7.39 मिनट में पहुंच रही पीआरवी, 21वें माह भी अव्वल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए भदोही पुलिस अब पहले से ज्यादा तेजी से पहुंच रही है। पुलिस का रिस्पांस टाइम यानी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचने का औसत समय अब 7.39 मिनट तक पहुंच गया है। इसके साथ ही बेहतर रिस्पांस टाइम की वजह से भदोही पीआरवी जोन में लगातार 21वें महीने भी अव्वल है।

किस जिले की पुलिस कितनी तेज है, इसका अंदाजा उसके रिस्पांस टाइम से लगाया जाता है। इसका आधार है पीआरवी यानी पुलिस रिस्पांस व्हीकल। आपात कालीन नंबर डायल 112 से जुड़ी पीआरवी को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जाने के लिए कहा जाता है। मौके पर पहुंचने के समय को ही रिस्पांस टाइम कहा जाता है।

साल 2022 में रिस्पांस टाइम बहुत ही खराब रहा। 2023 में लगातार स्थिति सुधर रही है। एक साल पहले जहां रिस्पांस टाइम आठ मिनट 38 सेकेंड था। वहीं अब करीब एक मिनट तक घट चुका है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. मीनाक्षी कात्यायन के प्रयास से लगातार रिस्पांस टाइम में सुधार आने लगा। उन्होंने बताया कि नवंबर में यूपी 112 की रिस्पांस टाईम के जोन स्तर पर की गई रैंकिंग में भदोही पीआरवी को प्रथम स्थान और प्रदेश स्तर पर की रैंकिंग में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।

पिछले 21 महीने से पीआरवी के रिस्पांस टाइम की रैंकिंग में लगातार टॉप पर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रिस्पांस टाइम और भी बेहतर किया जाएगा।

कायाकल्प टीम नें जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मिशन कायाकल्प लखनऊ की टीम ने जिला चिकित्सालय में पहुंची टीम ने अस्पताल के कामकाज की बिंदुवार समीक्षा की। चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से उसमें सुधार लाने को कहा जिला चिकित्सालय में पहुंची मिशन कायाकल्प की टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, रजिस्टर,लेबर रुम और लैब में पहुंचकर बिंदुवार सुविधाओं की जानकारी ली और उसकी रिपोर्ट तैयार की।

टीम ने व्यवस्थाओं मरीजों तक उपचार पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही हर्बल गार्डन, नवग्रह वाटिका,एम‌एनसीयू वार्ड व साफ- सफाई व्यवस्था की प्रशंसा की। टीम ने अस्पताल में संसाधन व सुविधाओं के साथ उपचार सुविधा की गुणवत्ता परखी।

टीम में कौशांबी, कानपुर, चित्रकूट के चिकित्सक शामिल रहे। जिसमें डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ हसनैन सिद्दीकी, डॉ आरिफ बेग मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम‌एस डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ पीके सिंह, एचके त्रिपाठी, सौम्या मिश्रा, व अंबुज दूबे आदि उपस्थित रहे।

सर्दी में सांस लेना दूभर, हड्डियां भी दे रही तकलीफ,मौसम की मार से अस्पतालों में लगी कतार,जिला चिकित्सालय की ओपीडी में 912 मरीज पहुंचे

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ठंड में सांस के रोगियों की तकलीफ बढ़ गई है। हड्डी भी दर्द करने लगी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की कतार लगी रही। 912 बीमार ओपीडी में पहुंचे। इसमें लगभग 40 फीसदी मरीज सांस और हड्डी की तकलीफ लेकर पहुंचे थे। ठंड रंग दिखाने लगी है। चार - पांच दिनों से तापमान में गिरावट आ रही है। सुबह और शाम तो अच्छी ठंड पड़ रही है। मौसम का असर लोगों की सेहत पर देखा जा रहा है। खासकर सांस और हड्डी के मरीजों की तकलीफ ज्यादा ही बढ़ गई है।

रात और दिन के तापमान में 10 डिग्री से ज्यादा का अंतर रह रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे में जरा सी असावधानी घातक हो सकती है। जिला अस्पताल में मंगलवार को हर दिन की अपेक्षा जिला चिकित्सालय में अधिक भीड़भाड़ देखी गई। दोपहर 2 बजे तक 912 मरीजों की ओपीडी हुई। इसमें लगभग 40 फीसदी मरीज हड्डी और सांस की समस्या से जुड़े रहे। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने लोगों ठंड के मौसम सतर्क की सलाह दी है। इसके अलावा सर्दी-जुकाम , बुखार और डायरिया के मरीज भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

बढ़ जाती है हड्डियों की संवेदनशीलता

जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में तापमान गिरने से हड्डियों में संवेदनशीलता बढ़ जाती है। सर्दियों के दौरान दर्द रिसेस्टर्स अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। लंबे समय तक ठंडे तापमान के संपर्क में रहने से हड्डियों की ताकत प्रभावित होती है और जोड़ों में दर्द होता है। इसके अलावा शारीरिक मेहनत भी कम होता है। जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है बताया कि ऐसे समय में नियमित तेल मालिश संतुलित आहार और हड्डियों का व्यायाम करने के साथ ही रोजाना टहलने की आदत डालनी चाहिए। वहीं अगर धूम्रपान करते हैं तो इसे भी छोड़ दे।

चलती जाइलो में अचानक लगी आग मची अफरा तफरी, घंटो प्रयास के बाद बुझाया गया आग

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोइरौना थाना क्षेत्र के कोइरौना बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चलती जाइलो कर में आग लग गया। घटना को देख चालक तत्काल प्रभाव से गाड़ी रोक कर बाहर निकल गया और आग बुझाने में जुट गया। गाड़ी में आग लगा देख स्थानीय लोग भी भीड़ लगा लिए और आग बुझाने में जुड़ गए ।

 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के अथक प्रयास के बाद गाड़ी में लगे आग को बुझाया गया और लोगों ने राहत की सांस ली।बता दें कि कोइरौना थाना क्षेत्र के कोइरौना बाजार स्थित स्टेट बैंक के पास एक जाइलो कर में अचानक आग लग गई आग लगने की घटना को देख बाजार में अफरा तफरी माहौल बन गया था ।

 डीघ गांव के निवासी राय सिंह की जायलो गाड़ी यूपी 66-के-8889 किसी काम से भदोही जा रही थी कि अचानक सायं साढ़े पांच बजे गाड़ी के बोनट से धुआं और आग निकलने लगी। ड्राइवर घबरा कर गाड़ी रोक दिया तब तक स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आग की लपटें बढ़ने लगी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोइरौना पुलिस चौकी का एक सिपाही आग बुझाने में सफल रहा।

 गान घंटो बाद जब आग बुझाया गया तब जाकर बाजार वासियों ने राहत की सांस लिया।

छह दिसंबर को लेकर अलर्ट

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। छह दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है‌। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उनके आदेश के बाद खुफिया विभाग ने विरोध व प्रदर्शन करना वालों को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने जवानों को रात्रि गश्त तेज करने का आदेश दिया है। इससे चोरी की घटनाओं में कमी के साथ ही अराजक तत्वों में खौफ का असर रहेगा।

साथ ही होने वाले विरोध- प्रदर्शन पर पैनी नजर रखें। बिना मजिस्ट्रेट के अनुमति के अगर कोई धरना प्रदर्शन करता है तो मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराएं , ताकि समय रहते उन पर सख्त कार्रवाई कराई जा सके। हर्ष व काला दिन मनाने वालों पर उन्होंने खासतौर पर निगाह रखने की बात कही।

दीक्षांत समारोह: 26 मेधावियों को मिलेंगे पदक

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 11 दिसंबर को होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 26 मेधावियों को पदक मिलेंगे। इसमें दो छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेगा।

कॉलेज प्रशासन की तरफ से सूची को तैयार की जा चुकी है। राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने की खबर से छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से जारी रिजल्ट में महाविद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं ने टापटेन में अपना स्थान बनाया है। इससे महाविद्यालय की फैकल्टी में खुशी की लहर है।

संस्कृत की छात्रा ट्विंकल पाठक और चित्रकला विभाग की सरिता ने अपने-अपने विषयों में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे दोनों को राष्ट्रपति के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा। संस्कृत से दो अन्य छात्राएं मीनाक्षी एवं वास्तवी मिश्रा ने मेरिट सूची में चौथा और आठवां स्थान प्राप्त किया है। चित्रकला विभाग के टापटेन सूची में सृष्टि शुक्ला, ममता आर्य, रंजना, नैन्सी केसरवानी, सोनी जायसवाल, निधि शर्मा, शिवानी सिंह, अरशिया बानो एवं पुष्पा सरोज शामिल हैं।

दर्शनशास्त्र से मीरा विश्वकर्मा, सोनाली, नेहा, दर्शन यादव, मनोविज्ञान ,प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, गणित व भौतिकी से क्रमशः श्रेया गुप्ता, पूजा सिंह, ऐश्वर्या पांडेय, आंचल मौर्या, मीनू दूबे को सम्मानित किया जाएगा। रसायन विज्ञान से आयुषी मौर्य, शिवानी श्रीवास्तव और श्वेता मौर्य भी मेरिट सूची मे क्रमशः पांचवें, आठवें और दसवें स्थान पर हैं।

कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सूची फाइनल होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं संग प्राध्यापकों में खुशी है। प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है।

चोरी का आभूषण बेचने आई महिला पकड़ी गई

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। औराई के घोसिया नगर के एक आभूषण की दुकान पर गहने बेचने आई ठगी की आरोपी महिला को पकड़ लिया गया। लोगों ने पूछताछ के बाद उसे पुलिस को सौंपा गया।

पुलिस ने महिला से गिरोह की अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली। उम्मीद जताई कि जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मूलापुर गांव निवासी कंचन देवी तीन माह पूर्व उस समय ठगी की शिकार हो गईं जब परिवार को लोग बाहर गए थे। तीन महिलाएं आभूषण को चमकाने के बहाने उसका सोने का मांगटीका, मंगलसूत्र, पायल सहित अन्य आभूषण लेकर चंपत हो गई। कंचन गांव की महिलाओं के साथ घोसिया स्थित एक आभूषण के दुकान पर कुछ सामान लेने आई।

उसी दुकान पर ठगी करने वाली महिलाएं भी आभूषण बेचने के लिए आई थीं। उस दौरान कंचन ने महिलाओं को पहचान लिया। सुगबुगाहट होने पर दो महिलाएं भाग गईं लेकिन एक महिला को पकड़ कर अपने गांव मूलापुर ले आई।पूछताछ करने पर बताया कि वह गिरोह बनाकर महिलाओं को झांसा देकर ठग लेती हैं।

परिजनों की सूचना पर गांव पहुंची पीआरवी के जवानों ने महिला को थाने लेकर आई। कोतवाली प्रभारी मदन लाल ने बताया कि महिला से जानकारी ली जा रही है।

अस्पताल का हर्बल गार्डेन तैयार, आनंद उठा रहे तीमारदार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में आने पर अब आपको तरह-तरह के फूलों की खूशबू मिलेगी। जी हां यहां पर अस्पताल प्रशासन की तरफ से मरीजों और तीमारदारों के लिए हर्बल गार्डेन, नौ ग्रह वाटिका स्थापित की गई है।

31 प्रजातियों के पौधों से गार्डेन हरा-भरा हो गया है। जिसकी खुशबू से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों संग तीमारदारों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।बदलती जीवन शैली विभिन्न बीमारियों का सबसे बड़ा कारण बनती जा रही है। चिकित्सालय में हर रोज तकरीबन दो हजार व्यक्ति पहुंचते हैं।

भीड़भाड़ और शोर शराबे के बीच कहीं भी सकून वाला स्थान नहीं दिखता, लेकन अब अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था की है। परिसर में करीब सात माह पूर्व से बनने वाला हर्बल गार्डेन अब तैयार हो चुका है। पूरे परिसर में गमला रखा गया। जिसका मुख्य उ्देश्य है कि जिससे मरीजों को शुद्ध वातारण मिलेगा, विभिन्न प्रजातियों के पौधों से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

चिकित्सालय को पिछले साल 2022 में मिशन कायाकल्प में जनपद में पहला स्थान मिला था। यहा भले ही संसाधनों की कमी है, चिकित्सको का लेटलतीफ आना आदत सी है। लेकिन व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। रविवार को ओपीडी कक्ष से लेकर दवा काउंटर, लेबर रुम, सीएमएस ऑफिस, लैब,ब्लड बैंक, इमरजेंसी सहित विभिन्न स्थानों पर गमला फूल रखा गया है। शाम के वक्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी गार्डेन में जाकर सकुन भरा पल गुजारते हैं। दोपहर में गार्डेन मरीजों के लिए भी खोला जाता है। हर्बल गार्डेन मानसिक मरीजों के लिए बहुत ही कारगर होगा। अस्पताल प्रशासन की माने तो गार्डेन में अभी घास बिछाई जाएगी, विभिन्न प्रकार की लाइटिंग लगाई लगाई जाएगी।

हर्बल गार्डेन में लगाए गए 31 प्रजातियो के पौधे

जिला अस्पताल के हर्बल गार्डेन में आंवला, सफेद गुड़हल, अजवायन, नींबू, कंचवार, मनी प्लांट, अमरुद लाल, तुलसी, बासमीत, आम, मनोकामिनी, बेल, नीम, भांग, पपीता, हर श्रृंगार, अमरुद सफेद, ग्रीन टी, घृत कामिनी, लौंग, लाल कनेर, क्रोटन, तेज पत्ता, केला, मेंहदी, करीपत्ता, बड़ी इलायची, पीला कनेर, लाल गुडहल, गुलाब, रुद्राक्ष, अशोक, पाषाण भेद, बालम खीरा आदि पौधे लगाए है। इन पौधों की हर दिन सिंचाई देख रेख करने की जिम्मेदारी गार्डेन केयर टेकर प्रदीप यादव की है।

अस्पताल में नौ ग्रह वाटिका, हर्बल गार्डन बनाया गया है। गार्डन में हर व्यक्ति, स्वास्थ्यकर्मी, मरीज बैठ कर समय बीता सकते हैं। अभी कुछ कार्य बाकी है, जिसे एक महीने में पूर्ण कर लिया जाएगा।- डॉ. राजेंद्र कुमार, सीएमएस

तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर ज्ञानपुर नगर में भाजपाइयों ने फोड़ा पटाखा, खिलाई मिठाई, खुशी का किया इजहार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में प्रचंड जीत पर आज जिले के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञानपुर तिराहे पर एक दूजे को मिठाई खिलाकर एवं ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ खुशी का इजहार किया।

भाजपाइयों का हुजूम और उत्साह नगर में देखते ही बन रहा था।बता दें की मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान के विधानसभा की चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई है । भाजपा के इस प्रचंड जीत पर जहां पूरे प्रदेश में भाजपाइयों के लिए खुशी का माहौल रहा। तो वही जिले में भी भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि जगह-जगह खुशी का इजहार करते हुए दिखाई पड़े ।

इसी क्रम में ज्ञानपुर दुर्गागंज तिराहे पर जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा के नेतृत्व में जुटे सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को मिठाई खिलाया ,तो वही जबरदस्त आतिशबाजी व ढोल नगाड़े की धुन पर झूमते हुए जय श्री राम ,वंदे मातरम के जयकारे से पूरा नगर गूंज मान रहा । भाजपाइयों का खुशी व उत्साह देखते ही बन रहा था।

देश की जनता का आस्था नरेंद्र मोदी व भाजपा में है भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव में प्रचंड जीत के बाद जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि देश की जनता का आस्था भारतीय जनता पार्टी व नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों में है।

एक बार फिर देश की जनता ने विपक्षियों को करारा जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी को अपना जोरदार समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में भी देश की जनता अपना विश्वास भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ेगी और एक बार फिर प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भी सरकार बनेगी । उन्होंने तीनों प्रदेश के जनता को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

चोरों ने राइस - मिल की दुकान से उठा ले गए समरसेबल,पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर है राइस मिल

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के कसीदहा चौकी से महज कुछ दूरी पर राइस मिल की दुकान में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने समरसेबल पंप उखाड़ कर उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होते ही पीड़ित ने चोरी की सूचना देते हुए चौकी में तहरीर देखकर माल बरामदी व चोरों की गिरफ्तारी की मांग की।

बता दे की कसीदहा चौकी क्षेत्र के चक सुंदर स्थित महेश जायसवाल के राइस मिल की दुकान में लगे समरसेबल पंप को बीती रात चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए समरसेबल पंप खोलकर उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह होते ही पीड़ित महेश जायसवाल ने चोरी की सूचना पुलिस को देने के साथ ही चौकी में चोरी की तहरीर दिया। पीड़ित ने पुलिस से मांग किया कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा और चोरी गए सामान बरामद किया जाए। 

जिससे क्षेत्र में दोबारा ऐसी घटना ना हो सके। पीड़ित ने बताया कि प्रतिदिन की भाति दुकान बंद करके हम सब घर चले गए थे। रात में चोरों ने कोहरे का फायदा उठाकर समरसेबल पंप खोलकर उठा ले गए । जबकि दुकान से कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी है इसके बावजूद भी चोरी होना लोगों को पच नहीं रहा है।

पुलिस चौकी के बगल में चोरी होना बना चर्चा का विषय

कसीदहा चौकी के कुछ दूरी पर चकसुंदर स्थित राइस मिल की दुकान से चोरों ने समरसेबल पंप खोलकर उठा ले गए। घटना की जानकारी जब लोगों को पता हुई तो लोगों में चर्चा रहा की हौसला बुलंद चोर अगर पुलिस चौकी होने के बावजूद भी चोरी कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं चोर पुलिस को चुनौती देने के साथ ही बेखौफ अंदाज लोगों में चोरी का पैदा कर रहे हैं । 

अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है कि चोरों को कैसे गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में चोरी रोका जा सके बता दे कि जनपद में चार दिनों से लगातार कोहरा पड़ रहा है जिसका अब चोर फायदा उठाकर चोरी करने में लग गए हैं । ऐसे में अब पुलिस गस्त के लिए कड़ी चुनौती बन गई है।