*राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई कानरा महाविद्यालय की ट्विंकल पाठक और सरिता*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा आयोजित हुए 45 वें दीक्षांत समारोह में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो छात्राऐं संस्कृत विषय की ट्विंकल पाठक और चित्रकला की सरिता ने महामहिम राष्ट्रपति के हाथों स्वर्ण पदक से सम्मानित होकर अपने माता-पिता और महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महामहिम के द्वारा अपने अपने विषयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय के 16 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।शेष अन्य को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनन्द त्यागी द्वारा सम्मानि किया गया।समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने किया।
उल्लेखनीय है कि परम्परागत रूप से विभिन्न विषयों में चयनित मेधा सूची के टापर के अतिरिक्त अन्य रैंक के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाता है।विभिन्न विषयों की घोषित टाप टेन मेरिट सूची में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही के स्वर्ण पदक एवं मेडल हेतु कुल मिलाकर 29 छात्र-छात्राएं चयनित हुये थे।महाविद्यालय के प्राध्यापकों में अत्यंत हर्ष है कि इससे अन्य विद्यार्थी भी परिश्रम के साथ अध्ययन हेतु प्रेरित होंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चन्द्र यादव ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है कि हमारी दो बेटियाँ महामहिम के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हुई है।एक महत्वपूर्ण संयोग यह भी है कि ग्रामीण परिवेश में स्थित इस महाविद्यालय की टाप टेन मेधावी सूची में छात्राओं का ही दबदबा कायम है।संस्कृत की छात्रा ट्विंकल पाठक और चित्रकला विभाग की सरिता राष्ट्रपति महोदया के द्वारा सम्मानित होकर आह्लादित थीं।उन्होंने इस सम्मान का पूरा श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और गुरूजनों के समर्पित अध्यापन को दिया है।
प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हेतु चयनित हुई हैं। महाविद्यालय के मीडिया संयोजक डॉ.महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली दो छात्राओं के अतिरिक्त सम्मान पत्र प्राप्त करने वाली अन्य छात्राओं में मीनाक्षी, वास्तवी, सृष्टि शुक्ला, ममता आर्य,रंजना, नैन्सी केसरवानी, सोनी जायसवाल, निधि शर्मा, शिवानी सिंह, अरशिया बानो, पुष्पा सरोज,नीतू यादव, कु.मीरा विश्वकर्मा, सोनाली, नेहा, दर्शना यादव,श्रेया गुप्ता, पूजा सिंह, ऐश्वर्या पाण्डेय,आॅचल मौर्या,दीपक गौतम, आकांक्षा मिश्र, कु.मीनू दूबे,आयुषी मौर्य, शिवानी श्रीवास्तव ,श्वेता मौर्य व सादिया खान के नाम सम्मिलित है।
Dec 11 2023, 22:45