स्कूलों में सड़क से स्कूल की दूरी, बंद खिड़की की कमी, संचालित शौचालय न होने से केंद्र बनने लायक नहीं माना गया। अब विभाग अंतिम सूची जारी करने से पूर्व मंथन में जुट गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 24 नवंबर को 93 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी किया। संसाधनों की कमी के कारण सात राजकीय विद्यालयों को पहले ही सूची से बाहर कर दिया। 93 केंद्रों को लेकर विभिन्न विद्यालयों की तरफ से कुल 126 आपत्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास आईं। जिसमें छात्र-छात्राओं के केंद्रों की दूरी एवं आवंटन का मामला, पूर्व में कई साल तक केंद्र रहे विद्यालय के न बनने जैसी शिकायतें शामिल रहीं। प्रस्तावित केन्द्रों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 12 अधिकारियों की टीम लगाई गई। जिनको 41 विद्यालयों का निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
सोमवार को अधिकारियों ने सत्यापन रिपोर्ट विभाग को दिया। नामित अधिकारियों ने सत्यापन किया तो भदोही तहसील में तीन, ज्ञानपुर में चार और औराई में चार विद्यालयों में संसाधनों की कमी मिली। जिससे वह केंद्र बनने लायक नहीं माने गए। बताते चलें कि जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस विकायल भारती ने बताया कि सत्यापन रिपोर्ट आ गई है। छह से सात विद्यालयों में मिली है। जिसको सप्ताह भर में दुरूस्त किया जा सकता है। जिसमें सुधार कराकर डीएम की संस्तुति पर केंद्रो की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
स्कूलों में इन-इन बिंदुओं पर हुआ सत्यापन
परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट, बाउंड्रीवाल, अग्निशमन यंत्र, पेयजल, शौचालय, संपर्क मार्ग, विद्युत कनेक्शन, कंप्यूटर की उपलब्धता, परीक्षा केंद्र की खिड़की, दरवाजे, वायस रिकार्डर, प्रधानाचार्य, प्रबंधक कक्ष, निरीक्षक के समय विद्यालय का फोटोग्राफ आदि का सत्यापन किया।
Dec 13 2023, 13:40