16.50 लाख से गरीबों की ठंड होगी दूर, 3400 कंबल होगा वितरित
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निराश्रित, असहाय एवं गरीबों को ठंड से बचाने की कवायद में प्रशासन जुट गया है। कंबल और अलाव के लिए शासन ने जिले की तीनों तहसीलों के लिए 16 लाख 50 हजार आवंटित कर दिया। अलाव जलाने के लिए तीनों तहसीलों को 50-50 हजार रूपये जारी किया गया, जबकि कंबल की खरीद कर एक सप्ताह में वितरित किया जाएगा।
ठंड बढ़ने लगी है। इसकी वजह से किसी गरीब और असहाय व्यक्ति की मौत न हो इसके मद्देनजर शासन स्तर से आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया है। गरीबों को कंबल देने और प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के लिए साढ़े 16.50 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई है। पांच-पांच लाख रुपये का कंबल तीनों तहसीलों क्षेत्र में रहने वाले गरीबों और असहाय को कंबल दिया जाएगा। अपर जिला अधिकारी कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि कंबल खरीदने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एक सप्ताह के अंदर कंबल खरीद कर वितरण शुरू किया जाएगा।
करीब एक हजार कंबल खादी ग्रामोद्योग विभाग और 2400 कंबल एक निजी संस्था से लिया जाएगा। तीनों एसडीएम और राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह गरीब, असहाय, विधवा व दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित कर लें। जिससे वितरण में दिक्कत न हो सके। ठंड बढ़ने पर सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाया जाएगा। इसके लिए 50-50 हजार तहसीलों में भेजा जा चुका है।
Dec 03 2023, 13:19