गलियों में नहीं भरेगा पानी, पाइप की कराएंगे मरम्मत, दो हजार से अधिक आबादी को मिलेगी राहत
भदोही- नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह में छह लाख की लागत से टूटी-फूटी पाइप लाइनों की मरम्मत की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से 15 वें वित्त से होने वाले निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है। इससे वार्ड में जलभराव की समस्या का समाधान हो सकेगा।
नगर के वार्ड संख्या सात में अधिकांश पाइप लाइन टूटने से जलजमाव की समस्या बनी रहती है। जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में सभासद सोहित रावत की ओर से मुद्दा उठाया गया था। पाइप लाइन को दुरस्त करने के लिए छह लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया, जिसे जिलाधिकारी के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा गया। 15 वें वित्त के मद से निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से संस्तुति दी गई। इससे वार्ड में तकरीबन दो से अधिक आबादी को जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि वार्ड संख्या सात में 15 वें वित्त आयोग से छह लाख रुपए की लागत से पाइप लाइन का मरम्मत कार्य कराया जाएगा और जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को भी बदल जाएगा।
Dec 09 2023, 15:03