दीक्षांत समारोह: 26 मेधावियों को मिलेंगे पदक
भदोही। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 11 दिसंबर को होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 26 मेधावियों को पदक मिलेंगे। इसमें दो छात्राओं को स्वर्ण पदक मिलेगा।
कॉलेज प्रशासन की तरफ से सूची को तैयार की जा चुकी है। राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने की खबर से छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से जारी रिजल्ट में महाविद्यालय के 26 छात्र-छात्राओं ने टापटेन में अपना स्थान बनाया है। इससे महाविद्यालय की फैकल्टी में खुशी की लहर है।
संस्कृत की छात्रा ट्विंकल पाठक और चित्रकला विभाग की सरिता ने अपने-अपने विषयों में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे दोनों को राष्ट्रपति के हाथों स्वर्ण पदक मिलेगा। संस्कृत से दो अन्य छात्राएं मीनाक्षी एवं वास्तवी मिश्रा ने मेरिट सूची में चौथा और आठवां स्थान प्राप्त किया है। चित्रकला विभाग के टापटेन सूची में सृष्टि शुक्ला, ममता आर्य, रंजना, नैन्सी केसरवानी, सोनी जायसवाल, निधि शर्मा, शिवानी सिंह, अरशिया बानो एवं पुष्पा सरोज शामिल हैं।
दर्शनशास्त्र से मीरा विश्वकर्मा, सोनाली, नेहा, दर्शन यादव, मनोविज्ञान ,प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, गणित व भौतिकी से क्रमशः श्रेया गुप्ता, पूजा सिंह, ऐश्वर्या पांडेय, आंचल मौर्या, मीनू दूबे को सम्मानित किया जाएगा। रसायन विज्ञान से आयुषी मौर्य, शिवानी श्रीवास्तव और श्वेता मौर्य भी मेरिट सूची मे क्रमशः पांचवें, आठवें और दसवें स्थान पर हैं।
कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि सूची फाइनल होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं संग प्राध्यापकों में खुशी है। प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है।
Dec 04 2023, 18:03