केएनपीजी गेट के बगल लगा कूड़े का अंबार, नहीं हो रही कोई कार्रवाई
भदोही- काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के बगल में सड़क की पटरी पर कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससे जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। हर दिन आसपास के दुकानदार कूड़ा-करकट करते हैं। इसके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई नहीं की जाती है।
केएनपीजी में हर दिन तकरीबन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। मजे की बात है कि परीक्षा के दौरान मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग की जाती है। इन्हीं गंदगी के बीच कॉलेज के अध्यापक भी खड़े रहते हैं। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। कचरे से उठने वाली दुर्गंध तमाम बीमारियों को आमंत्रण दे रही है।
ज्ञानपुर के ईओ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि हर दिन सफाई कर्मचारी कचरा उठाते हैं। डोर टू डोर कचरा गाड़ी भी पहुंचती है। ऐसा नहीं होना चाहिए यदि कचरा का उठान नहीं हुआ तो हम सफाई कर्मचारी से इस संबंध में जानकारी लेंगे।
Dec 09 2023, 15:05