*खाद-बीज की 36 दुकानों की जांच, पांच को नोटिस*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। खाद व बीज की बिक्री में गड़बड़ी रोकने के लिए अधिकारियों ने 36 दुकानों पर छापा मारा। बीज के 16 नमूने लिए गए जबकि पांच दुकानों को नोटिस जारी किया।
गेहूं की बुआई के समय खाद-बीज की समस्या लगातार बरकरार है। समितियों से जहां डीएपी, एनपीए आदि गायब है। वहीं राजकीय बीज गोदाम पर गेहूं नहीं मिल पा रहा है। निजी दुकानों पर किसान खरीदकर बुआई कर रहे हैं।
कुछ दुकानों पर मिलावटी एवं नकली बीज बिक्री की शिकायत का मामला सामने आया। जिस पर डीएम के निर्देश पर उप निदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह ने भदोही के मोढ़, सुरियावां, कस्तूरीपुर, चौरी भूमि संरक्षण अधिकारी कमलजीत सिंह औराई के महराजगंज, उगापुर और प्रभारी जिला कृषि अधिकारी रत्नेश कुमार सिंह ने ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के सुभाषनगर, जंगीगंज आदि क्षेत्रों में कुल 36 दुकानों पर पहुंचकर खाद-बीज की जांच की।
जिसमें जंगीगंज, उगापुर, कस्तूरीपुर, चौरी की पांच दुकानों से 16 बीज का सैंपल लिया। कागजी कमियां मिलने पर नोटिस भेजकर तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
डीडी कृषि ने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर खाद बेचने पर कार्रवाई होगी। पांच दुकानों को नोटिस भेजा गया है।
Dec 11 2023, 18:29