*दानापुर एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला के लाखों के आभूषण चोरी*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ट्रेन की एसी कोच भी यात्रियों के लिए सुरक्षित नही रह गई है। गुजरात से दानपुर एक्सप्रेस ट्रेन से भदोही अपने घर आ रही एक महिला यात्री के सोमवार को गृह स्टेशन ज्ञानपुर रोड पर उतरने पर उसके सूटकेस से नकदी के साथ लाखों के महंगे आभूषण गायब होने का मामला सामने आया है। महिला ने रेलवे पुलिस को मामले की सूचना दी। भदोही के सुरियांवा क्षेत्र निवासी महिला अपने बेटे के साथ घर आ रही थी। फिलहाल जीआरपी वालों का कहना रहा कि, महिला आई थी किंतु मामला प्रयागराज के पास का होने से उन्हें वहां भेज दिया गया।
यूपी के भदोही जिले के सुरियावां कोतवाली के नेवादा रोही गांव निवासी रमेश मिश्र की पत्नी शशि मिश्रा अपने बेटे विभम मिश्र के साथ उधना दानापुर एक्सप्रेस से ज्ञानपुर रोड आ रही थी। शशि मिश्रा एसी थ्री टीयर के बी-वन में सफर कर रही थी।गोपीगंज स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद देखा कि उनका सूटकेस टूटा हुआ है। और सूटकेस के अंदर रखा 35 ग्राम सोने का हार, तीन ग्राम सोने की अंगूठी व 40 हजार रूपया नकद गायब था। शशि मिश्रा ने आभूषण की कीमत लगभग तीन लाख रुपए बताया।
महिला ने कहा कि इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस कार्रवाई के लिए आना-कानी कर रही है। जिससे महिला यात्री परेशान है। इस बारे मे ज्ञानपुर रोड के जीआरपी चौकी प्रभारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की महिला आई थी। लेकिन घटना प्रयागराज झूंसी के बीच की है, इसलिए प्रयागराज भेज दिया गया।इस घटना पर सवाल तो बनता है कि सुपरफास्ट ट्रेनों में रेलवे में सुरक्षा के जवान चलते हैं, फिर भी इस तरह की घटनाएं हो जा रही हैं। यात्री जहरखुरानी, लूट व चोरी जैसी घटनाओं के शिकार हो जा रहे हैं।
Dec 11 2023, 18:30