Bhadohi

Dec 09 2023, 15:08

स्कूलों के सत्यापन के लिए अफसरों की टीम गठित, 41 विद्यालयों के भैतिक संसाधनों की होगी जांच

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- माध्यमिक शिक्षा परिषद की प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए 12 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गई है। 41 विद्यालयों की तरफ से 126 आपत्ति दी गई है। जिसमें भौतिक संसाधन से लेकर अन्य बिंदुओं की जांच कर टीम को तीन दिन में रिपोर्ट देनी है। जिसके बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

12 अधिकारियों की टीम करेगी सत्यापन का काम

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 93 केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की है। जिसको लेकर 41 विद्यालयों की तरफ से 126 आपत्तियां माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास आईं। जिसमें छात्र-छात्राओं के केंद्रों की दूरी एवं आवंटन का मामला, पूर्व में कई साल तक केंद्र रहे विद्यालय के न बनने जैसी शिकायतें शामिल रहीं। प्रस्तावित केन्द्रों के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के लिए करीब चार दिनों से चल रही गहमागहमी शुक्रवार को समाप्त हो गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर 12 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम स्कूलों के सत्यापन के लिए लगाया गया। अधिकारी विद्यालयों में संसाधनों का भौतिक सत्यापन करेंगे। जिसके आधार पर ही केंद्रों में बदलाव कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। बताते चलें कि जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। डीआईओएस विकायल भारती ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के प्रस्तावित केन्द्रों की आपत्तियों के निस्तारण के लिए 12 अधिकारियों की टीम गठित की गई है। तीन दिन के अंदर जांच कर आख्या मांगी गई है। उसी के आधार पर केंद्रों में बदलाव होगा।

इन-इन बिंदुओं का होगा सत्यापन

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए आई आपत्तियों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर दी गई है। नए केंद्र बनाने के लिए 41 स्कूलों में 14 बिंदुओं की जांच होगी। जिसमें सीसीटीवी कैमरा, इंटरनेट, बाउंड्रीवाल, अग्निशमन यंत्र, पेयजल, शौचालय, संपर्क मार्ग, विद्युत कनेक्शन, कंप्यूटर की उपलब्धता, परीक्षा केंद्र की खिड़की, दरवाजे, वायस रिकार्डर, प्रधानाचार्य, प्रबंधक कक्ष, निरीक्षक के समय विद्यालय का फोटोग्राफ आदि रहेगा।

Bhadohi

Dec 09 2023, 15:05

जीआईसी में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 11 को

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- विभुति नारायण राजकीय इंटर कालेज में 11 दिसंबर को सुबह नौ जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इससे जिले के माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शनी में पर्यावरण,जैव विविधता सूचना एवं परिवहन आदि बिंदुओं पर तैयार मॉडलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसमें छह सर्वश्रेष्ठ तीन जूनियर और तीन सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक विकालय भारती ने बताया कि प्रथम को चार हजार, द्वितीय को तीन हजार और तृतीय विजेता को दो हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दोनों वर्ग में पांच - पांच को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा।

Bhadohi

Dec 09 2023, 15:03

केएनपीजी गेट के बगल लगा कूड़े का अंबार, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के बगल में सड़क की पटरी पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससे जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। हर दिन आसपास के दुकानदार कूड़ा-करकट करते हैं। इसके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जाती है।

केएनपीजी में हर दिन तकरीबन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। मजे की बात है कि परीक्षा के दौरान मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग की जाती है। इन्हीं गंदगी के बीच कॉलेज के अध्यापक भी खड़े रहते हैं। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। कचरे से उठने वाली दुर्गंध तमाम बीमारियों को आमंत्रण दे रही है।

ज्ञानपुर के ईओ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हर दिन सफाई कर्मचारी कचरा उठाते हैं। डोर टू डोर कचरा गाड़ी भी पहुंचती है। ऐसा नहीं होना चाहिए यदि कचरा का उठान नहीं हुआ तो हम सफाई कर्मचारी से इस संबंध में जानकारी लेंगे।

Bhadohi

Dec 09 2023, 15:01

गलियों में नहीं भरेगा पानी, पाइप की कराएंगे मरम्मत, दो हजार से अधिक आबादी को मिलेगी राहत

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में छह लाख की लागत से टूटी-फूटी पाइप लाइनों की मरम्मत की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से 15 वें वित्त से होने वाले निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है। इससे वार्ड में जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा।

नगर के वार्ड संख्या सात में अधिकांश पाइप लाइन टूटने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है। जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में सभासद सोहित रावत की ओर से मुद्दा उठाया गया था। पाइप लाइन को दुरस्त करने के लिए छह लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया, जिसे जिलाधिकारी के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा गया। 15 वें वित्त के मद से निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से संस्तुति दी गई। इससे वार्ड में तकरीबन दो से अधिक आबादी को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि वार्ड संख्या सात में 15 वें वित्त आयोग से छह लाख रुपए की लागत से पाइप लाइन का मरम्मत कार्य कराया जाएगा और जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को भी बदल जाएगा।

Bhadohi

Dec 09 2023, 14:58

ठंड में लकड़ी-कोयले की बढ़ गई है मांग

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- गुलाबी ठंड धीरे-धीरे अपना रंग दिखाने लगी है। सर्द हवाएं अब बढ़नमे लगी है, जिससे सर्दी का एहसास बी बढ़ने लगा है। ठंड में इजाफा होते ही लकड़ी व कोयले की मांग बढ़ गई है।

दरअसल, जैसे-जैसे सर्दी बढ़ने लगी है, वृद्धों व बच्चों को शीत से बचाव के लिए में अंगेठी जलाने के लिए कोयला व लकड़ी का उपयोग होने लगा है। सुबह-शाम अंगेठी के पास बैठकर ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं। वहीं लकड़ी जलाकर पानी भी गर्म किया जा रहा है।ऐसे में लकड़ी और कोयले की मांग बढ़ गई है।

Bhadohi

Dec 09 2023, 14:55

दो महीने में 19 बच्चे मिले अतिकुपोषि, पोषण पुनर्वास केंद्र में किया जा रहा इलाज

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कुपोषण की त्रासदी से जूझ रहे तीन मासूम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में रखकर इलाज चल रहा है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के ऊपर चल रहे केंद्र में तीनों बच्चे मां के साथ भर्ती हैं। कुपोषित बच्चों का नियमित वजन चेक कर दूध व पौष्टिक आहार संग जरूरी दवांइया दी जा रही है।

सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि दो माह में कुल 19 अतिकुपोषित बच्चे मिले हैं। पांच कुपोषित बच्चों को मां के साथ भर्ती किया गया है। केंद्र में कुपोषित बच्चा व उनकी मां को 14 दिन रखा जाता है। उन्होंने बताया कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कुपोषित बच्चों की पहचान कर केंद्र पर लाने का काम कर रही है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में कुपोषितों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जा रही है। बच्चं में पेट निकलना, चेहरे पर सुस्ती व उम्र से ज्यादा, कमजोर दिखे तो कुपोषित हो सकते हैं।

Bhadohi

Dec 09 2023, 14:18

कांग्रेस सांसद के ठिकानों से करोड़ों रूपये मिलने से भड़के भाजपाई, कहा-राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान से भ्रष्टाचार का माल बरामद

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी में मिले करोड़ों रुपए के मामले में बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है। भदोही में भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह रुपया कांग्रेस के द्वारा चुनाव में प्रयोग होना था। कांग्रेसी और राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान का नारा देते हैं, उसी दुकान से भ्रष्टाचार का माल बरामद हुआ है।

भदोही में जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर सांसद और विधायक भी मौजूद रहे। हाथों में कांग्रेस विरोधी बैनर पोस्टर लेकर यह प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं का कहना है कि अभी 220 करोड रुपए से ज्यादा का कैश जब्त किया जा चुका है। आगे भी कार्रवाई जारी है, ऐसे में उम्मीद है कि 500 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह पैसा राहुल गांधी के इशारे पर चुनाव में प्रयोग होना था। ऐसे में इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है। इतनी बड़ी रिकवरी होने से यह साफ है कि कांग्रेस से जुड़े लोगों ने किस तरीके से भ्रष्टाचार किया है।

Bhadohi

Dec 08 2023, 18:15

सीतामढ़ी धाम में नहीं है धर्मशाला यात्रा परेशान

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी - प्रयाग के मध्य प्रमुख धार्मिक स्थल सीतामढ़ी धाम में धर्मशाला न होने से दर्शनार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दर्शन को बाहरी आस्थावानों को ठहराव के लिए दुकान का सहारा लेना पड़ रहा है। सीतामढ़ी जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल है ।

लेकिन यहां दूर-दराज आए आस्थावानों के ठहराव को कोई इंतजाम नहीं किया गया है। दो - चार घंटा आस्थावानों को रुकना पड़ा तो वह बस से उतर कर वृक्ष की छाया का सहारा लेते हैं। पानी भी पानी है तो दर्शनार्थियों को पैसा खर्च कर बोतल का खरीदना पड़ता है। वहीं वाहन स्टैंड के नाम पर यात्रियों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

प्रसाद व नाश्ता भी पर्यटकों में महंगें दाम पर बेचा जा हैं। शांति कालीन में गौर प्रांत से बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों का आगमन होता है। धर्मशाला न होना उनके लिए परेशानी का बनता है।

Bhadohi

Dec 08 2023, 14:27

खुले में रखा ट्रांसफार्मर हादसे का बना सबब

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर व गांवों में खुले स्थान पर रखे बिजली के ट्रांसफार्मर हादसे का कारण बन रहे हैं। सर्वाधिक दिक्कतें मानसून के समय में होती है। शिकायत पर अधिकारों की ओर से संज्ञान न लेने लोगों में रोष है। बता दें कि ट्रांसफार्मर रखने के लिए विभाग की ओर से चबूतरा के साथ ही लोहे की जाली लगाई जाती है।

ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो सके। लेकिन नगर में ऐसा देखने को कदापि नहीं मिल रहा है। ज्ञानपुर - भदोही मार्ग स्थित एसबीआई बैंक के सामने खुले में ही ट्रांसफार्मर पटरी पर रखा गया है। गत वर्ष एक जानवर की करंट से जान गई थी। उसके बाद भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। आला अधिकारियों से लोगों ने समस्या समाधान की मांग की।

Bhadohi

Dec 08 2023, 13:22

बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित , केंद्रों के सत्यापन को लेकर उलझा महकमा,बनाए गए 93 केंद्र ,22 फरवरी से नौ मार्च तक लगातार चलेगी परीक्षाएं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 को संपन्न कराने की तिथियां घोषित कर दी गई है। हालांकि अभी जिले में परिषद की ओर से निर्धारित किए गए 93 केंद्रों की सूची जाए कर मांगे गए आपत्तियों के प्रत्यावेदन पर न‌ए व पूर्व में बने पुराने केंद्रों के विद्यालयों के सत्यापन कार्य में महकमा उलझा हुआ है।उधर परीक्षा तिथि घोषित होती ही प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं की धड़कन बढ़ गई है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक संपन्न कराई जाएगी। 22 फरवरी को पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी व इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान विज्ञान से परीक्षा शुरू होगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 93 केंद्र घोषित किए हैं। केंद्रों पर संबंध में मांगी गई आपत्तियों पर कुल 126 शिकायतें के क्रम में 41 विद्यालयों की ओर से दाखिल प्रत्यावेदन पर न‌ए व पुराने केंद्रों के भौतिक सुविधाओं का सत्यापन कराया जाएगा। इसके पश्चात केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।